चलाना सीखिए BHIM और घर बैठे करिए बैंकिंग

मेरठ

 14-06-2018 06:04 PM
संचार एवं संचार यन्त्र

भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) एक भुगतान ऐप है जो आपको यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यू.पी.आई.) का उपयोग करके सरल, आसान और त्वरित लेनदेन करने देता है। आप यू.पी.आई. पर किसी भी व्यक्ति की यू.पी.आई. आईडी का उपयोग करके या BHIM ऐप के साथ अपने क्यू.आर. कोड (QR कोड) स्कैन करके लेन-देन कर सकते है। आप यू.पी.आई. की आई.डी. द्वारा ऐप के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति से पैसे का अनुरोध भी कर सकते हैं। भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एन.पी.सी.आई.) द्वारा विकसित, BHIM को भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2016 को लांच किया था। इसका मुख्य उद्देश्य समाज को डिजिटल रूप से सशक्त करना था।

एन.पी.सी.आई. क्या है – एन.पी.सी.आई. भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए एक प्रमुख संगठन है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) और भारतीय बैंक संघ (आई.बी.ए.) की भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत एक पहल है। इसका मुख्य लक्ष्य भारत में एक मजबूत भुगतान और निपटान बुनियादी ढांचा बनाना है।

BHIM ऐप का पहली बार इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें-

1. अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर BHIM का ऐप डाउनलोड कीजिये और यदि आप आइ.ओ.एस. (IOS/Apple) का इस्तेमाल करते हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कीजिये।
2. डाउनलोड होने क बाद ऐप को खोलिए और अपनी भाषा चुनें।
3. भाषा चुनने के बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है या दर्ज है, उसे चुनें।
4. उसके बाद आपना 4 अंको का ऐप PIN बनायें और उसे हमेशा याद रखें क्यूंकि हर बार अपना भीम ऐप चलाने के लिए आप से यह PIN पूछा जाएगा।
5. आपना बैंक अकाउंट चुनें।
6. आपना UPI पिन बनायें। UPI पिन बनाने के लिए आपके ए.टी.एम./डेबिट कार्ड (ATM/DEBIT CARD) के सामने की तरफ लिखे गए आखरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट डालें।
7. इसके बाद आप BHIM ऐप इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

पैसे कैसे भेजें या प्राप्त करें -


मोबाइल नंबर या भुगतान पते के माध्यम से दोस्तों, परिवार और ग्राहकों आदि को पैसा भेजें या प्राप्त करें। आई.ऍफ़.एस.सी. (IFSC) या एम.एम.आई.डी. (MMID) का उपयोग कर गैर यू.पी.आई. समर्थित बैंकों को भी पैसा भेजा जा सकता है। यदि आवश्यक हो तो आप अनुरोध भेजकर पैसे वापस भी ले सकते हैं।

1. https://www.bhimupi.org.in/what-we-do

RECENT POST

  • आइए जानें, भारत में तेज़ी से बढ़ती आर्थिक असमानता के कारण और इसके परिणाम
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     25-11-2024 09:28 AM


  • आइए देखें, अपने अस्तित्व को बचाए रखने की अनूठी कहानी, 'लाइफ़ ऑफ़ पाई' को
    द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

     24-11-2024 09:17 AM


  • आर्थिक व ऐतिहासिक तौर पर, खास है, पुणे की खड़की छावनी
    उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

     23-11-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, देवउठनी एकादशी के अवसर पर, दिल्ली में 50000 शादियां क्यों हुईं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     22-11-2024 09:23 AM


  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id