City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
201 | 108 | 309 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सामना करने के बावजूद, केवल 21.1 प्रतिशत भारतीय जलवायु
परिवर्तन को गंभीर मुद्दे के रूप में देखते हैं, तथा एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि अधिकांश
उत्तरदाताओं द्वारा अपने जीवनकाल के दौरान जलवायु परिवर्तन को टालने के लिए कई व्यक्तिगत
प्रयास किये गए हैं और वे इस बात को लेकर आशावादी हैं कि जलवायु आपदा को उनके जीवनकाल
में टाला जा सकता है।
सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश भारतीयों का मानना था कि किसी और को
जलवायु कार्रवाई में शामिल होना चाहिए। एक चौथाई (25.8 फीसदी) का मानना था कि जलवायु
आपातकाल से निपटने के लिए सरकारें सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। कुछ 26.9 प्रतिशत ने कहा कि
जलवायु से निपटने के लिए व्यवसाय सबसे अधिक जिम्मेदार हैं।
वहीं कुछ भारतीयों में व्यक्तिगत
इरादे और कार्रवाई के बीच निरंतरता की कमी को भी देखा गया। प्रत्येक तीन भारतीयों में से दो
(66.2 प्रतिशत) प्लास्टिक का उपयोग कम कर रहे थे। लेकिन 8.8 फीसदी ने कहा कि उनका ऐसा
करने का कोई इरादा नहीं था, या उन्हें नहीं पता कि इसके लिए कदम कैसे उठाने हैं। जबकि लगभग
65.1 प्रतिशत भारतीयों ने दावा किया कि वे अधिक बार पैदल या साइकिल से सफर करने की
कोशिश करते हैं।
परंतु 8.9 फीसदी ने कहा कि उनका अपनी यात्रा की आदतों को बदलने का कोई
इरादा नहीं है। इस शोध से यह जरूर पता चला है कि लोगों में व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी
का विचार अधिक था। वहीं जहां उत्तरदाताओं के पांचवें (21 प्रतिशत) ने खुद को व्यक्तिगत रूप से
सबसे अधिक जिम्मेदार माना। अन्य 21.5 प्रतिशत ने माना कि हर कोई, सरकारें, व्यवसाय और
व्यक्ति जिम्मेदार थे।
इस सर्वेक्षण में भारत के 1,207 लोगों सहित एशिया, यूरोप (Europe), उत्तरी अमेरिका (North
America) और दक्षिण अमेरिका (South America) के 15,264 उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई।
एपसन (Epson - एक डिजिटल इमेजिंग (Digital imaging) और मुद्रण समाधान कंपनी (Company))
द्वारा प्रकाशित क्लाइमेट रियलिटी बैरोमीटर 2022 (Climate Reality Barometer 2022)ने भारत सहित
28 देशों में 26,205 लोगों का सर्वेक्षण किया।सर्वेक्षण ने इसे समस्याओं को हल(31.9 प्रतिशत) करने
के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के अवसर को जिम्मेदार ठहराया, तथ्य यह है कि
लोग(26.4 प्रतिशत) जलवायु परिवर्तन के खतरों और कोयले जैसे जीवाश्म ईंधन से अक्षय ऊर्जापवन
ऊर्जा (21.4 प्रतिशत) जैसे स्रोत की ओर बढ़ने की क्षमता थी, इससे अवगत नहीं थे।
यह बदलता मौसम इस बात का सबूत है कि पर्यावरणीय परिवर्तन कोई मजाक की बात नहीं है,
लेकिन बहुराष्ट्रीय कंपनियां जीवाश्म ईंधन को प्रवाहित रखने के लिए विभिन्न प्रकार के विलंब की
रणनीतियों को अपना कर उद्योगी कार्यों की ओर रुख कर रहे हैं। जलवायु विलंबवाद "उन कार्यों को
धीमा करने या अनिश्चित काल तक निलंबित करने के उद्देश्य से जलवायु कार्यों की एक विस्तृत
श्रृंखला के बारे में अवांछित चिंता लाने के लिए एक व्यवस्थित और समन्वित रणनीति है," - जॉन
ई. फर्नांडीज (मैसाचुसेट्स (John E. Fernandes, Massachusetts) में प्रौद्योगिकी संस्थान में
पर्यावरण समाधान पहल के निदेशक)।
इन विलंब की रणनीति का लक्ष्य हमें यथासंभव लंबे समय तक जीवाश्म ईंधन के आदी रखना है,
जिससे कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों को काफी अधिक आर्थिक लाभ मिलते रहें, भले ही अंत में
इससे मानव सभ्यता को ही कीमत चुकानी पड़ें। मुद्रास्फीति और ऊर्जा संकट से उत्पन्न वर्तमान
वैश्विक संदर्भ, जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ाई को पृष्ठभूमि में बदलने की बड़ी क्षमता वाले दो
प्रमुख मुद्दे भी इस प्रवृत्ति में योगदान दे रहे हैं। वहीं कॉरपोरेट दस्तावेजों के लीक (Leak) होने और
इनकार की उत्पत्ति पर अकादमिक अध्ययनों से पता चला है कि तेल बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने जलवायु
परिवर्तन के अस्तित्व को नकारने के लिए एक विस्तृत योजना लागू की, जब उन्हें लगने लगा कि
उनके हित उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता से प्रभावित हो जाएंगे।
उदाहरण के लिए, 2016
के पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) के विजेता द्वारा की गई जांच इस बात पर प्रकाश डालता है
कि अमेरिकी (America) तेल कंपनी को 1970 के दशक के उत्तरार्ध से पता था कि जीवाश्म ईंधन के
जलने से जलवायु परिवर्तन होता है, और इसके उपयोग से ग्रह में गंभीर परिणामों का होना निश्चित
है, लेकिन फिर भी कंपनी ने विज्ञापन अभियानों के माध्यम से वर्षों तक इसका खंडन किया। लेकिन
जिस आधार ने नकार की रणनीति को कायम रखा, वह तेल कंपनियों द्वारा फैलाया गया प्रचार नहीं
था, बल्कि यह स्पष्ट रूप से स्वतंत्र और योग्य विवरण और सिद्धांतों का उत्पादन था, जिसके पीछे
का वास्तव कारण पक्षपातपूर्ण और वैज्ञानिक नींव की कमी थी।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3DaDyhE
https://bit.ly/3D8SXip
https://bit.ly/3D568AN
चित्र संदर्भ
1. समुद्र के बीच में तेल संयंत्र को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान में बैठी महिलाओं को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. पिघलती बर्फ को दर्शाता एक चित्रण (rawpix)
4. पर्यावरण समर्थन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. तेल संवर्धन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.