2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (Summer Olympics) की शुरूआत 26 जुलाई से हो चुकी है, जो कि 11 अगस्त 2024 तक फ़्रांस (France) में आयोजित हो रहा है। ओलंपिक खेल कार्यक्रम का मुख्य मेज़बान शहर पेरिस (Paris) है, तथा फ़्रांस में ताहिती (Tahiti) में एक उप-स्थल सहित 16 बड़े अन्य शहरों में विभिन्न ओलंपिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को शानदार बनाने के लिए तैयारियां ज़ोरों से की गईं । लेकिन इस बार, परंपरा से हटकर उद्घाटन समारोह स्टेडियम की बजाय पेरिस में सीन नदी (Seine River) के किनारे आयोजित किया गया। करीब दस हजार एथलीट नावों पर सवार होकर ट्रोकाडेरो प्लाजा (Trocadero Plaza) पहुंचे, जहां उद्घाटन समारोह हुआ। इस बार एक और नई बात यह थी कि कई जगहों पर दर्शकों ने मुफ्त में उद्घाटन समारोह देखा। पेरिस में 117 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय दल में 16 खेलों के, 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट शामिल हैं। दल में 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं। एथलेटिक्स में, भारत के सबसे ज़्यादा (29) एथलीट हैं, जबकि शूटिंग में 21 और हॉकी में 19 एथलीट हैं। पिछ्ली बार 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) के उद्घाटन समारोह का समापन आतिशबाज़ी के साथ हुआ, जिसमें दुनिया भर के एथलीट अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए लगभग खाली राष्ट्रीय स्टेडियम में परेड करते हुए नज़र आए। उद्घाटन समारोह, जो आमतौर पर मशहूर हस्तियों से भरा होता है | कोविड-19 महामारी के कारण, ये समारोह, हमेशा की तरह चकाचौंध नहीं थी, तथा इसमें 1,000 से भी कम लोग शामिल हुए थे। ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस लगभग तैयार है, लेकिन क्या आप भी तैयार हैं? इस गर्मी में फ़्रांस की राजधानी में किसको प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने के लिए आप उत्साहित हैं?
तो आइए, कुछ ऐसे चलचित्रों को देखें, जो विश्व स्तर पर लोकप्रिय इस आयोजन के लिए फ़्रांस की तैयारी को प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा, हम 2020 टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) के उद्घाटन समारोह के अंत में हुई आतिशबाज़ी के प्रदर्शन को देखेंगे।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/3kkeucp5
http://tiny.cc/cewazz
http://tiny.cc/eewazz
http://tiny.cc/eewazz
http://tiny.cc/gewazz