City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3258 | 185 | 3443 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
क्या आप भी, क्रिकेट(Cricket)के शौकीन है?फिर तो, आप जानते ही होंगे कि, इस खेल में गेंदबाजी(Bowling) कितनी महत्त्वपूर्ण होती है। साथ ही, कई उत्कृष्ट गेंदबाज आपके पसंदीदा भी होंगे। आइए, आज के दिन, अर्थात जिस दिन भारतीय क्रिकेट टीमसंघ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीमसंघ के साथ बराबरी कर रहा है, स्पिन गेंदबाजी(Spin bowling) से संबंधित कुछ खास वीडियो देखते हैं।
कहा जाता है कि, स्पिन गेंदबाजी की कला, क्रिकेट खेल की आत्मा है। स्पिन गेंदबाजी क्रिकेट में,गेंदबाजी की एक तकनीक है, जिसमें गेंद को धीरे-धीरे डाला जाता है,लेकिन इस गेंद में, उछाल के बाद तेजी से विचलित होने की क्षमता होती है। और, स्पिन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को,स्पिनर(Spinner) कहा जाता है।
स्पिन गेंदबाजी का मुख्य उद्देश्य, गेंद को तेजी से घुमाते हुए फेंकना होता है, ताकि, जब वह पिच(Pitch) पर उछले तो अपने सामान्य एवं सीधे रास्ते से भटक जाए। इससे बल्लेबाज के लिए, गेंद को सही से हिट(Hit) करना मुश्किल हो जाता है।इस तकनीक में, गेंद जिस गति से चलती है वह महत्वपूर्ण नहीं होता है, और तेज गेंदबाजी की तुलना में यह काफी धीमी होती है। एक सामान्य स्पिन डिलीवरी की गति 70-90 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
स्पिन गेंदबाजी करते हुए, उपयोग की गई शारीरिक तकनीक के आधार पर इसे चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। वे प्रकार निम्न हैं –
ऑफ स्पिन(Off spin)
बाएं हाथ की,ऑर्थोडॉक्स स्पिन(Left-arm orthodox spin)
लेग स्पिन(Leg spin)
बाएं हाथ की, अनऑर्थोडॉक्स स्पिन(Left-arm unorthodox spin)
जबकि, तकनीक के आधार पर, कोई स्पिन गेंदबाज गेंद को क्षैतिज अक्ष के चारों ओर स्पिन प्रदान करने के लिए, या तो प्रमुख कलाई या उंगली की गति का उपयोग करता है, जो पिच की लंबाई के एक तिरछे कोण पर होता है। इस आधार पर, स्पिन गेंदबाजी के रिस्ट स्पिन(Wrist spin) एवं फिंगर स्पिन(Finger spin) यह भी प्रकार प्रख्यात है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/ye299xfe
https://tinyurl.com/28wyw9nh
https://tinyurl.com/226fpcem
https://tinyurl.com/542u8ecn
https://tinyurl.com/3mw2p6xr
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.