City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2732 | 212 | 2944 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
सर्दियाँ लगभग आ ही चुकी हैं, अब आप भी नीचे दिए गए गानों के माध्यम से अपने मूड को सर्दियों के अनुसार ढालने के लिए तैयार हो जाइये! इनमें से पहला गाना है "ए विंटर्स टेल (A Winter's Tale)" जिसे 1970 में लंदन में गठित एक ब्रिटिश रॉक बैंड (British Rock Band), क्वीन (Queen) द्वारा गाया गया था! इस गाने को फ्रेडी मर्करी (Freddie Mercury) ने लिखा था और इसे "मेड इन हेवन (Made In Heaven)" नामक एल्बम में रिलीज़ किया गया था। हालांकि यह गाना फ्रेडी मर्करी के निधन के चार साल बाद 1995 में रिलीज़ हुआ था। साथ ही इसके स्वर और कीबोर्ड नोट्स (Keyboard) को खुद मर्करी ने ही बनाए और प्रस्तुत किए थे। ऊपर दिए गए वीडियो में आप इस गाने का प्रदर्शन देख सकते हैं!
ऊपर दिए गए विडियो में आप "ए हेज़ी शेड ऑफ विंटर (A Hazy Shade Of Winter)" नामक एकल गीत को सुन सकते हैं, जिसे पॉल साइमन एंड गारफंकेल (Simon And Garfunkel) ने शुरुआत में 22 अक्टूबर, 1966 को जारी किया। इसे बाद में उनके एल्बम, बुकेंड्स (Bookends) (1968) में शामिल किया गया। यह गाना बिलबोर्ड हॉट 100 (Billboard Hot 100) पर 13वें नंबर पर पहुंच गया। "ए हेज़ी शेड ऑफ़ विंटर (A Hazy Shade Of Winter)" एक सरल छंद-संरचना वाला एक गीत है। यह एकल गीत एक निराश कवि की कहानी है जो जीवन में अपनी उपलब्धियों के बारे में अनिश्चित है।
ऊपर दिए गए विडियो में आप रोलिंग स्टोन्स (Rolling Stones) बैंड के गाने "विंटर (Winter)" को सुन सकते हैं, जिसे उनके 1973 एल्बम "गोट्स हेड सूप (Goats Head Soup)" में रिलीज किया गया था। इसे उस समय बैंड के प्रमुख गिटारवादक मिक जैगर और मिक टेलर (Mick Jagger And Mick Taylor) ने लिखा था। यह एल्बम के लिए रिकॉर्ड किया गया पहला ट्रैक था। यह शानदार शीतकालीन गीत रोलिंग स्टोन्स ने जमैका (Jamica) की धूप में लिखा। यह गीत सीज़न की सुंदरता को दर्शाता है और साथ ही इसकी नकारात्मकताओं पर भी शोक व्यक्त करता है। चलिए सर्दियों की सुरुआत में इन तीनों शीतकालीन गीतों का लुफ्त उठाते हैं!
संदर्भ:
Https://Tinyurl.Com/Bp6dnvtj
Https://Tinyurl.Com/596w6vnf
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.