City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2165 | 133 | 2298 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
रोहिल्ला शब्द पहली बार 17वीं शताब्दी में प्रचलित हुआ था और रोहिल्ला का इस्तेमाल रोह की भूमि से आने
वाले लोगों को संदर्भित करने के लिए किया जाता था। रोह मूल रूप से एक भौगोलिक शब्द था, जो अपने
सीमित अर्थों में, उत्तर में स्वात और बाजौर से लेकर दक्षिण में सिबी तक और पूर्व में हसन अब्दाल से लेकर
आधुनिक पाकिस्तान में पश्चिम में काबुल और कंधार तक के क्षेत्र से मेल खाता था।रोह हिंदू कुश की दक्षिणी
तलहटी में पश्तूनों की मातृभूमि थी। ऐतिहासिक रूप से, रोह के क्षेत्र को "पश्तूनख्वा (Pashtunkhwa)" और
"अफगानिस्तान (Afghanistan)" भी कहा जाता है।
अठारहवीं शताब्दी के दौरान भारत, ईरान (Iran) और मध्य एशिया के पुराने महानगरीय केंद्रों के बीच में
अफगान राज्यों की एक नई शाही व्यवस्था का उदय हुआ।परंपरागत रूप से इस अवधि को शाही पतन की गाथा
के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह तथाकथित है कि एशिया के लिए समुद्री मार्ग की यूरोपीय खोज ने लंबी
दूरी के व्यापार का बड़ा हिस्सा यूरेशियन (Eurasian)स्थल मार्गों से हिंद महासागर के उच्च समुद्रों में
पुनर्निर्देशित किया गया था।इस प्रकार स्थल यातायात में परिणामी कमी का भूमि से घिरे एशिया के देशों पर
नकारात्मक प्रभाव पड़ा और ओटोमन (Ottoman), सफविद (Safavid) और मुगलों के महान इस्लामी साम्राज्यों
का पतन हुआ।
इस लगभग प्रतिष्ठित दृष्टिकोण के बाद, अफगानिस्तान और मध्य एशिया पर कई अध्ययनों ने नीरस स्थिति
की एक तस्वीर प्रस्तुत की है जिसमें व्यापार लगभग शुष्क हो गया था। विशेष रूप से अठारहवीं शताब्दी का
अफगानिस्तान महान शासकों, जैसे नादिर शाह या अहमद शाह दुर्रानी, जो थोड़े समय के लिए अपने साम्राज्य के
पृथक्करण को विशाल रूप में बदलने में सक्षम थे, में रुचि रखने वाले कुछ इतिहासकारों का ध्यान आकर्षित
कर सका।अठारहवीं शताब्दी की सफलता की कहानी का एक उत्कृष्ट उदाहरण अफगानों (वे आमतौर पर भारत
में रोहिल्ला के रूप में जाने जाते थे) द्वारा प्रदान किया गया है।
रोहिल्ला पश्तून वंश का एक समुदाय है, जो ऐतिहासिक रूप से भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के एक क्षेत्र
रोहिलखंड में पाया जाता है।यह भारत में सबसे बड़ा पश्तून प्रवासी समुदाय बनाता है, और इसका नाम
रोहिलखंड क्षेत्र को दिया गया है। रोहिल्ला सैन्य प्रमुख 1720 के दशक में उत्तर भारत के हिंदू-बहुल क्षेत्र में बस
गए थे।रोहिल्ला पूरे उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं, लेकिन बरेली और मुरादाबाद विभाजनों के रोहिलखंड क्षेत्रों में
अधिक केंद्रित हैं। 1838 और 1916 के बीच, कुछ रोहिल्ला अमेरिका (America) के कैरिबियन (Caribbean) क्षेत्र
में गुयाना (Guyana), सूरीनाम (Suriname) और त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) चले गए।
दाऊद खाँ सर्वप्रथम 1707 ई० में रोह से इस कठेर क्षेत्र में आये। दाऊद खाँ ने इस कठेर क्षेत्र पर आधिपत्य
स्थापित कर लिया तथा यहाँ पर रोहेलाओं की वंशानुगत शासन प्रणाली की शुरुआत हुयी। दाऊद खाँ के बाद
उनके अन्य उत्तराधिकारियों ने यहाँ शासन किया तथा रुहेलों द्वारा इस क्षेत्र पर शासन करने के परिणामस्वरुप
1730 ईस्वी से यह क्षेत्र (जो पूर्व में पंचाल व कठेर था) "रुहेलखण्ड" के नाम से जाना जाने लगा। रामपुर के
रोहिल्ला राज्य की स्थापना नवाब फैजुल्ला खान ने 7 अक्टूबर 1774 को ब्रिटिश कमांडर कर्नल चैंपियन (British
Commander Colonel Champion) की उपस्थिति में की थी, और उसके बाद यह ब्रिटिश संरक्षण के तहत एक
विशाल राज्य बना रहा।रामपुर में नए किले का पहला पत्थर 1775 में नवाब फैजुल्ला खान ने रखा था।
पहले
नवाब ने शहर का नाम फैजाबाद में बदलने का प्रस्ताव रखा, लेकिन कई अन्य स्थान उस नाम से जाने जाते थे
इसलिए इसका नाम बदलकर मुस्तफाबाद कर दिया गया।नवाब फैजुल्लाह खान ने 20 साल तक शासन किया,वे
शिक्षा के संरक्षक थे और उन्होंने अरबी (Arabic), फारसी (Persian), तुर्की (Turkish) और हिंदुस्तानी पांडुलिपियों
का संग्रह शुरू किया जो अब रामपुर रजा पुस्तकालय में रखे गए हैं।
1947 में पाकिस्तान और भारत की स्वतंत्रता का रोहिल्ला समुदाय पर गहरा प्रभाव पड़ा था। उनमें से
अधिकांश 1947 में पाकिस्तान चले गए। जो भारत में रह गए थे, वे 1949 में जमींदारी व्यवस्था के उन्मूलन
के साथ-साथ रामपुर राज्य के भारत में आरोहण से प्रभावित हुए और उनमें से कई कराची, पाकिस्तान में अपने
रिश्तेदारों के पास चले गए। रोहिल्ला अब पाकिस्तान में बहुसंख्यक और भारत में रहने वाले एक छोटे से
अल्पसंख्यक के साथ दो अलग-अलग समुदाय बनाते हैं।रोहिल्ला वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम
समुदायों में से एक है और पूरे उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर में रोहिलखंड उपनिवेशन
सबसे घना हैं। वे अब शहरों में हिंदुस्तानी बोलते हैं, और उनकी ग्रामीण उपनिवेशन में खड़ी बोली का प्रयोग
करते हैं।रोहिल्ला ऐतिहासिक रूप से जमींदार और सैनिक रहे हैं, इसलिए, समुदाय के कुछ हिस्से रोहिलखंड में
कृषि से जुड़े हुए हैं, जबकि कई रोहिल्ला अधिकारी जिन्होंने 1940 के दशक में ब्रिटिश भारतीय सेना में काम
किया था, वे पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गए।वे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम धार्मिक
क्षेत्र में भी प्रमुख रहे हैं, इन्होंने कई मस्जिदों और मदरसों का निर्माण और वित्त पोषण किया है और कई
आलिम और हफ़ाज़ प्रस्तुत किए हैं।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3yllzzn
https://bit.ly/3jqWLlb
https://bit.ly/3kxbYAC
चित्र संदर्भ
1. हाफिज रहमत खान के मकबरे का एक चित्रण (prarang)
2. अफगानी पश्तून का एक चित्रण (flickr)
3. रामपुर के नवाब सैय्यद फैजुल्लाह खान बहादुर रोहिल्ला का एक चित्रण (Wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.