भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है, बैरेन आइलैंड (Barren Island) ज्वालामुखी

लखनऊ

 27-06-2021 12:49 PM
पर्वत, चोटी व पठार
इंटरनेट पर ज्वालामुखियों से निकलने वाले गर्म लावा को देखना बहुत रोमांचक होता है। हाल ही में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारत के एक मात्र जीवित ज्वालामुखी में इस तरह का दृश्य देखने को मिला। गोवा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी (National Institute of Oceanography - NIO) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, अंडमान सागर में स्थित बैरेन द्वीप (Barren Island) ज्वालामुखी ने 150 से अधिक वर्षों तक निष्क्रिय रहने के बाद वर्ष 1991 में गतिविधि दिखाना शुरू किया और एक बार फिर से गर्म लावा को उगलना शुरू किया। वैज्ञानिकों की टीम ने अपने अवलोकन में पुष्टि की है, कि दिन के समय केवल राख के बादल देखे गए, जबकि सूर्यास्त के बाद, टीम ने वातावरण में क्रेटर (Crater) से निकलने वाले लाल लावा के फव्वारे देखे तथा गर्म लावा ज्वालामुखी की ढलानों से नीचे बहता हुआ दिखाई दिया। भारत में छह ज्वालामुखी मौजूद हैं, जिनमें से केवल एक जीवित ज्वालामुखी, बैरेन आइलैंड्स ज्वालामुखी है। इसे दक्षिण एशिया (Asia) के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी के रूप में भी दर्ज किया गया है। यहां पहला रिकॉर्ड किया गया ज्वालामुखी विस्फोट 1787 को हुआ था। तो आइए, इन वीडियो के माध्यम से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ज्वालामुखी, जो भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है, पर तथा ज्वालामुखी की कुछ अन्य वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3quHems
https://bit.ly/35Tq6gz
https://bit.ly/3y0srT1


RECENT POST

  • आइए देखें, कोरियाई नाटकों के कुछ अनोखे अंतिम दृश्यों को
    द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

     29-12-2024 09:24 AM


  • क्षेत्रीय परंपराओं, कविताओं और लोककथाओं में प्रतिबिंबित होती है लखनऊ से जुड़ी अवधी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:31 AM


  • कैसे, उत्तर प्रदेश और हरियाणा, भारत के झींगा पालन उद्योग का प्रमुख केंद्र बन सकते हैं ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:32 AM


  • आनंद से भरा जीवन जीने के लिए, प्रोत्साहित करता है, इकिगाई दर्शन
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:36 AM


  • क्रिसमस विशेष: जानें रोमन सभ्यता में ईसाई धर्म की उत्पत्ति और विकास के बारे में
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:35 AM


  • आइए जानें, सौहार्द की मिसाल कायम करते, लखनऊ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:30 AM


  • आइए समझते हैं, कैसे एग्रोफ़ॉरेस्ट्री, किसानों की आय और पर्यावरण को बेहतर बनाती है
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:32 AM


  • आइए देंखे, मोटो जी पी से जुड़े कुछ हास्यपूर्ण और मनोरंजक क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:27 AM


  • लखनऊ के एक वैज्ञानिक थे, अब तक मिले सबसे पुराने डायनासौर के जीवाश्म के खोजकर्ता
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:35 AM


  • लखनऊ की नवाबी संस्कृति को परिभाषित करती, यहां की फ़िज़ाओं में घुली,फूलों व् इत्र की सुगंध
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:24 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id