कुछ खेलों और नाटकों के अंत, बेहद दिलचस्प होते हैं। जिस प्रकार से नाटकों का अंत, दर्शकों को रोमांच से भर देता है, ठीक उसी प्रकार से, आखिरी गेंद पर छक्का, आखिरी मिनट में पेनल्टी किक (penalty kick) या टेनिस में मैच पॉइंट (match points) बचाने जैसी घटनाएं, दर्शकों को खेल के अंत में रोमांच से भर देती हैं । मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) और क्वींस पार्क रेंजर्स (Queens Park Rangers) के बीच, 2012 में हुए एक मैच का अंत, कुछ ऐसा ही रोमांचक था । इस मैच को आखरी मिनट में जीतकर, मैनचेस्टर सिटी ने 44 साल बाद, इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) का खिताब, अपने नाम किया । अतिरिक्त समय (Additional time) में किए गोल के बाद, क्वींस पार्क रेंजर्स को 3-2 से हराकर, सिटी ने ये खिताब अपने नाम किया। मैनचेस्टर सिटी को पता था कि 2011-12 प्रीमियर लीग सीज़न के अंतिम दिन, क्यू पी आर के खिलाफ़ जीत, 44 साल में उनका पहला लीग खिताब सुनिश्चित करेगी | इसलिए, कोई भी चूक उनके लिए सहनीय नहीं थी । तो आइए, हम आज, विभिन्न खेलों के कुछ नाटकीय अंत देखें। इस संदर्भ में, हम दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C.) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच हुए कबड्डी मैच का रोमांचक अंत देखेंगे। इसके साथ ही, हम 2016 टी20 विश्व कप (2016 T20 world cup) के आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज़(West Indies) की जीत का आनंद भी लेंगे । इसके अलावा, हम फ़ुटबॉल मैचों के आखिरी मिनट में होने वाले कुछ शानदार पलों को भी देखेंगे। अंत में, हम उस फ़ुटबॉल मैच के नाटकीय अंत का आनंद लेंगे, जिसमें मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने क्वीन पार्क रेंजर्स (Queen Park Rangers) को 3-2 से हराया, जिसकी मदद से उन्होंने 2011-12 प्रीमियर लीग का खिताब जीता ।
संदर्भ:
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.