Post Viewership from Post Date to 01-Jan-1970
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1707 502 2209

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

जौनपुर के उदाहरण से समझिए कि आपके क्षेत्र में फ़िल्मों की शूटिंग होना कितना फ़ायदेमंद हो सकता है!

जौनपुर

 04-05-2023 10:55 AM
द्रिश्य 2- अभिनय कला

क्या आप यकीन करेंगे कि हमारे भारत में हर साल औसतन 1,500 से 2,000 नई फ़िल्में बनती हैं! इससे भी अधिक हैरानी की बात यह है कि, साल 2021 में भारतीय फिल्म उद्योग ने 20 बिलियन भारतीय रुपये की भारी भरकम कमाई की थी। अच्छी बात यह है कि भारत में फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ने का फायदा हमारे जौनपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले, कई होनहार कलाकारों को भी मिलता है! चलिए जानते हैं कैसे? दरअसल किसी भी क्षेत्र में फ़िल्मों की शूटिंग (Film Shooting) होने का सबसे बड़ा फ़ायदा वहां के स्थानीय निवासियों को मिलता है, क्यों कि इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिलता है, बल्कि उन जगहों पर रहने वाले लोगों को भी रोज़गार के नये मौक़े और जगह को लोकप्रियता मिलती है। अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड (Bollywood) ने भारत के कुछ सबसे खूबसूरत और दर्शनीय स्थलों की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो उन फ़िल्मों की शूटिंग से पहले पूरी तरह से अज्ञात थे। नीचे हमारे देश में फ़िल्मों की शूटिंग करने के संदर्भ में कुछ सबसे पसंदीदा जगहों की सूची दी गई है: १. आमेर का किला (प्रमुख फिल्म: बाजीराव मस्तानी)
राजस्थान के जयपुर में स्थित, आमेर का किला, एक विश्व विरासत स्थल है, जिसे लोकप्रिय फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ सहित अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है। आमेर किले में फ़िल्माई गई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में वीर, जोधा अकबर और बोल बच्चन आदि शामिल हैं।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: हवा महल, सिटी पैलेस (City Palace), जंतर मंतर, जल महल, नाहरगढ़ किला।
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मार्च २.पणजी (दृश्यम):
गोवा हमेशा से ही बॉलीवुड की फ़िल्मों की शूटिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान रहा है, अजय देवगन अभिनीत हिट फिल्म (Hit Movie), दृश्यम की शूटिंग भी पणजी में ही हुई थी। गोवा में फिल्माई गई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में धूम, फाइंडिंग फैनी (Finding Fanny), गो गोवा गॉन (Go Goa Gone) और डियर जिंदगी (Dear Zindagi) शामिल हैं।
आस-पास के लोकप्रिय आकर्षण: मीरामार बीच (Miramar Beach), गोवा राज्य संग्रहालय, कैसीनो प्राइड (Casino Pride), रीस मैगोस किला (Reis Magos Fort)।
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: नवंबर से मार्च ३.उदयपुर सिटी पैलेस (Udaipur City Palace) (गोलियों की रासलीला राम-लीला)
उदयपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इसे बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी फिल्माया गया है। सिटी पैलेस, उदयपुर में सबसे प्रसिद्ध बॉलीवुड शूटिंग स्थलों में से एक है, जहाँ फिल्म “गोलियों की रासलीला राम-लीला” के दृश्यों की शूटिंग की गई थी। इस महल को 1983 की जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्म ऑक्टोपसी (Octopussy) में भी चित्रित किया गया था। फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास (Oberoi Udaivilas) में हुई थी।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: पिछोला झील, जगदीश मंदिर, मोती मगरी, दूध तलाई झील।
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मार्च ४. अथिराप्पिल्ली झरना (Athirappilly Waterfalls) (बाहुबली)
केरल में अथिराप्पिल्ली जलप्रपात वही स्थान है, जहां सुपरहिट फिल्म बाहुबली की शूटिंग की गई थी। इस झरने के द्रश्य फिल्म गुरु में भी चित्रित किए गए हैं।
आस-पास के लोकप्रिय आकर्षण: कौथुका पार्क (Kauthuka Park), छिमौनी वन्यजीव अभयारण्य (Chimmony Wildlife Sanctuary), चारपा जलप्रपात।
घूमने का सबसे अच्छा समय: साल भर ५.पैंगोंग त्सो झील “Pangong Tso Lake” (3 इडियट्स (3 Idiots)
लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील को बेहद लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स में दिखाया गया था। यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बेहद साफ़ पानी के लिए जानी जाती है।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: त्सो मोरीरी (Tso Moriri), हेमिस नेशनल पार्क (Hemis National Park,), थिकसे मठ (Thiksey Monastery)।
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: मई से सितंबर ६. पहलगाम (हाईवे)
आलिया भट्ट अभिनीत बॉलीवुड फिल्म हाईवे (Highway) की शूटिंग जम्मू और कश्मीर के पहलगाम, में ही हुई थी। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: अरु घाटी, बेताब घाटी, लिद्दर नदी, शीश महल ७.मुंबई (स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire)
सपनों के शहर मुंबई का बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में शुरुआत से ही एक खास स्थान रहा है। ऑस्कर (OSCAR) विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को इसी शहर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था और यहां के झुग्गीवासियों के जीवन को दिखाया गया था। झुग्गी के दृश्य मुंबई के धारावी इलाके में फिल्माए गए थे। इसके अलावा, दिल चाहता है, वेक अप सिड (Wake Up Sid) और रॉक ऑन (Rock On) जैसी कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी मुंबई में हुई थी।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India), मरीन ड्राइव (Marine Drive), एलिफेंटा गुफाएं (Elephanta Caves), हाजी अली दरगाह
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से फरवरी ८.हैवलॉक द्वीप “Havelock Island” (कहो ना प्यार है)
हैवलॉक द्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित एक सुरम्य द्वीप है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इसे कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है, उनमें से एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म (Blockbuster Hit Movie) “कहो ना प्यार है” भी शामिल है। इसके अलावा सनम रे, मलंग और बरेली की बर्फी जैसी कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी यहीं पर हुई थी।
आसपास के लोकप्रिय आकर्षण: एलिफेंट बीच (Elephant Beach), नील द्वीप, रॉस द्वीप (Ross Island), सेलुलर जेल (Cellular Jail)
यात्रा करने का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मई
नीचे कुछ अन्य लोकप्रिय शूटिंग स्थलों की सूची दी गई हैं, जहाँ आप जा सकते हैं और मौका लगने पर शूटिंग देखने का आनंद ले सकते हैं: १. दिल्ली (कुतुब मीनार, पुराना किला और लाल किला): दिल्ली के इन प्रसिद्ध पुराने स्मारकों को फना, रंग दे बसंती और रांझणा जैसी फिल्मों में दिखाया गया है। २. कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता को द नेमसेक (The Namesake) और पीकू सहित अनगिनत फिल्मों में दिखाया गया है। ३.मरीन ड्राइव, मुंबई: मुंबई में यह प्रतिष्ठित स्थान अपनी शांत सुंदरता के लिए जाना जाता है और इसे कई फिल्मों में दिखाया गया है। इन सभी के अलावा हमारे जौनपुर के निकट और गंगा नदी के तट पर बसा, वाराणसी शहर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। अपने खूबसूरत घाटों और जीवंत सड़कों के लिए जाना जाने वाला यह शहर बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का भी पसंदीदा शहर रहा है।
नीचे वाराणसी में फिल्माई गई शीर्ष फिल्मों की सूची दी गई है, चलिए देखते हैं कि आपने इनमें से कौन-कौन सी देखी हैं?
१. मसान: वाराणसी के घाटों पर शूट की गई यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा (Romantic Drama) है, जिसमें दो युवाओं के संघर्ष को दर्शाया गया है, जो अपने जीवन की बाधाओं से जूझ रहे हैं।
२. मुक्ति भवन: बनारस पर आधारित यह एक कॉमेडी-ड्रामा (Comedy-Drama), फिल्म है जो, एक बुजुर्ग व्यक्ति की यात्रा दिखाती है, जो काशी के डेथ होटलों (Death Hotels) में से एक में ठहरता है।
३. मोहल्ला अस्सी: यह फिल्म काशी के अस्सी इलाके में रहने वाले एक पुजारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म वाराणसी शहर के विविधताओं को दर्शाती है।
४.रांझणा: सोनम कपूर अभिज्ञत यह फिल्म ठेठ बनारसी प्रेम से भरपूर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह एक मध्यवर्गीय बनारसी लड़के की प्रेम कहानी है जिसे एक अमीर मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है।
५. द लास्ट कलर (The Last Color): यह फिल्म वाराणसी के आश्रम में रहने वाली एक भारतीय विधवा की कहानी बताती है। फिल्म वाराणसी में रहने वाली विधवाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और उनकी दुर्दशा पर प्रकाश डालती है।
६. बनारस: यह फिल्म एक अमीर परिवार की लड़की की कहानी पर आधारित है, जिसे एक निचली जाति के लड़के से प्यार हो जाता है। यह आध्यात्मिक संदर्भ में वाराणसी की सुंदरता को दर्शाती है।
७.लागा चुनरी में दाग: वाराणसी की तीन बहनों की कहानी पर आधारित इस फिल्म में एक महिला के जीवन के उतार-चढ़ाव और उससे निपटने के सफर को दिखाया गया है।
८. इस्सक!: यह एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी दो प्रभावशाली रेत माफिया के परिवारों और उनकी प्रतिद्वंद्विता के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कई दृश्य हैं जहां आप शेक्सपियर (Shakespeare's) के लोकप्रिय नाटक रोमियो और जूलियट (Romeo And Juliet) से समानताएं देख सकते हैं।
९.गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur): यह फिल्म धनबाद में एक कोयला माफिया की कहानी और वाराणसी शहर से उनके संबंध को दर्शाती है।
इनके अलावा वाराणसी में फिल्माई गई अन्य फिल्मों की त्वरित सूची निम्नवत दी गई है:
•अज्ञातवासी
•बनारस
•बनारस (एक मलयालम फिल्म)
•बस इतना सा ख्वाब है
•भैयाजी सुपरहिट
•ब्रह्मोत्सवम
•बंटी और बबली
•धर्म
•ड्रीम गर्ल (Dream Girl)
•वाराणसी का पर्व
•हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend)
•गंगा: स्वर्ग की नदी
•घटक
•जिप्सी
•बनारस की बंदूकें
•जया गंगा
•जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLb 2)
•इंद्र
•जंक्शन वाराणसी (Junction Varanasi)
•मणिकर्णिका: झांसी की रानी
•मुक्काबाज़
•मुल्क
•मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस (Mumbai Varanasi Express)
•राम तेरी गंगा मैली
•पीकू
•सुपर 30 (Super 30)
•द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन (The Curious Case Of Benjamin Button)
•द लास्ट कलर (The Last Color)
•2006 वाराणसी - द अनटोल्ड (2006 Varanasi - The Untold)
•पानी
•यमला पगला दीवाना
•ओटीटी मंचों पर आई हुई फ़िल्में:
•असुर
•बहुत हुआ सम्मान
•बिच्छू का खेल
•हेलमेट (Helmet)
•मिर्जापुर
•माधुरी टॉकीज (Madhuri Talkies)
•रक्तांचल
•ए सुटेबल बॉय (A Suitable Boy)
•वर्जिन भास्कर (Virgin Bhaskar)
क्या आप जानते हैं कि नब्बे के दशक में हिंदी सिनेमा की सफलतम फिल्मो में से एक “नदिया के पार” फिल्म की शूटिंग हमारे जौनपुर में ही हुई थी। जौनपुर की फिजाओं में आज भी इस फिल्म के मुख्य किरदारों चंदन और गुंजा की कहानी घुली हुई है। नदिया के पार की अधिकांश शूटिंग जौनपुर के विजयीपुर नामक गांव में हुई है। गांव के 60 वर्षीय चंद्रभान पाठक के अनुसार केशव प्रसाद मिश्रण के हिंदी उपन्यास कोहबर पर जब राजर्षि उत्पादन ने फिल्म बनाने का फैसला लिया तो वह ऐसे स्थान की तलाश कर रहे थे, जिसमें गांव की संस्कृति झलकती हो। सई-गोमती के संगम पर बसे इस गांव की पहली झलक में ही निर्देशक गोविंद मुनिस मोहित हो गए। इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी। हालांकि पिछले 40 वर्षों में गाँव की सूरत काफी बदल गई है, लेकिन चंदन और गुंजा के प्रेम की यह सुगंध आज भी यहां की फिजाओं में महसूस की जा सकती है।

संदर्भ
https://bit.ly/3nn0Bk2
https://bit.ly/3p2mrKe
https://bit.ly/42f7ToQ
https://bit.ly/3Hyevqr
https://bit.ly/41Zl7pV

चित्र संदर्भ
1. एक फिल्म की शूटिंग के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (Picryl)
2. बॉलीवुड को दर्शाता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
3. आमेर किले को संदर्भित करता एक चित्रण ( wikimedia)
4. पणजी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. उदयपुर सिटी पैलेस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. अथिराप्पिल्ली झरने को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. पैंगोंग त्सो झील को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. पहलगाम को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
9. मुंबई को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
१०. हैवलॉक द्वीप को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
11. कुतुब मीनार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
12. कोलकाता को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
13. मरीन ड्राइव को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • पूर्वांचल का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करती है, जौनपुर में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:22 AM


  • जानिए, भारत में मोती पालन उद्योग और इससे जुड़े व्यावसायिक अवसरों के बारे में
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:24 AM


  • ज्ञान, साहस, न्याय और संयम जैसे गुणों पर ज़ोर देता है ग्रीक दर्शन - ‘स्टोइसिज़्म’
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:28 AM


  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id