City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3696 | 38 | 3734 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
एटलस साइकिल देश की सबसे पुरानी साइकिल कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने वर्ष
1951 में मात्र 12 माह की अवधि में सोनीपत, हरियाणा में 25 एकड़ में फैले कारखाने से
अपना निर्माण कार्य आरंभ किया था। श्री जानकी दास कपूर जी के द्वारा स्थापित इस
साइकिल कंपनी ने वर्षों तक भारतीयों की पसंदीदा साइकिल का उत्पादन किया है।
धीरे-धीरे
इस कंपनी का विस्तार विदेशों तक भी खूब फैला। इस कंपनी के 14 अलग-अलग राज्यों में
600 से अधिक स्टोर हैं। वर्ष 1965 में एटलस ने भारत में साइकिल के सबसे बड़े निर्माता
की ख्याति प्राप्त की। इस कंपनी को इटली के गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल अवार्ड (Gold
Mercury International Award), बेस्ट इंडस्ट्रियल रिलेशंस (Best Industrial Relations) के लिए
एफआईसीसीआई अवार्ड (FICCI Award) और निर्यात उत्कृष्टता के लिए ईईपीसी अवार्ड (EEPC
Award) सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
वर्ष 1951 में जानकी दास कपूर और जयदेव कपूर के बेटे ने पारिवारिक व्यवसाय को
संभालते हुए इस कंपनी को सफलता की और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 4 लाख प्रतिवर्ष
साइकिल उत्पादन क्षमता के साथ एटलस कंपनी ने अपने इतिहास के कुछ अत्यंत संपन्न
वर्षों को देखा। एटलस अपनी गुणवत्ता नियंत्रण के लिए विश्व भर में विख्यात थी। इस कंपनी
ने अपनी स्टील ट्यूब की आवश्यकता की आपूर्ति के लिए गुड़गांव में एक स्टील ट्यूब मिल
भी स्थापित की।
वर्ष 1978 में अपनी पहली रेसिंग साइकिल को प्रस्तुत करने के बाद एटलस एक प्रचलित
ब्रांड बन गया। इसके बाद 1982 में राजधानी दिल्ली में हुए 9वें एशियाई खेलों के लिए एक
आधिकारिक साइकिल आपूर्तिकर्ता बन गया। यह कंपनी सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए
साइकिल का उत्पादन करती थी। वर्ष 1989 में एटलस समूह का अंतिम परिचालन और देश
का सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित किया गया। इस संयंत्र में दो लाख से अधिक साइकिलों का
उत्पादन प्रतिमाह किया जाता था। हालांकि ऑटोमोबाइल उद्योग में आधुनिक विकास के
फलस्वरुप एटलस कंपनी को काफी हानि का सामना करना पड़ा।
एटलस को वर्ष 2014 से घाटा होना आरंभ हुआ था और कोविड-19 महामारी ने इस कंपनी
को समाप्ति की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। जिसके चलते सर्वप्रथम, दिसंबर 2014 में,
इस कंपनी ने मध्य प्रदेश में स्थित अपनी मालनपुर इकाई को बंद कर दिया और उसके बाद
वर्ष 2018 में, इसने अपनी सोनीपत, हरियाणा में स्थित इकाई में विनिर्माण को बंद कर दिया
था। 3 जून 2020 को विश्व साइकिल दिवस के ही दिन एटलस कंपनी ने वित्तीय बाधाओं के
चलते उत्तर प्रदेश राज्य के साहिबाबाद शहर में अपनी अंतिम विनिर्माण इकाई को बंद कर
दीया। और इसी के साथ 60 से अधिक वर्षों पुरानी एटलस कंपनी की विरासत समाप्त हो
गई।
हालांकि एटलस कंपनी के सीईओ एनपी सिंह राणा ने इस शटडाउन (Shutdown) को अस्थाई
बताया है। उनके अनुसार, कंपनी अधिशेष भूमि बेचकर लगभग 50 करोड़ रुपये जुटाने में
सक्षम होने के बाद परिचालन फिर से शुरू करेगी। राणा आगे बताते हैं कि सभी कर्मचारी
कंपनी का हिस्सा हैं और कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं किया गया है और ना ही उनका
रोजगार बंद किया गया है बल्कि छटनी के कानून के एक प्रावधान के अनुसार लोगों को
अपनी उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन में एक बार कंपनी में आना पड़ता है।
इसलिए वर्तमान में वे कंपनी के रोल में हैं और उन्हें अपना रोजगार मिलता रहेगा। उन्हें
उनकी अवधि के लिए ले-ऑफ वेतन दिया जाएगा। एनपी सिंह राणा जी का कहना है कि
“मांग कोई समस्या नहीं है, बाजार बहुत अच्छा है। हमारे पास एक बहुत मजबूत डीलर और
आपूर्तिकर्ता आधार है। हम 70 साल पुराने ब्रांड हैं और बाजार में बहुत अच्छी तरह से
स्वीकार किए जाते हैं। हम बाजार में अवश्य वापसी करेंगे।“
साइकिल उद्योग का समर्थन दो समूहों द्वारा किया जाता है: ऑल इंडिया साइकिल
मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) (All India Cycle Manufacturers’ Association
(AICMA)) और यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स (यूसीपीएमए) (United Cycle and
Parts Manufacturers (UCPMA))। यह दोनों संघ साइकिल और साइकिल पुर्जों के निर्माताओं
को संस्थागत/समर्थन प्रदान करते हैं। AICMA बड़े पैमाने पर भारतीय साइकिल निर्माताओं का
प्रतिनिधित्व करता है, जो देश के कुल साइकिल उत्पादन का 85% का उत्पादन करते हैं।
सदस्य कंपनियों के हितों की रक्षा करना, भारत में साइकिल को बढ़ावा देना, भारत में
साइकिल के अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का समर्थन करना, भारतीय साइकिल
उद्योग के समग्र विकास का समन्वय करना और नवाचार की अगुवाई के लिए एक थिंक
टैंक के रूप में कार्य करना इस संघ के उद्देश्यों में शामिल हैं।
यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन 2250 से अधिक सदस्यों के साथ
दुनिया भर में मौजूद सबसे बड़े संघों में से एक है। एसोसिएशन का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय
साइकिल उद्योग के निरंतर विकास को लाना है। इसके अलावा सदस्यों के सामान्य हितों की
रक्षा करने, मुख्य चुनौतियों और आवश्यकताओं के बारे में सरकार के साथ संवाद करने और
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलों में भारतीय साइकिल उद्योग की भागीदारी को बढ़ाने का कार्य करता
है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3Chdnpr
https://bit.ly/3QJTTyc
https://bit.ly/3Ka3Ou5
चित्र संदर्भ
1. एटलस साइकिल के विज्ञापन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. छत में खड़ी एटलस साइकिल को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. एक पुरानी एटलस साइकिल को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. एटलस गोल्डलाइन सुपर सैडल साइकिल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.