सन 2001 के सरकारी रिपोर्ट अनुसार लखनऊ में पुरुष साक्षरता दर 75.98% है और महिलाओं का 60.47% जो उत्तर प्रदेश राज्य की औसत तुलना में ज्यादा है। उत्तर प्रदेश राज्य का औसत साक्षरता दर 68.82% (पुरुष) और 42.22% (महिला) है। लखनऊ में उच्चतर शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए मान्यवर कांशी राम स्मृति शोध पीठ की स्थापना हुई है। लखनऊ में पहला महाविद्यालय सन 1845 में स्थापित हुआ था। उसका नाम है ला मार्टिनेर। इसे फ्रेंच साहसिक मेजर जनरल क्लॉड मार्टिन ने बनवाया था। इसमें पहले ला मार्टिनेर बॉयज कॉलेज मतलब सिर्फ लडकों के लिए ही शिक्षा व्यवस्था थी लेकिन सन 1869 में लड़कियों के लिए भी ला मार्टिनेर गर्ल्स कॉलेज बनाया गया। इस विद्यालय के भवन को कॉन्सटैंशिया इस नाम से भी जाना जाता है। भारत का यह एकमात्र विद्यालय है जिसे ‘रॉयल बैटल ऑनर’ मतलब शाही संग्राम सम्मान मिला है। 1857 के गदर में शहर की हिफाज़त करने के लिए यह सम्मान इसे दिया गया था। लखनऊ के और एक पुराने कोल्विन तालुकदार्स विद्यालय इस की स्थापना सन 1889 में हुई थी। सर ऑकलैंड कोल्विन (1838-1908) ने इसकी स्थापना की थी। लखनऊ विश्वविद्यालय देश के सबसे पुराने सरकारी उच्चतर शिक्षा संस्थानों में से एक है। इसके स्थापना की कल्पना राजा सर मोहम्मद अली मोहम्मद खान, खान बहादुर, महमूदाबाद ने की थी जिसे संयुक्त संस्थानों के लेफ्टिनेंट राज्यपाल सर हरकोर्ट बटलर ने बढ़ावा दिया। आज इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत 146 से भी ज्यादा शैक्षणिक संस्थाएं कार्यरत है। लखनऊ ही उपरोक्त ऐतिहासिक संस्थाएं आज भी कार्यरत है तथा प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, विज्ञान आदि के लिए बहुत सी नयी शिक्षा संस्थाएं भी। प्रस्तुत चित्र ला मार्टिनेर महाविद्यालय के हैं। 1. द स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन http://planning.up.nic.in/apd/hdr-2006/chapter-3.pdf 2. कोल्विन तालुकदार्स कॉलेज- लखनऊ http://www.colvinisc.com/welcome/aboutus/2 3. लखनऊ यूनिवर्सिटी http://www.lkouniv.ac.in/ 4. ला मार्टिनेर कॉलेज http://www.lamartinierelucknow.org/
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.