उच्च तनाव वाली तारो के पास रहने से विकिरण का खतरा

जौनपुर

 26-04-2019 07:00 AM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

बड़ी मात्रा में विद्युत चुम्बकीय विकिरण मानव शरीर सहित जैविक प्रणालियों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। यह चिंता का एक विषय है क्यूंकि आबादी का काफी बड़ा हिस्सा जो उच्च-वोल्टेज, या फिर कहे तो बिजली लाइनों के करीब रहता है, जिसे उच्च-तनाव तारों के रूप में भी जाना जाता है। बहुत से लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं उनके द्वारा ये दावा किया जाता है कि उच्च-तनाव वाले तारों के पास रहने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन वास्तविक कहानी अभी तक ज्ञात नहीं है। यह तय करना कि ये तार कितने "सुरक्षित" हैं इस विवाद के बावजूद, विद्युत लाइनों से निकलने वाले विद्युत चुम्बकीय विकिरण के प्रभाव न्यूरोसाइंटिस्ट(neuroscientist) के लिए विशेष रूप से रुचि रखते हैं, क्योंकि मस्तिष्क स्वयं केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के बाहर न्यूरॉन्स (Neurons) और लक्ष्य ऊतकों के बीच विद्युत संकेत के रूप में संचालित होता है।

किसान कार्यकर्ता पी. चंदल रेड्डी के अनुसार ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां श्रमिक विकिरण के कारण प्रवेश करने से मना कर देते है।किसान अधिकार समूहों का कहना है कि यह एक अखिल भारतीय चुनौती है जो आजीविका के अभाव का कारण है। उनकी गणना के अनुसार प्रत्येक टॉवर लाइन क्षमता पर 300 वर्गमीटर से 750वर्गमीटर तक का क्षेत्र घेरता है, जिससे आसपास के क्षेत्र में रेडिएशन (Radiation) से भूमि के मूल्य में कमी आती है क्योंकि इसका उपयोग घर, भवन, गोदाम, कारखानों के निर्माण या वृक्षारोपण या फसलों को बढ़ाने और बोरवेल खोदने के लिए भी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा खेतो में काम कर रहे लोगो की जान को भी खतरा बना रहता है जिसमे एक दुर्घटना जौनपुर की है जहा पहले से गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आके एक महिला की मौत हो गयी।

यदि आप उच्च-तनाव वाली बिजली लाइनों के पास रहते हैं, तो वर्तमान शोध के अनुसार आपके शरीर तथा स्वास्थ्य पर कोई गहरा प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन निर्माण वैश्विक अर्थों में यह सुरक्षित नहीं है , क्योंकि सीधे संपर्क से झटके लगने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, किसी भी वस्तु के साथ एक बिजली लाइन के नीचे से गुजरने की कोशिश न करें, जिसमें एक वाहन भी शामिल है, जो इन तारों के करीब आ सकता है। ओरेगन में बोनेविले पावर एडमिनिस्ट्रेशन(Bonneville Power Administration in Oregon) के अनुसार, एक सामान्य नियम के रूप में, जब आप एक लाइन के नीचे होते हैं, तो आपको अपने आप को या किसी भी वस्तु को बिजली लाइनों के पास जमीन से 14 फीट से अधिक ऊपर नहीं रखना चाहिए। घर का चयन करते समय यह सलाह दी जाती है कि उन क्षेत्रों से बचे जो बिजली की आपूर्ति लाइनों के बहुत करीब हैं, जैसे कि प्लॉट के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज(high-voltage) लाइनें या प्लॉट की सीमाओं से गुजरने वाली लाइनें। लेकिन अगर फिर भी आपके पास कोई विकल्प नहीं है और आपको अपने घर का निर्माण करना है, तो ऐसी स्थितियों में आपको भारतीय विद्युत नियमों द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों पर विचार करना चाहिए जो समय-समय पर संशोधित किए जाते हैं।

वर्तमान भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार, किसी भी संरचना का निर्माण पास की विद्युत आपूर्ति लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए किया जाना चाहिए। यदि संरचना में वरांडा , बालकनी आदि जैसे विस्तारित हिस्से हैं, तो सुरक्षित दूरी को इससे माप लेना चाहिए । सुरक्षित दूरी को बनाए रखने के लिए विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है।


संदर्भ:
1.https://bit.ly/2UtIjcr
2.https://www.dreamhomeguide.in/maintain-safe-distance-from-electric-supply-lines/
3.https://bit.ly/2VVoA75
4.https://sciencing.com/safe-high-tension-electrical-wires-7639708.html



RECENT POST

  • पूर्वांचल का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करती है, जौनपुर में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:22 AM


  • जानिए, भारत में मोती पालन उद्योग और इससे जुड़े व्यावसायिक अवसरों के बारे में
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:24 AM


  • ज्ञान, साहस, न्याय और संयम जैसे गुणों पर ज़ोर देता है ग्रीक दर्शन - ‘स्टोइसिज़्म’
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:28 AM


  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id