Post Viewership from Post Date to 05-Aug-2024 (5th) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1746 78 1824

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

रामपुर की जामा मस्जिद सहित विदेशी घड़ियों को बेशकीमती बनाती हैं, टूरबिलों जैसी खूबियां

मेरठ

 31-07-2024 09:50 AM
सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
रामपुर की जामा मस्जिद में प्रवेश करने से पहले ही आपको प्रवेश द्वार के ठीक ऊपर एक विशाल घड़ी नज़र आएगी। क्या आप जानते हैं,  मस्जिद हेतु इस घड़ी को खासतौर पर ब्रिटेन से भारत में मंगवाया गया था। हालांकि रामपुर के शासकों से लेकर आधुनिक समय तक भारत में  लक्ज़री घड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका एक कारण उत्तर प्रदेश में बढ़ती समृद्ध आबादी भी है। आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहर आर्थिक केंद्र के रूप में उभर रहे हैं, जो इस बढ़ती मांग में योगदान दे रहे हैं।   घड़ियों में सबसे प्रतिष्ठित विशेषताओं में से एक  टूरबिलों तंत्र (Tourbillon Mechanism) होता है, जो घड़ी की गति की समग्र दक्षता को बेहतर और सटीक बनाने का काम करता है। आज हम  टूरबिलों तकनीक के बारे में विस्तार से जानेंगे।
 टूरबिलों एक यांत्रिक जटिलता है, जो उच्च-स्तरीय  लक्ज़री घड़ियों में  पाया जाता है। इसका आविष्कार 18वीं शताब्दी में प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता अब्राहम-लुई ब्रेगेट ने किया था। फ्रेंच में " टूरबिलों (Tourbillon)" शब्द का अर्थ "बवंडर" होता है, जो इन घड़ियों के अंदर के घूमने वाले शानदार तंत्र का सटीक वर्णन करता है।  टूरबिलों वाली घड़ियाँ आम तौर पर बिना टूरबिलों  वाली घड़ियों की तुलना में ज़्यादा महंगी होती हैं।  कभी-कभी लोग बैलेंस व्हील (Balance Wheel) दिखाने वाली खास डायल वाली घड़ी को  टूरबिलों समझ लेते हैं। इसलिए इसे खरीदने से पहले किसी घड़ी विशेषज्ञ की सलाह लेना बहुत ज़रूरी होता है।
 टूरबिलों का उद्देश्य घड़ी की गति को गुरुत्वाकर्षण के प्रभावों से बचाना होता है। दरसल गुरुत्वाकर्षण, घड़ी में स्थिति संबंधी त्रुटियों का कारण बन सकता है और समय की सटीकता को प्रभावित कर सकता है।  टूरबिलों घड़ी के  मैकेनिज़्म (Mechanism) के कुछ हिस्सों (बैलेंस व्हील (Balance Wheel) और एस्केपमेंट (Escapement)) को घूमने वाले सांचे में स्थिर रखता है। एस्केपमेंट हेयरस्प्रिंग (Hairspring), बैलेंस व्हील (Balance Wheel) और पैलेट फोर्क (Pallet Fork) से बना होता है। फिर घड़ी धीरे-धीरे इस पिंजरे को 1 Rpm की दर से घुमाती है, जो घड़ी को अधिक सटीक बनाने में मदद करता है और गुरुत्वाकर्षण के कारण होने वाली त्रुटियों को कम करता है।
चलिए अब दुनिया की सबसे शानदार  मैकेनिज़्म घड़ियों पर एक नज़र डालते हैं:
1. रिचर्ड मिल Rm 52-02 फैरेल विलियम्स (Richard Mille Rm 52-02 Pharrell Williams): रिचर्ड मिल Rm 52-02 फैरेल विलियम्स कई लोगों के लिए एक ड्रीम वॉच (Dream Watch) है। इसे टाइटेनियम (Titanium) और सिरेमिक (Ceramic) के एक खास मिश्रण से बनाया जाता है, जिसे "सेरमेट" कहा जाता है, जो इसे बेहद हल्का और अविश्वसनीय रूप से मजबूत बनाता है। घड़ी का फ्रंट, एवेंट्यूरिन ग्लास (Aventurine Glass) से ढका हुआ होता है, जो अंधेरे आसमान के सामने सितारों की तरह चमकता है। इसमें टाइटेनियम से बना एक अंतरिक्ष यात्री भी है। यह घड़ी कला का एक नमूना और एक तकनीकी आश्चर्य दोनों है, और इसकी कीमत $1,100,000 है।
2. विएनी हॉल्टर डीप स्पेस  रेज़ोनेंस (Vianney Halter Deep Space Resonance): विएनी हॉल्टर डीप स्पेस रेजोनेंस को एक तकनीकी मास्टरपीस (Technical Masterpiece) कहा जाता है। इस घड़ी को  डिज़ाइन करने से पहले कई सालों का शोध किया गया। इसमें 30 डिग्री के कोण पर दो सिंक्रोनाइज़्ड बैलेंस व्हील (Synchronized Balance Wheels) के साथ एक अनोखा ट्रिपल-एक्सिस  टूरबिलों (Triple-Axis Tourbillon) दिया गया है।  टूरबिलों को डायल के ऊपर दो भुजाओं पर उठाया गया है, जो अविश्वसनीय मूवमेंट को दर्शाता है। इसकी कीमत लगभग $1,000,000 है।
3. जैकब एंड कंपनी एस्ट्रोनोमिया  टूरबिलों (Jacob & Co. Astronomia Tourbillon): जैकब एंड कंपनी एस्ट्रोनोमिया  टूरबिलों अपने बड़े केस और गुंबददार क्रिस्टल (Domed Crystal) के कारण अलग दिखती है। 
इसके मूवमेंट में चार भुजाएँ होती हैं, जिनमें से प्रत्येक में एक अलग विशेषता है: 
- समय के लिए एक कंकालयुक्त डायल (Skeletal Dial),
- एक घूमता हुआ ग्लोब (Rotating Globe),
- एक घूमता हुआ  टूरबिलों (Rotating Tourbillon),
- एक कीमती पत्थर (Precious Stone),
इसकी कीमत लगभग $500,000 है।
4. एवेंटी व्रेथ A15-01 सैफ़ाइट पैराइबा (Aventi Wraith A15-01 Sapphire Paraiba): एवेंटी ने किफ़ायती  टूरबिलों घड़ियाँ पेश करने वाले एक ब्रांड के रूप में शुरुआत की। लेकिन समय के साथ इसने व्रेथ A15-01 सैफ़ाइट पैराइबा जैसी अनूठी और उच्च गुणवत्ता वाली घड़ियाँ विकसित कर  दीं । इस घड़ी में लुम्ड सैफायर हैंड्स (Lumed Sapphire Hands) हैं, जो  टूरबिलों और टाइटेनियम डायल (Titanium Dial) के दृश्य को बाधित नहीं करते हैं। इसकी कीमत $24,500 है, जो प्रतिस्पर्धियों की समान पेशकशों की तुलना में बहुत कम है।
5. एंटोनी प्रेज़ियसो  टूरबिलों ऑफ़  टूरबिलों (Antoine Preziuso Tourbillon Of Tourbillons): एंटोनी प्रेज़ियसो  टूरबिलों ऑफ़  टूरबिलों एक अनूठी घड़ी है जिसमें डायल पर तीन  टूरबिलों हैं। यह घड़ी एक रिवेटेड बेज़ल (Riveted Bezel), एक रॉ एलीगेटर स्ट्रैप (Raw Alligator Strap) और केस में रोज़ गोल्ड (Rose Gold) और स्टील के मिश्रण के साथ एक बेहतरीन लुक देती है। इस घड़ी की कीमत लगभग $400,000 है।
 महँगी और विदेशी घड़ियों के निर्माण में कई शानदार सजावटी प्रक्रियाओं का प्रयोग होता है, जिनमें शामिल हैं:
1. उत्कीर्णन (Engraving): उत्कीर्णन घड़ी निर्माण में सबसे आम सजावटी प्रक्रियाओं में से एक है। इसमें डायल, केस या घड़ी के मूवमेंट भागों में जटिल चित्र, पैटर्न, संख्याएँ और अक्षर उकेरना शामिल है। उत्कीर्णन के तहत घड़ी निर्माता आधुनिक यांत्रिक, रासायनिक और  लेज़र विधियों (Laser Methods) से लेकर पारंपरिक कारीगर तकनीकों जैसे कि ब्यूरिन (Burin) (एक प्रकार का उत्कीर्णन उपकरण) के साथ विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं। उत्कीर्णन न केवल घड़ियों में सुंदरता जोड़ता है, बल्कि पहचान के उद्देश्य से भी काम कर सकता है।
2.  चेसिंग (Chasing): यह प्रक्रिया उत्कीर्णन के विपरीत है। इसके तहत घड़ी निर्माता सामग्री में नक्काशी करने के बजाय, डिज़ाइन को   उभारता है। इस सजावटी तकनीक को अत्यंत सटीकता और निपुणता के साथ निष्पादित करने के लिए, घड़ी बनाने वाला कारीगर छेनी नामक बेवल वाले स्टील ब्लेड (Beveled Steel Blade) का उपयोग करके आस-पास की सामग्री में खुदाई करके आकृति को गढ़ता है। इसके विपरीत, औद्योगिक चेसिंग में प्रेसिंग (Stamping) प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, जो और भी अधिक साफ और बेहतर परिणाम  देती  है। उत्कीर्णन और चेसिंग के बीच मुख्य अंतर यह है कि चेसिंग एक उभरी हुई, त्रि-आयामी डिज़ाइन बनाती है, जबकि उत्कीर्णन सतह में कट करता है।
3. बीडिंग (Beading): बीडिंग घड़ी बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली एक सजावटी तकनीक है, जिसमें घड़ी के पुलों और प्लेटों पर छोटे, नज़दीकी-दूरी वाले या थोड़े ओवरलैपिंग सर्कल (Overlapping Circles) बनाना शामिल है। इस तकनीक को "ओइल डे पेर्ड्रिक्स (Oeil De Perdrix)" या "पार्ट्रिज आई (Partridge Eye)" के नाम से भी जाना जाता है। इस तकनीक का उपयोग मूल रूप से प्रकाश प्रतिबिंब को कम करने के लिए किया जाता था, जिससे घड़ी निर्माता के लिए असेंबली आसान हो जाती थी। हालाँकि आधुनिक मशीनें इस प्रक्रिया को स्वचालित कर सकती हैं, लेकिन कई घड़ी निर्माता अभी भी एक विशेष उपकरण का उपयोग करके हाथ से बीडिंग करना पसंद करते हैं।
4. डैमस्कीनिंग (Damaskeening): डैमस्कीनिंग, जिसे कोट्स डी जेनेव (Côtes De Genève) या जिनेवा स्ट्राइप्स (Geneva Stripes) के नाम से भी जाना जाता है, एक सजावटी पैटर्न है जिसमें समानांतर धारियाँ या लहरदार रेखाएँ होती हैं जो समुद्र की लहरों जैसी दिखती हैं। इस पैटर्न का इस्तेमाल एक सदी से भी ज़्यादा समय से हाई-एंड वॉचमेकिंग (High-End Watchmaking) में किया जाता रहा है।
5.  चैम्फ़रिंग (Chamfering):  चैम्फ़रिंग एक कठिन तकनीक है, जिसके लिए सटीक निष्पादन की आवश्यकता होती है।  चैम्फ़रिंग की मांग बहुत अधिक है जिसमें घड़ी की सतह और मूवमेंट के किनारों के बीच के किनारों को काटना और चिकना करना शामिल है। इस प्रक्रिया में सतह और तंत्र के किनारों के बीच के किनारे को काटकर 45º  चैम्फ़र बनाना शामिल है। फिर  चैम्फ़र को चिकना किया जाता है, जिससे जंग लगने का खतरा कम हो जाता है।
 

संदर्भ 
Https://Tinyurl.Com/2jljbvgf
Https://Tinyurl.Com/2ed77jbt
Https://Tinyurl.Com/2q9j8opl

चित्र संदर्भ
1. जामा मस्जिद के भीतरी प्रांगण को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
2. ग्रेबेल फ़ोर्सी डबल टूरबिलों 30° तंत्र को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3.थॉमस प्रेशर द्वारा ट्रिपल-एक्सिस-टूरबिलों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. रिचर्ड मिल Rm 52-02 फैरेल विलियम्स को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
5. विएनी हॉल्टर डीप स्पेस रेज़ोनेंस को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
6. जैकब एंड कंपनी एस्ट्रोनोमिया टूरबिलों को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
7. एवेंटी व्रेथ A15-01 सैफ़ाइट पैराइबा को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
8. एंटोनी प्रेज़ियसो टूरबिलों ऑफ़ टूरबिलों को दर्शाता चित्रण (youtube)
9. घड़ी में उत्कीर्णन को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • आइए देखें, विभिन्न खेलों के कुछ नाटकीय अंतिम क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     29-12-2024 09:21 AM


  • आधुनिक हिंदी और उर्दू की आधार भाषा है खड़ी बोली
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:28 AM


  • नीली अर्थव्यवस्था क्या है और कैसे ये, भारत की प्रगति में योगदान दे रही है ?
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:29 AM


  • काइज़ेन को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, दुनिया की ये कुछ सबसे बड़ी कंपनियां
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:33 AM


  • क्रिसमस पर लगाएं, यीशु मसीह के जीवन विवरणों व यूरोप में ईसाई धर्म की लोकप्रियता का पता
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:31 AM


  • अपने परिसर में गौरवपूर्ण इतिहास को संजोए हुए हैं, मेरठ के धार्मिक स्थल
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, क्या है ज़ीरो टिलेज खेती और क्यों है यह, पारंपरिक खेती से बेहतर
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:30 AM


  • आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:25 AM


  • मेरठ के निकट शिवालिक वन क्षेत्र में खोजा गया, 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जीवाश्म
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:33 AM


  • चलिए डालते हैं, फूलों के माध्यम से, मेरठ की संस्कृति और परंपराओं पर एक झलक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:22 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id