रोमांच और अनुशासन का मेल है, पार्कौर का खेल

मेरठ

 10-05-2020 10:30 AM
हथियार व खिलौने

पार्कौर (Parkour) एक प्रशिक्षण अनुशासन है जो कि सैन्य बाधा कोर्स प्रशिक्षण से विकसित किया गया। अभ्यासकर्ता, जिन्हें ट्रेसर या ट्रेसर्स (tracers or traceurs) कहा जाता है, का उद्देश्य एक जटिल वातावरण में एक बिंदु से दूसरे तक, सहायक उपकरण के बिना और सबसे तेज़ और सबसे कुशल तरीके से यात्रा संभव करना है।

पार्कौर शब्द का अर्थ पारकोर्स डु कॉम्बैटेंट (parcours du combattant, बाधा कोर्स) से है, जो सैन्य प्रशिक्षण की शास्त्रीय बाधा कोर्स विधि है। पश्चिमी यूरोप में, पार्कॉर को एक अग्रदूत फ्रांसीसी नौसेना अधिकारी जॉर्जेस हेबर्ट ( French Naval Officer Georges Hébert) द्वारा विकसित किया गया था, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध से पहले स्वदेशी जनजातियों के मॉडल के आधार पर एथलेटिक कौशल को बढ़ावा दिया था जो उन्हें अफ्रीका में मिले थे। उन्होंने कहा, "उनके शरीर शानदार, लचीले, कुशल, फुर्तीले थे लेकिन प्रकृति में उनका जीवन धीर और प्रतिरोधी था लेकिन अभी तक उनके पास जिम्नास्टिक में कोई अन्य शिक्षक नहीं था। " यह आधिकारिक तौर पर एक खेल बन गया और इसने स्केटबोर्डिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के प्रतिभागियों को संख्या में पार कर लिया और इसे उपकरणों से स्वतंत्रता के कारण लोकप्रियता मिली, यह एक्शन दृश्यों में भी एक लोकप्रिय तत्व बन गया है, जिसमें फिल्म निर्देशक पार्कॉर पेशेवरों को स्टंट कलाकारों के रूप में काम पर रखते हैं।

रामपुर का अपना पार्कौर क्लब भी है और रामपुर भारतीय पार्कौर के अग्रदूतों में से एक है। माउंट प्रो और ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म जैसे माउंटेड कैमरों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, पार्कर एक शानदार अनुभव में बदल गया, क्योंकि दर्शकों ने इसे कलाकार के दृष्टिकोण से अनुभव करने की अनुमति दी और इस प्रकार इसकी लोकप्रियता में उल्का वृद्धि हुई।

आइए फ्रीस्टाइल धावक के दृष्टिकोण से पार्कौर का एक वीडियो देखें।

सन्दर्भ:
https://scroll.in/article/671179/how-a-up-town-has-become-a-centre-for-the-emerging-sport-of-parkour
https://www.youtube.com/watch?v=7cBWJBwynnM

RECENT POST

  • फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:27 AM


  • आइए जानें, भारत और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली के बीच के अंतरों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:26 AM


  • आइए जानें, हमारी प्रगति की एक प्रमुख चालक, बिजली के व्यापार के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:43 AM


  • भारत में परमाणु ऊर्जा का विस्तार: स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक सशक्त कदम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:30 AM


  • आइए, आज देखें, अब तक के कुछ बेहतरीन तेलुगु गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:25 AM


  • भारत के 6 करोड़ से अधिक संघर्षरत दृष्टिहीनों की मदद, कैसे की जा सकती है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:29 AM


  • आइए, समझते हैं, मंगर बानी और पचमढ़ी की शिला चित्रकला और इनके ऐतिहासिक मूल्यों को
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:24 AM


  • बेहद प्राचीन है, आंतरिक डिज़ाइन और धुर्री गलीचे का इतिहास
    घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ

     02-01-2025 09:36 AM


  • विविधता और आश्चर्य से भरी प्रकृति की सबसे आकर्षक प्रक्रियाओं में से एक है जानवरों का जन्म
    शारीरिक

     01-01-2025 09:25 AM


  • क्या है, वैदिक दर्शन में बताई गई मृत्यु की अवधारणा और कैसे जुड़ी है ये पहले श्लोक से ?
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     31-12-2024 09:33 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id