Post Viewership from Post Date to 30-Aug-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2446 538 2984

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

प्रगतिशील सफर:अवध नवाब के शुरुआती स्टीमशिप से स्वंतंत्र भारत में एसएस जल उषा निर्माण

मेरठ

 31-07-2023 09:42 AM
य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

वह दौर वर्ष 1825 का था,जब कलकत्ता के बंदरगाह मेंद एसएस एंटरप्राइज(SS Enterprise)का भाप इंजन से चलने वाला पहला ट्रांस-ओशन स्टीमशिप(Trans–OceanSteamship),भारत पहुंचा था। इस जहाज ने इंग्लैंड(England) और भारत के बीच की अपनी पहली यात्रा पूरी की थी।भाप इंजन और उनके पश्चात, डीजल इंजन(Diesel engine) से संचालित जहाजों ने आज दुनिया में, जहाज परिवहन के क्षेत्र में पूरी तरह से क्रांति ला दी है। भाप और डीजल इंजन से पहले पाल का उपयोग करने वाले जहाज लकड़ी के बने होते थे। जिनकी गति धीमी होती थी और वे आकार में भी छोटे होते थे। भाप इंजन के कारण जहाजों के निर्माण में लोहे का उपयोग होने लगाऔर अंततः 200 मीटर से अधिक लंबे जहाजों के निर्माण किया जाने लगा। उदाहरण के लिए, आरएमएस टाइटैनिक(RMS Titanic), लगभग 300 मीटर लंबा था और पूर्ववर्ती नौकायन जहाजों की तुलना में तीन से चार गुना अधिक गति से चलता था! पाल वाले जहाजों से भाप इंजन वाले जहाजों को अपनाना भारत तथा अन्य किसी भी देश के लिए, एक मील का पत्थर साबित हुआ। पहला स्टीम शिप अर्थात भाप इंजन वाला जहाज, 1800 के दशक की शुरुआत में व्यावहारिक उपयोग में लाया गया था।हालांकि, कुछ ऐसे अपवाद भी थे जो इससे पहले आए थे। क्या आप जानते हैं कि, अवध के तत्कालीन नवाब ने हेनरी पिकेट(Henry Pickett) के हाथों अपने लिए एक छोटी स्टीमबोट(Steamboat) अर्थात भाप इंजन से चलने वाली सबसे शुरुवाती नावबनवाई थी? इसके बाद डायने(Diane), जैसी नदी वाली अन्य स्टीमबोट का निर्माण होने लगा। डायने भारत में निर्मित पहला स्टीमबोट था, जिसे जेटी रॉबर्ट्स(JT Roberts) द्वारा कलकत्ता में तैयार किया गया था। हालांकि, व्यापारिक दृष्टिकोण में यह नाव कुछ अच्छा कमाल नहीं कर पाई।
दूसरी ओर, 14 मार्च, 1948 का दिन भारत और विशेष रूप से विशाखापत्तनम बंदरगाह के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। क्योंकि, 75 साल पहले, पहली आधुनिक स्टीमशिप एसएस जल उषा(SS Jal Usha) को एचएसएल यानी हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited) द्वारा निर्माण कर हमारे देश की सेवा में कार्यान्वित किया गया था। यह स्वतंत्र भारत में, औद्योगिक विकास की शुरुआत थी। भारत के पहले प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू जी ने, एसएस जल उषा का जलावतरण किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि, “भारत का जहाज निर्माण उद्योग हर कीमत पर निरंतर चलता रहेगा। साथ ही, सरकार भी इस उद्योग को प्रोत्साहित करने में गहरी रुचि रखती है।’’
क्या आपको उन पलों को देखना हैं, जब एसएस जल उषा का जलावतरण किया गया था? अगर हां, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप, इसका आनंद ले सकते हैं!https://tinyurl.com/2fwunke7
एचएसएल की स्थापना उद्योगपति वालचंद हीराचंद ने की थी और तब इसे सिंधिया शिपयार्ड(Scindia Shipyard) कहा जाता था, जो सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लिमिटेड(Scindia Steam Navigation Company Limited) का हिस्सा था। इस शिपयार्ड या डॉक (Shipyard or Dock) की आधारशिला 21 जून 1941 को, डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा रखी गई थी, जो उस समय कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष थे। प्रारंभ में, इस डॉक के निर्माण हेतु कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) और बॉम्बे (वर्तमान मुंबई) उनकी पहली पसंद थे, लेकिन बाद में वालचंद ने विशाखापत्तनम पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि, यहां प्राकृतिक आंतरिक बंदरगाह था। कई उतार-चढ़ावों का सामना करने के बाद, 1961 में इस शिपयार्ड का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और इसका नाम बदलकर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड कर दिया गया। तब इसे पत्तन, केंद्रीय पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के अधीन लाया गया था। हालांकि, 2010 में इसे केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया गया।
अपनी स्थापना के बाद से, एचएसएल ने 200 से अधिक जहाजों का निर्माण और वितरण किया है और लगभग 2,000 जहाजों की मरम्मत भी की है। इसमें, भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की प्रमुख मरम्मत भी शामिल है। एचएसएल ने न केवल वाणिज्यिक जहाज बनाए हैं, बल्कि उच्च प्रौद्योगिकी वाली आईएनएस ध्रुव(INS Dhruv) सहित कई नौसैनिक जहाज भी बनाए हैं।जो भारतीय नौसेना, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organisation) और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (Defence Research Development Organisation) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होते हैं। 2022 में, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने अपने इतिहास में अपने उत्पादन का उच्चतम मूल्य दर्ज किया था। जहाज निर्माण से इसके उत्पादन का मूल्य 613 करोड़ रुपये रहा, जो जहाज निर्माण प्रभाग में दर्ज उत्पादन का आज तक का सबसे उच्चतम मूल्य है। भाप इंजन और उससे संबंधित नवाचारों, जैसे कि, स्टील(Steel) या लोहे के पतवार और नए स्क्रू प्रकार के प्रोपेलर(Screw Propeller), ने वैश्विक जहाज परिवहन, व्यापार और वाणिज्य में पूरी तरह से क्रांति ला दी है। कुछ बंदरगाह और जल मार्ग, जो अब तक नौकायन जहाजों के पहुंच के बाहर थे, अब खुल चुके है। अब विशाल जहाजों में, भारी मात्रा में माल वहन किया जा सकता है।जहाज निर्माण में लकड़ी और कैनवस(Canvas) पालों ने 500 वर्षों में जितनी प्रगति की थी, उससे अधिक भाप इंजन ने केवल 200 वर्षों में ही प्रगति कर दिखाई है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/53w47ex9
https://tinyurl.com/2p8949uu
https://tinyurl.com/2fwunke7
https://tinyurl.com/2uvpx2eh
https://tinyurl.com/38xpc6d2

चित्र संदर्भ
1. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड निर्माण केंद्र के दृश्य को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. टाइटैनिक को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. एचएसएल के हवाई दृश्य को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. हिंदुस्तान शिपयार्ड के गेट को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. आईएनएस ध्रुव के डाइग्राम को दर्शाता चित्रण (wikimedia)

***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM


  • चलिए डालते हैं, फूलों के माध्यम से, मेरठ की संस्कृति और परंपराओं पर एक झलक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:22 AM


  • आइए जानते हैं, भारत में कितने लोगों के पास, बंदूक रखने के लिए लाइसेंस हैं
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:24 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id