City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2462 | 176 | 2638 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
क्रिकेट के खेल में, स्टंप्ड(Stumped), बल्लेबाज को आउट(Out) करने की एक विधि है, जिसमें विकेट कीपर(Wicket-keeper) स्ट्राइकर(Striker) अर्थात बल्लेबाज की गेंद को स्टंप(Stump) पर लगाकर, उसकी विकेट(Wicket) ले लेता है,जब स्ट्राइकर अपनी सीमा से बाहर होता है।यह क्रिकेट के नियमों के,‘नियम 39’ द्वारा शासित है। यहां, हमें यह ध्यान में रखना चाहिए, कि, कोई बल्लेबाज तभी स्टंप्ड आउट होता है, जब वह क्रीज लाइन(Crease line) अर्थात उसकी सीमा से बाहर होता है। अर्थात, जब बल्लेबाज के शरीर, उपकरण या बल्ले का कोई भी हिस्सा,क्रीज़ के पीछे वाली ज़मीन को नहीं छू रहा होता है।
स्टंपिंग रन आउट(Run out) का भी एक विशेष मामला है।लेकिन,स्टंपिंग केवल विकेट कीपर द्वारा, किसी अन्य क्षेत्ररक्षक के हस्तक्षेप के बिना ही की जा सकती है। इसमें भी शर्त है कि, तब स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास नहीं कर रहा हो और गेंद नो-बॉल(No-ball) नहीं होनी चाहिए।
कैच(Caught), बोल्ड(Bowled), लेग बिफोर विकेट(Leg before wicket) और रन आउट के बाद स्टंपिंग, किसी खिलाडी के आउट होने का पांचवां सबसे आम रूप है। हालांकि, इसे खेल के छोटे प्रारूपों जैसे टी-ट्वेंटी20 क्रिकेट(T-Twenty20) में अधिक देखा जाता है।
आज के दिन, पूर्ण विश्व आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया(Australia) एवं हमारे देश कीके भारतीय क्रिकेट टीमसंघ को विश्व कप को जीतने हेतु, खेलते हुए देखेगा। आइए, हम इस खेल के बेहतरीन स्टंप्ड आउट पलों को इन कुछ बेहतरीन वीडियो के माध्यम से देखते हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/5745w85s
https://tinyurl.com/yr9aev6p
https://tinyurl.com/5d45h98h
https://tinyurl.com/2x7s2298
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.