भारत में सबसे बड़ा बाघ आरक्षित वन है, श्रीशैलम वन्यजीव अभयारण्य

मेरठ

 13-09-2020 04:33 AM
स्तनधारी
आंध्र प्रदेश के तीन जिलों (कुरनूल, प्रकाशम, गुंटूर) और तेलंगाना के दो जिलों (नलगोंडा और महबूबनगर) में फैला श्रीशैलम वन्यजीव अभयारण्य भारत में सबसे बड़ा बाघ आरक्षित वन है जो कि 3568 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्ष 1983 में प्रोजेक्ट टाइगर (Project Tiger) द्वारा मान्यता प्राप्त इस आरक्षित वन का नाम 1992 में बदलकर राजीव गांधी वन्यजीव अभयारण्य कर दिया गया। बुलंद पहाड़ियों, बारहमासी नदियों, गहरी घाटियों और पर्वतों के बीच संकुचित मार्गों की परिपूर्णता के साथ अभयारण्य अद्भुत परिदृश्य प्रदान करता है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है। स्तनधारियों, सरीसृप और उभयचरों की कई प्रजातियों सहित यह अभयारण्य अनेकों वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करता है। इस अभयारण्य में पाए जाने वाले मुख्य स्तनधारियों में बंगाल बाघ, तेंदुआ, भारतीय पैंगोलिन (pangolin), सांभर हिरण, स्लोथ (sloth) भालू, ब्लैकबक (Blackbuck) और चिंकारा हैं। इस अभयारण्य की यात्रा के लिए अक्टूबर से जून के महीने सबसे अच्छे महीने माने जाते हैं। मानसून के मौसम में आपको यहां यात्रा करने से बचना चाहिए। अभयारण्य का निकटतम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद में है जो कि श्रीशैलम शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। वहां से, आप अभयारण्य तक पहुँचने के लिए बस पकड़ सकते हैं या एक निजी टैक्सी किराए पर ले सकते हैं जो लगभग 30 किलोमीटर दूर है। कुमबम यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है, जो श्रीशैलम से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रेल और सड़क के माध्यम से बेंगलुरु और विजयवाड़ा जैसे शहरों के साथ उत्कृष्ट रूप से जुडा हुआ है।

संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=WODLB5xLM6s
https://www.youtube.com/watch?v=HvYItBtJYT4
https://en.wikipedia.org/wiki/Nagarjunsagar-Srisailam_Tiger_Reserve

RECENT POST

  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, उदासियों के ज़रिए, कैसे फैलाया, गुरु नानक ने प्रेम, करुणा और सच्चाई का संदेश
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:27 AM


  • जानें कैसे, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अंतर को पाटने का प्रयास चल रहा है
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:20 AM


  • जानिए क्यों, मेरठ में गन्ने से निकला बगास, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए है अहम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:22 AM


  • हमारे सौर मंडल में, एक बौने ग्रह के रूप में, प्लूटो का क्या है महत्त्व ?
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id