दुनिया में ऐसे अनेक विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जो आज भी अपनी गरिमा को बनाए हुए हैं। इन्हीं में से एक, हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) है, जिसकी स्थापना, 28 अक्टूबर, 1636 को हुई थी। यह विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में केम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स, (Cambridge, Massachusetts) का एक निजी आइवी लीग (Ivy League) अनुसंधान विश्वविद्यालय है। अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, प्रतिष्ठित संकाय और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध, हार्वर्ड के संकाय में नोबेल (Nobel) पुरस्कार विजेता और पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) विजेता शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं। अमेरिका (USA) और दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक होने के अलावा, हार्वर्ड एक शीर्ष रैंकिंग वाला, आइवी लीग विश्वविद्यालय (Ivy League university) है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा को बहुत सम्मान दिया जाता है, जो इसे वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में स्थान दिलाता है। इन कारणों के अलावा, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए, छात्रों को आकर्षित करने वाले अन्य कारणों में प्रोफ़ेसरों का ज़्यादातर विद्वान या नोबेल पुरस्कार विजेता होना, विश्वविद्यालय में 500 छात्र क्लब, विभिन्न संगठनों की उपस्थिति, लगभग 3,700 पाठ्यक्रमों की उपस्थिति, विद्यालय शुल्क का अपेक्षाकृत कम होना, आदि शामिल हैं। तो, आइए, इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय से संबंधित कुछ चलचित्र देखें। हम, इन चलचित्रों के माध्यम से इस विश्वविद्यालय का पूरा दौरा करेंगे तथा इसके कॉलेजों, पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों और इस विश्वविद्यालय के महत्व के बारे में भी बात करेंगे। इसके साथ ही, हम आई आई टी मद्रास (IIT Madras) के परिसर का भी दौरा करेंगे, जो कि भारत के बेहतरीन और सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/29yh753e
https://tinyurl.com/vut4fhu8
https://tinyurl.com/yc6xny4n
https://tinyurl.com/hecd3786
https://tinyurl.com/2944k6f9