City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1940 | 150 | 2090 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
19वीं सदी के आखिर में पहली बार घोड़े रहित गाड़ियाँ, सड़कों पर उतरीं | तब से लेकर अब तक, ऑटोमोबाइल ने काफ़ी तरक्की की है। उस समय सुरक्षा को बहुत कम महत्व दिया जाता था। लेकिन, आज कारें आधुनिक जीवन का अभिन्न अंग हैं और परिवहन और गतिशीलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए कारों से सम्बंधित सुरक्षा सर्वोपरि है। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में पहली कार के बंद होने के बाद से 130 वर्षों में कारों में काफ़ी बदलाव आया है। साधारण हैंड-क्रैंक (Hand-cranks) से लेकर कम्प्यूटरीकृत कंसोल (Computerized consoles) तक ऑटोमोबाइल का विकास अपने आप में बहुत व्यापक और रोमाचंक क्षेत्र है। बड़े पैमाने पर कार उत्पादन के साथ-साथ कारों में नई सुविधाएँ भी विकसित की गईं। सबसे पहले आए कुछ बदलावों में स्पीडोमीटर (Speedometers), सीटबेल्ट (Seatbelts), विंडशील्ड (Windshields) और रेयरव्यू मिरर (Rearview mirrors) शामिल थे। ब्यूक (Buick) ने 1939 में पहला टर्न सिग्नल्स (Turn signals) विकसित किया, जो कि जल्द ही ड्राइवरों के लिए अपनी गति को सुरक्षित रूप से संप्रेषित करने का एक आवश्यक माध्यम बन गया। दुनिया की सबसे सुरक्षित माने जानी वाली कारों में मर्सेडीज़ बेंज़ सी क्लास (Mercedes Benz C Class), निसान रोग (Nissan Rogue), टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla), अक्युरा टीएलएक्स (Acura TLX), बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ (BMW 3 Series), टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) आदि शामिल हैं। सुरक्षा के मामले में इन कारों का कोई मुकाबला नहीं है। ये कारें उच्च गति पर उच्च भार और मध्यम स्तर की आग को झेल सकती हैं। कई सुरक्षा जांचों से गुज़रने के बाद, इन्हें उद्योग विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित किया गया है। इन कारों में कई उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ हैं, जिनके सुरक्षा स्तर को देखकर आप दंग रह जाएँगे। तो आइए, आज हम पिछले 100 सालों में कारों में आए विकास पर एक नज़र डालेंगे और जानेंगे कि भविष्य में कारें कैसी दिखेंगी। हम दुनिया की कुछ सबसे सुरक्षित कारों पर भी नज़र डालेंगे। इसके अलावा, हम कुछ कार आविष्कारों और गैजेट्स के बारे में भी जानेंगे जो आपकी ज़िंदगी को आसान बना सकते हैं।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/2f4sy6my
https://tinyurl.com/4bjs8tf8
https://tinyurl.com/5yyzzn4s
https://tinyurl.com/ms2t6txp
https://tinyurl.com/hjvuzs93
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.