फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में

मेरठ

 09-01-2025 09:27 AM
सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
खनन या माइनिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले सोने, हीरे या कोयले की खुदाई का ख्याल मन में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल लोकप्रिय एवं बहुत चर्चित बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन के लिए भी माइनिंग या खनन की आवश्यकता होती है। क्रिप्टो माइनिंग बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचेन नेटवर्क की एक प्रक्रिया है, जिसका उपयोग लेनदेन को अंतिम रूप देने के लिए किया जाता है। तो आइए, आज क्रिप्टो माइनिंग के बारे में विस्तार से बात जानते हैं और इस संदर्भ में यह समझते हैं कि बिटकॉइन माइनिंग कैसे काम करती है। इसके साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि बिटकॉइन माइनिंग के दौरान कितनी ऊर्जा की खपत होती है और क्यों। अंत में, हम क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में बात करेंगे। यहां, हम समवर्ती प्रसंस्करण के कारण अत्यधिक गर्मी उत्पादन के बड़े मुद्दे को भी कवर करेंगे।
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है?
क्रिप्टो माइनिंग, एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे ब्लॉकचेन नेटवर्क द्वारा लेनदेन को अंतिम रूप देने के लिए किया जाता है। इसे माइनिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस प्रक्रिया से नए सिक्के भी प्रचलन में आते हैं। सरल शब्दों में हम इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि जिस तरह जब हम किसी को पैसे भेजने को लिए कोई ट्रांज़ैक्शन करते हैं तो यह जानकारी पहले बैंक के पास जाती है और फिर बैंक उसे सत्यापित करके आगे भेजता है। हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी के मामले में सिक्के भेजने वाले और उन्हें प्राप्त करने वाले के बीच में बैंक जैसा कोई केंद्रीय प्राधिकरण नहीं होता है, बल्कि सिर्फ कंप्यूटर होते हैं। इन कंप्यूटर को कुछ लोग चलाते हैं, जिसके ज़रिए प्रत्येक लेनदेन सत्यापित होता है। उनकी इस मेहनत के बदले उन्हें सिक्के मिलते हैं। इसे ही क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग कहते हैं। अधिकांश लोग क्रिप्टो माइनिंग को केवल नए सिक्के बनाने का एक तरीका मानते हैं। हालाँकि, क्रिप्टो माइनिंग में ब्लॉकचेन नेटवर्क (Blockchain Network) पर क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को मान्य करना और उन्हें वितरित बहीखाते में जोड़ना भी शामिल है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिप्टो माइनिंग वितरित नेटवर्क पर डिजिटल मुद्रा के दोहरे खर्च को रोकता है।
भौतिक मुद्राओं की तरह, जब एक सदस्य क्रिप्टोकरेंसी खर्च करता है, तो डिजिटल बहीखाते को एक खाते से डेबिट और दूसरे खाते में क्रेडिट करके अद्यतन किया जाना चाहिए। हालाँकि, डिजिटल मुद्रा के मामले में चुनौती यह है कि, किसी भी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में आसानी से हेरफ़ेर किया जा सकता है। इसलिए, बिटकॉइन के वितरित खाते में केवल सत्यापित खनिकों को ही डिजिटल खाता बही पर लेनदेन अद्यतन करने की अनुमति है। इससे खनिकों पर नेटवर्क को दोहरे खर्च से बचाने की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी आ जाती है। हालाँकि, नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए, खनिकों को उनके काम के लिए पुरस्कृत करने के लिए नए सिक्के भी दिए जाते हैं। चूँकि, वितरित बहीखातों में एक केंद्रीकृत प्राधिकरण का अभाव है, इसलिए लेनदेन को मान्य करने के लिए, खनन प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। इसलिए, खनिकों को लेनदेन सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेकर नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल सत्यापित क्रिप्टो खनिक ही लेनदेन को खनन और मान्य कर सकते हैं, एक 'कार्य का प्रमाण' या प्रूफ़- ऑफ़ -वर्क (Proof-of-Work (PoW)) सर्वसम्मति प्रोटोकॉल लागू किया गया है। पी ओ वी नेटवर्क को किसी भी बाहरी हमले से भी सुरक्षित रखता है।
बिटकॉइन माइनिंग कैसे काम करती है:
किसी ब्लॉक को सफलतापूर्वक जोड़ने के लिए, बिटकॉइन खनिक अत्यंत जटिल गणित समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिसके लिए महंगे कंप्यूटर और भारी मात्रा में विद्युत की आवश्यकता होती है। खनन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, खनिकों को सबसे पहले प्रश्न का सही या निकटतम सही उत्तर देना होता है। सही संख्या का अनुमान लगाने की प्रक्रिया को 'प्रूफ ऑफ वर्क' कहा जाता है। खनिक बेतरतीब ढंग से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी लक्ष्य संख्या का अनुमान लगाते हैं, इस कार्य के लिए उच्च क्षमता वाले कंप्यूटरों की आवश्यकता आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे अधिक खनिक नेटवर्क में शामिल होते जाते हैं, चुनौती बढ़ती जाती है।
इसके लिए आवश्यक कंप्यूटर हार्डवेयर को एप्लिकेशन-विशिष्ट एकीकृत सर्किट या ए इस आई सी (ASIC) के रूप में जाना जाता है, और इसकी लागत $10,000 तक हो सकती है। ये कंप्यूटर भारी मात्रा में विद्युत की खपत करते हैं, जिसकी पर्यावरण समूहों द्वारा अक्सर आलोचना भी की जाती है। यदि कोई खनिक सफलतापूर्वक ब्लॉकचेन में एक ब्लॉक जोड़ देता है, तो उसे इनाम के रूप में 3.125 बिटकॉइन प्राप्त होते हैं। इनाम की राशि लगभग हर चार साल में आधी या हर 210,000 ब्लॉक पर कर दी जाती है। अक्टूबर 2024 की शुरुआत में, बिटकॉइन की कीमत लगभग $62,000 थी, जिससे 3.125 बिटकॉइन की कीमत $193,750 हुई।
बिटकॉइन माइनिंग के लिए ऊर्जा की खपत:
बिटकॉइन माइनिंग के लिए, बड़ी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है, अनुमान है कि इसमें सालाना लगभग 91 टेरावाट/घंटे (TWh) विद्युत की खपत होती है, जो फिनलैंड जैसे देश के सालाना उपयोग से अधिक है। एक अन्य अनुमान से पता चलता है कि बिटकॉइन द्वारा वर्तमान में सालाना लगभग 150 TWh विद्युत की खपत की जाती है।
'कैम्ब्रिज सेंटर फ़ॉर अल्टरनेटिव फाइनेंस' (Cambridge Centre for Alternative Finance) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन प्रति वर्ष लगभग 87 TWh की खपत करता है। वास्तव में, बिटकॉइन खनन के लिए ऊर्जा खपत क्रिप्टोकरेंसी बनाने में शामिल जटिल प्रक्रिया का परिणाम है, जिसके लिए विशेष मशीनों और महत्वपूर्ण मात्रा में कम्प्यूटेशनल शक्ति की आवश्यकता होती है।
बिटकॉइन खनन के लिए इतनी विद्युत की आवश्यकता क्यों है:
बिटकॉइन की प्रूफ़ ऑफ़ वर्क प्रक्रिया में लेनदेन को मान्य करने और उन्हें ब्लॉकचेन में जोड़ने के लिए जटिल गणितीय समस्याओं को हल करना शामिल है। इसके लिए महत्वपूर्ण मात्रा में कम्प्यूटरीकृत शक्ति की आवश्यकता होती है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, बिटकॉइन माइनिंग एक विकेंद्रीकृत प्रक्रिया है जिसका अर्थ है कि कई खनिक इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिससे ऊर्जा की खपत बढ़ जाती है। जैसे-जैसे अधिक खनिक नेटवर्क से जुड़ते हैं और समस्याओं की कठिनाई और चुनौती बढ़ती है, बिटकॉइन की ऊर्जा खपत भी बढ़ जाती है।
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव:
बढ़ते कार्बन पद-चिन्ह: क्रिप्टोकरेंसी खनन से उत्पन्न कार्बन प्रभाव, अधिक चिंता का विषय है। इसके लिए, प्रयुक्त ऊर्जा जीवाश्म ईंधन से प्राप्त होती है; इसलिए, चीन और कज़ाकिस्तान जैसे देशों में, इसे वैश्विक कार्बन उत्सर्जन का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है। अनुमान है कि केवल एक बिटकॉइन के खनन में कुल वैश्विक विद्युत उपयोग का लगभग 0.5% खर्च होता है, जिसके परिणामस्वरूप, बड़े पैमाने पर CO2 का उत्सर्जन होता है। इसका अधिकांश खनन सस्ती विद्युत शक्ति वाले क्षेत्रों में किया जाता है जहां आमतौर पर कोयले या किसी अन्य प्रकार के गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत से विद्युत उत्पादन होता है। लेकिन आर्थिक रूप से लाभदायक, खनन गतिविधियाँ पर्यावरण को व्यापक क्षति पहुंचाती हैं। यद्यपि अब कुछ खनन कार्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों द्वारा संचालित होने लगे हैं, लेकिन अधिकांश अभी भी जीवाश्म ईंधन पर निर्भर हैं। यहां तक कि उन जगहों पर भी, जहां ऊर्जा स्रोत स्वच्छ एवं नवीकरणीय हैं, खनन की भयावहता स्थानीय विद्युत ग्रिडों पर अतिरिक्त दबाव डालती है और बुनियादी ढांचे के विकास को अवरुद्ध कर सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट और हार्डवेयर से जुड़ी समस्याएं: अत्यधिक ऊर्जा की खपत के अलावा, खनन के दौरान, इसमें प्रयुक्त हार्डवेयर से एक और पर्यावरणीय समस्या उत्पन्न होती है। जिस तीव्र गति से यह प्रौद्योगिकी प्रगति कर रही है, ए इस आई सी का जीवनकाल, अपेक्षाकृत कम होता जा रहा है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट की मात्रा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है है।
अत्यधिक ऊष्मा का उत्पादन: खनन उपकरणों द्वारा उच्च मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न की जाती है, विशेष कर उन स्थानों पर, जहां कई खनन हार्डवेयर एक सीमित स्थान पर काम कर रहे हों।

संदर्भ
https://tinyurl.com/6j2t4cw2
https://tinyurl.com/2jyeuwws
https://tinyurl.com/bdf9dewa
https://tinyurl.com/yktwffm6
https://tinyurl.com/32svyx22

चित्र संदर्भ
1. इकारस बिटकॉइन माइनिंग रिग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फ़ार्म को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. क्रिप्टोकरेंसी को संदर्भित करता एक चित्रण (pexels)
4. रास्पबेरी पाई बिटकॉइन माइनिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

RECENT POST

  • फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:27 AM


  • आइए जानें, भारत और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली के बीच के अंतरों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:26 AM


  • आइए जानें, हमारी प्रगति की एक प्रमुख चालक, बिजली के व्यापार के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:43 AM


  • भारत में परमाणु ऊर्जा का विस्तार: स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक सशक्त कदम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:30 AM


  • आइए, आज देखें, अब तक के कुछ बेहतरीन तेलुगु गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:25 AM


  • भारत के 6 करोड़ से अधिक संघर्षरत दृष्टिहीनों की मदद, कैसे की जा सकती है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:29 AM


  • आइए, समझते हैं, मंगर बानी और पचमढ़ी की शिला चित्रकला और इनके ऐतिहासिक मूल्यों को
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:24 AM


  • बेहद प्राचीन है, आंतरिक डिज़ाइन और धुर्री गलीचे का इतिहास
    घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ

     02-01-2025 09:36 AM


  • विविधता और आश्चर्य से भरी प्रकृति की सबसे आकर्षक प्रक्रियाओं में से एक है जानवरों का जन्म
    शारीरिक

     01-01-2025 09:25 AM


  • क्या है, वैदिक दर्शन में बताई गई मृत्यु की अवधारणा और कैसे जुड़ी है ये पहले श्लोक से ?
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     31-12-2024 09:33 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id