Post Viewership from Post Date to 04-Dec-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2787 196 2983

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

पहले के भारतीय विद्वान वंचित रह गए,लेकिन आप अपने आविष्कार को कुछ ऐसे पेटेंट करा सकते हैं!

मेरठ

 03-11-2023 10:22 AM
सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

क्या आप जानते हैं कि भारतीय विद्वानों ने इतिहास में कई ऐसे अविष्कार किये थे, जो कि पूरी दुनियां में अपनी तरह के पहले उत्पाद माने जाते थे। लेकिन ये आविष्कारक समय रहते अपने इन आविष्कारों को पेटेंट (Patent) नहीं करा पाए, या उस समय तक किसी भी प्रकार की पेटेंट प्रणाली शुरू ही नहीं हुई थी, जिस कारण आप देखेंगे कि भारतीय ग्रंथों में जिन आविष्कारों को हजारों साल पहले कर लिया गया था, वे खोजें या आविष्कार आज भी पश्चिमी आविष्कारों के नाम पर पेटेंट हैं। दरअसल “पेटेंट एक तरह का विशेष अधिकार होता, जो किसी नए उत्पाद या प्रक्रिया की खोज करने वाले आविष्कारक या खोजकर्ता को दिया जाता है। इस अधिकार के तहत केवल उस आविष्कारक को आम तौर पर 20 साल की अवधि के लिए उसके द्वारा खोजे गए उत्पाद को बनाने, उपयोग करने और बेचने की विशेष अनुमति दी जाती है।”
दूसरे शब्दों में “पेटेंट ऐसा कानूनी अधिकार होता है, जो आविष्कारों को उनके उत्पादों को बिना उनकी अनुमति के दूसरों द्वारा चुराने, कॉपी (Copy) किए जाने या उपयोग किए जाने से बचाते हैं।” पेटेंट प्राप्त करने के लिए, आविष्कार के बारे में तकनीकी जानकारी को पेटेंट आवेदन में जनता के सामने प्रकट किया जाना चाहिए। पेटेंट हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आविष्कारकों को उनके विचारों के लिए पुरस्कृत करके, पेटेंट हर क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों और नवाचारों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। आविष्कार के लिए पेटेंट की अवधारणा सदियों से चली आ रही है, लेकिन आधुनिक पेटेंट संस्कृति, 15वीं शताब्दी के अंत में पुनर्जागरण इटली में विकसित होनी शुरू हुई।
आमतौर पर पेटेंट, राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन ऐसी अंतरराष्ट्रीय संधियाँ और कानून भी हैं जो पेटेंट प्रणाली को विनियमित करते हैं। जैसे:
. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization (WIPO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष संस्था, है जो कई पेटेंट-संबंधित संधियों का प्रबंधन करती है और अपने सदस्य राज्यों तथा अन्य हितधारकों को पेटेंट कानून और नीति पर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करती है।
. मुख्य पेटेंट-संबंधित संधियों में से एक पेरिस कन्वेंशन (Paris Convention) भी है, जो पेटेंट आवेदकों के लिए प्राथमिकता के अधिकार को स्थापित करता है। इसका मतलब यह है कि पेटेंट आवेदक, अपनी पहली फाइलिंग (First Filing) की तारीख के आधार पर कन्वेंशन के सदस्य अन्य देशों में भी उसी सुरक्षा और लाभ का दावा कर सकते हैं जैसा कि वे अपने देश में करते हैं।
३. पेटेंट सहयोग संधि (Patent Cooperation Treaty (PCT) कई देशों में पेटेंट आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाती है। पीसीटी आवेदकों को एक एकल अंतरराष्ट्रीय आवेदन (Single International Application) दाखिल करने की अनुमति देती है, जो संधि के सदस्य प्रत्येक देश में एक राष्ट्रीय आवेदन के समान ही प्रभावी होता है। यदि आपके पास कोई आविष्कार है, जिसे आप कई देशों में संरक्षित करना चाहते हैं, तो आप पेटेंट सहयोग संधि (पीसीटी) का उपयोग कर सकते हैं। पीसीटी के तहत एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन दाखिल करके, आवेदक एक साथ बड़ी संख्या में देशों में एक आविष्कार के लिए सुरक्षा की मांग कर सकते हैं।
. स्ट्रासबर्ग समझौता (Strasbourg Agreement), पेटेंट को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत करने की एक प्रणाली है।
.पेटेंट कानून संधि (पीएलटी), पेटेंट आवेदनों को आसान और अधिक समान बनाने के लिए नियमों का एक सेट है। भारत में पेटेंट के पंजीकरण और प्रवर्तन को पेटेंट अधिनियम 1970 (Patent Act, 1970) और संबंधित पेटेंट नियम 2003 (Related Patent Rules, 2003) के अंतर्गत नियंत्रित किया जाता है। हाल के वर्षों में, भारत ने तकनीकी उद्योग में तेजी से विकास देखा है, जिसके परिणामस्वरूप कई नवाचार (Innovation) हुए हैं, जो पेटेंट संरक्षण के योग्य हैं। पेटेंट अधिनियम के तहत कोई भी योग्य व्यक्ति भारत में पेटेंट के लिए आवेदन कर सकता है। भारत में एक पेटेंट 20 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है। भारत भी पेटेंट सहयोग संधि (Patent Cooperation Treaty) का हस्ताक्षरकर्ता है, इसलिए एक भारतीय आविष्कारक एक साथ कई देशों (संधि के सदस्य) में पेटेंट संरक्षण प्राप्त कर सकता है।
आप भारत में पेटेंट के लिए या तो भौतिक रूप से, पेटेंट रजिस्ट्री (Patent Registry) में आवश्यक दस्तावेज जमा करके, या इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-फाइलिंग पोर्टल (e-filing portal) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आविष्कार के लिए केवल एक पेटेंट आवेदन हो सकता है, जिसे पेटेंट अधिनियम और पेटेंट नियमों के तहत निर्धारित प्रपत्र में दायर करना जरूरी है।
भारत में पेटेंट आवेदन दाखिल करने और मुकदमा चलाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
पेटेंट प्रदान करने के लिए आवेदन: फॉर्म 1 (Form 1) - फॉर्म 1 में आविष्कारक से जुड़ी प्रारंभिक और बुनियादी जानकारी ( जैसे उनका नाम, पता और संपर्क जानकारी) देनी पड़ती है। इसमें आविष्कार से संबंधित अन्य जानकारी (जैसे आविष्कार का नाम या शीर्षक और इसके उद्देश्य का विवरण) भी शामिल होते है। स्टार्टअप (Startup) और छोटी संस्थाएं फॉर्म 28 का उपयोग करके पेटेंट आवेदन दाखिल कर सकती हैं।
अनंतिम/पूर्ण विशिष्टता: फॉर्म 2 (Form 2): फॉर्म 2 में “आविष्कार” का विस्तृत विवरण देना आवश्यक है, जिसमें उसका उद्देश्य, चित्र और/या एक मॉडल या नमूना शामिल होता है। यदि फाइलिंग के समय आपके पास अपने आविष्कार के लिए पूर्ण विनिर्देश नहीं है, या यदि आपका आविष्कार अभी भी विकास के प्रारंभिक चरण में है, तो आप एक अनंतिम विनिर्देश (Provisional Specifications) दाखिल कर सकते हैं। हालाँकि, आपको अपना पेटेंट आवेदन दाखिल करने के 12 महीने के भीतर एक पूर्ण विनिर्देश दाखिल करना होगा।
विवरण और उपक्रम: फॉर्म 3 (Form 3): यदि आप अपने आविष्कार के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन दाखिल कर रहे हैं, तो आपको आवेदन के बारे में विवरण के साथ एक बयान और एक वचन देना होगा कि आप पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क (Trademark) के महानियंत्रक (नियंत्रक जनरल) को इसके लिए दायर किसी भी आवेदन के बारे में सूचित करेंगे।
आविष्कारक के रूप में घोषणा: फॉर्म 5: पेटेंट अधिनियम की धारा 10(6) के तहत, आपको एक घोषणा पत्र प्रदान करना होगा जिसमें कहा गया हो कि “आप आविष्कार के वास्तविक आविष्कारक हैं।”
पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney): फॉर्म 26 (form 26): यदि कोई पेटेंट एजेंट (Patent Agent) या अन्य एजेंट आपकी ओर से पेटेंट आवेदन दाखिल कर रहा है, तो आपको फॉर्म 26 का उपयोग करके उन्हें पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपनी होगी। उपरोक्त के साथ-साथ भारत में पेटेंट प्राप्त करने के लिए, एक आविष्कारक को निम्नवत चरणों का पालन करना होगा:
. आविष्कारक को आविष्कार के सभी विवरण, जैसे चरण, आरेख, मॉडल इत्यादि रिकॉर्ड करना जरूरी है। आविष्कारक को यह भी जांचना होगा कि उनका आविष्कार गैर-पेटेंट योग्य आविष्कारों की श्रेणियों जैसे कि (कलात्मक कार्य , चिकित्सा उपचार, छोटे आविष्कार (trivial invention) आदि में तो नहीं आता है। आपका आविष्कार नवीन, आविष्कारशील और उपयोगी होना चाहिए।
. आविष्कारक को ऐसे मौजूदा पेटेंट की खोज करनी चाहिए जो लगभग उनके आविष्कार के समान ही हों। इससे पेटेंट कार्यालय के लिए उनके आवेदन को स्वीकार करना अधिक आसान हो जाता है।
३. आविष्कारक को पृष्ठभूमि, उद्देश्य, तंत्र, चित्र, सारांश और सार सहित आविष्कार का भी एक विस्तृत विवरण तैयार करना होगा। विवरण स्पष्ट एवं पूर्ण होना चाहिए।
४. आविष्कारक को आवश्यक फॉर्म और शुल्क के साथ ऑनलाइन या पेटेंट कार्यालय में आवेदन दाखिल करना होगा। आविष्कारक आविष्कार के मूल विवरण के साथ एक अंतिम आवेदन दाखिल कर सकता है और फिर प्राथमिकता तिथि प्राप्त करने के लिए 12 महीने के भीतर एक पूर्ण आवेदन दाखिल कर सकता है।
.आविष्कारक अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करके शीघ्र प्रकाशन का अनुरोध कर सकता है। इसके बाद प्रकाशक, आवेदन को सार्वजनिक कर देगा । पेटेंट प्राप्त करने के लिए, आवेदक को पेटेंट दाखिल करने या प्राथमिकता तिथि से 48 महीने के भीतर परीक्षा के लिए अनुरोध दायर करना होगा। परीक्षक नियंत्रक के संदर्भ से 1 से 3 महीने के भीतर पहली परीक्षा रिपोर्ट जारी करेगा। आवेदक को रिपोर्ट का जवाब देना होगा और रिपोर्ट की तारीख से 6 महीने के भीतर किसी भी आपत्ति को दूर करना होगा। यदि आवेदन सभी वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, तो उसे पेटेंट प्रदान कर दिया जाएगा और इसे प्रकाशित भी कर दिया जाएगा। प्रकाशन तिथि से 1 वर्ष के भीतर कोई भी व्यक्ति उसके अनुदान का विरोध कर सकता है। पेटेंट दाखिल करने के मामले में हमारा प्यारा भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। भारत में गुरतेज सिंह संधू के पास भारत में स्थित किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किये गए सबसे अधिक पेटेंट हैं। गुरतेज के पास 1375 पेटेंट हैं और वह माइक्रोन कम्पनी में काम करते हैं।
भारत में किसी व्यक्ति द्वारा सर्वाधिक पेटेंट की पूरी सूची निम्नलिखित है:

पद आविष्कारक # पेटेंट संबंधित संस्था
1 गुरतेज सिंह संधू 1375 माइक्रोन आईआईटी, दिल्ली
2 सर्वजीत कुमार रक्षित 753 आईबीएम IIEST, शिबपुर
3 देवेन्द्र के सदाना 735 आईबीएम आईआईटी, दिल्ली
4 रवि अरिमिल्ली 508 आईबीएम लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी
5 अजित के. कुमार 354 सामान्य विद्युतीय इंजीनियरिंग कॉलेज, त्रिवेन्द्रम
6 सिद्धार्थ एस. ओरोस्कर 349 सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स VESIT
7 जसिंदर पी. सिंह 333 टी मोबाइल एनआईटी, जालंधर
8 संदीप आर. पाटिल 315 आईबीएम पुणे विश्वविद्यालय
9 रामचन्द्र दिवाकरूनी 304 आईबीएम आईआईटी, मद्रास
10 मधुसूदन के. अयंगर 293 गूगल सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय


संदर्भ
https://tinyurl.com/58n7ucpf
https://tinyurl.com/mskt5was
https://tinyurl.com/35yjpdwt
https://tinyurl.com/7ft9hn9w
https://tinyurl.com/yc6va6y6


चित्र संदर्भ
1. माना जाता है कि शिवकर बापूजी तलपदे ने "मारुतसखा" नामक एक मानवरहित, विमान का निर्माण किया था और इसे 1895 में बॉम्बे के चौपाटी समुद्र तट के ऊपर उड़ाया था। हालांकि इसकी सफल उड़ान का समकालीन विवरण मौजूद नहीं है, और कोई विश्वसनीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड इसके अस्तित्व का दस्तावेजीकरण नहीं करता है।, शिवकर बापूजी तलपदे को संदर्भित करता एक चित्रण (needpix, youtube)
2. दुनिया के पहले फाउंटेन पेन के पेटेंट पत्र को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. पेटेंट के पंजीकरण को संदर्भित करता एक चित्रण (The Blue Diamond Gallery)
4. भारतीय पेटेंट कार्यालय की वेबसाइट को दर्शाता एक चित्रण (ipindia)
5. 1997-2013 के बीच भारतीय पेटेंट में रुझान को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, उदासियों के ज़रिए, कैसे फैलाया, गुरु नानक ने प्रेम, करुणा और सच्चाई का संदेश
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:27 AM


  • जानें कैसे, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अंतर को पाटने का प्रयास चल रहा है
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:20 AM


  • जानिए क्यों, मेरठ में गन्ने से निकला बगास, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए है अहम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:22 AM


  • हमारे सौर मंडल में, एक बौने ग्रह के रूप में, प्लूटो का क्या है महत्त्व ?
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id