City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3407 | 44 | 3451 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object) या यूएफओ (UFO) का देखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है, तथा जब भी ये दिखाई देते हैं, तो अपने साथ कई प्रश्न उजागर करते हैं। पेंटागन (Pentagon, USA) द्वारा यूएफओ के वीडियो, कॉकपिट इंस्ट्रूमेंटेशन (Cockpit instrumentation) की चयनित दृश्य रिकॉर्डिंग है, जिन्हें 2004, 2014 और 2015 में, युनाइटेड स्टेट्स नेवी फाइटर जेट्स (United States Navy fighter Jets) यूएसएस निमित्ज़ (USS Nimitz) और यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट (USS Theodore Roosevelt) से प्रदर्शित किया गया था। इनमें 2019 में अन्य नौसेना कर्मियों द्वारा लिए गए अतिरिक्त फुटेज भी शामिल थे। इन चार मोनोक्रोमिक (Monochromic) वीडियोज, जिन्हें आधिकारिक तौर पर यूएफओ का दस्तावेजीकरण के रूप में जाना जाता है, को मीडिया में 2017 से व्यापक कवरेज प्राप्त हुआ है। पेंटागन ने बाद में 2020 में पहले तीन वीडियो को संबोधित किया और आधिकारिक तौर पर जारी किया। इन वीडियोज के प्रचार ने कई स्पष्टीकरणों को प्रेरित किया, जिनमें ड्रोन (drones) या अज्ञात स्थलीय विमान, विषम या कृत्रिम उपकरण रीडिंग, भौतिक अवलोकन संबंधी घटनाएं,मानव अवलोकन और व्याख्यात्मक त्रुटि,विदेशी अंतरिक्ष यान की असाधारण अटकलें शामिल हैं।यूएसएस निमित्ज़ कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के लड़ाकू पायलट कमांडर डेविड फ्रावर (David Fravor) ने यह दावा किया कि उन्होंने 14 नवंबर, 2004 को, दक्षिणी कैलिफोर्निया (California) के तट पर संभावित लक्ष्य के रडार संकेतों की जांच की। फ्रैवर ने कहा कि ऑपरेटर ने उन्हें बताया था,कि यूएसएस प्रिंसटन (Princeton - CG-59), जो कि स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा था,घटना से दो सप्ताह पहले असामान्य विमानों पर नज़र रख रहा था।समुद्र की ओर तेजी से बढ़ने से पहले विमान 80,000 फीट (24,000 मीटर) पर दिखाई दिया,और उसके बाद वह 20,000 फीट (6,100 मीटर) पर रुककर मँडरा रहा था।
संदर्भ:
https://bit.ly/3d1i4JQ
https://bit.ly/3QsubgF
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.