Post Viewership from Post Date to 14-Dec-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2581 141 2722

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

प्रथम विश्व युद्ध में गैलीपोली की लड़ाई: ज़रा याद करो कुर्बानी

लखनऊ

 13-11-2023 10:18 AM
उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, 16,000 से अधिक भारतीय सैनिकों ने वर्त्तमान तुर्की में गैलीपोली की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गैलीपोली की लड़ाई (Gallipoli campaign) तुर्की में ऑटोमन साम्राज्य के खिलाफ आठ महीने तक चला एक भीषण अभियान था। तुर्की के थ्रासियन क्षेत्र में स्थित गैलीपोली प्रायद्वीप, रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण था। भारत समर्थक मित्र देशों की सेनाओं (Allied Forces) का उद्देश्य इस प्रायद्वीप पर कब्जा करना था ताकि डारडेनेल्स (Dardanelles) को मित्र देशों के युद्धपोतों के लिए खोला जा सके, ओटोमन साम्राज्य को कमजोर किया जा सके और संभावित रूप से युद्ध को समाप्त किया जा सके। डारडेनेल्स, तुर्की में एक संकीर्ण जलडमरूमध्य (strait) है जो एजियन सागर (Aegean Sea) को मरमारा सागर (Sea of Marmara) से जोड़ता है और एशिया और यूरोप के बीच की सीमा का हिस्सा बनता है। डारडेनेल्स में अंग्रेजों और उनके मित्रों का तुर्कों और उनके मित्रों के बीच एक बड़ा युद्ध हुआ। युद्ध बहुत ही कठिन और खूनी संघर्ष साबित हुआ था। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत ने भीषण गैलीपोली अभियान में लड़ने के लिए सैनिकों की एक टुकड़ी भेजी थी। आठ महीने लंबे चले इस क्रूर अभियान में 16,000 से अधिक भारतीय सैनिकों ने भाग लिया था, लेकिन फिर भी ऐतिहासिक वृत्तांतों में उनकी भागीदारी को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यह युद्ध भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि कई भारतीय मुसलमान इस बात से चिंतित थे कि इस युद्ध के बाद तुर्की में इस्लाम के पवित्र स्थानों का क्या होगा?
यह देखकर भारत के ब्रिटिश शासक भी यह भांप गए कि इस अभियान में मुस्लिम सैनिक परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने कुछ भारतीय मुस्लिम सैनिकों को डार्डानेल्स के बजाय फ्रांस में लड़ने के लिए भेजा। भारतीय सैनिकों ने डार्डानेल्स के विभिन्न हिस्सों में लड़ाई लड़ी। उन्होंने क्रिथिया नामक शहर पर भी हमला किया, लेकिन तुर्कों ने इस हमले का बहुत कड़ा जवाब दिया। इस युद्ध में अनेक सिख सैनिक मारे गये। भारतीय सैनिकों ने भी तुर्कों को ऊंची पहाड़ी से नीचे आने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे टिक नहीं सके। फिर दिसंबर में उन्होंने डारडेनेल्स को छोड़ दिया। इस युद्ध में भारतीय सैनिक के साथ कई भारतीय खच्चर और गाड़ियां भी थीं। ये खच्चर और गाड़ियां भोजन, पानी, हथियार और अन्य चीज़ें ले जाती थीं जिनकी सैनिकों को जरूरत थी।
गैलीपोली में मित्र देशों की समग्र हार के बावजूद, भारतीय सैनिकों के साहस ने अभियान पर एक अमिट छाप छोड़ी दी। गैलीपोली की लड़ाई उन भारतीय सैनिकों के अटूट साहस और समर्पण का प्रमाण है, जो अपने मित्र देशों के समकक्षों के साथ लड़े थे। 'द ब्लफ़ ('The Bluff')' नामक एक चट्टान पर कब्ज़ा करना भारतीय सैनिकों की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक थी, क्यों की यह चट्टान रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण थी। इस ऑपरेशन के तहत गोरखा राइफल्स (Gorkha Rifles) और पंजाबी बटालियन (Punjabi Battalion) के बीच एक समन्वित प्रयास देखा गया था। दरसल 'द ब्लफ़' पर कब्ज़ा करने के लिए गोरखा सैनिक अंधेरे की आड़ में ब्लफ़ की ओर बढ़ रहे थे, वहीँ उन्हें पीछे से समर्थन दे रहे पंजाबी सैनिकों ने दुश्मन ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जिससे उनके दुश्मनों का ध्यान भटक गया और गोरखाओं को बिना किसी की नजर में आये आगे बढ़ने का मौका मिल गया। इस प्रकार 15 मई को भोर होने तक, गोरखाओं और पंजाबियों ने ब्लफ़ पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया था। उनके इस कदम से मित्र देशों की स्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और इसके बाद सैनिकों को मिलने वाली मदद में भी वृद्धि हुई। पूरे गैलीपोली अभियान में भारतीय सैनिक उल्लेखनीय वीरता का प्रदर्शन करते रहे। हालांकि उनके महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद, इन भारतीय सैनिकों की कहानियाँ अक्सर अनकही रह गई हैं। भारतीय सैनिकों के बजाय उनके ऑस्ट्रेलियाई, न्यूजीलैंड और ब्रिटिश समकक्षों की कहानियां अधिक बताई जाती हैं। इतिहासकार पीटर स्टेनली (Peter Stanley) ने अपनी पुस्तक "डाई इन बैटल, डू नॉट डेस्पायर - द इंडियंस एट गैलीपोली, 1915 (Die in Battle, Do Not Despair – The Indians at Gallipoli, 1915)" में भारतीय सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर किया है। यह पुस्तक जान महोमेद जैसे भारतीय सैनिकों की कहानी बताती है, जिन्होंने युद्ध के दौरान भी, पानी पिलाकर प्यासे ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों की प्यास बुझाई थी। इसमें करम सिंह के बारे में भी बताया गया है, जो कि एक पहाड़ी तोपची थे और उन्होंने संघर्ष में अपनी दोनों आँखें खोने के बावजूद भी अपने सैनिकों को निर्देशित किया। प्रोफेसर स्टेनली का यह शोध, सांस्कृतिक और भाषाई मतभेदों के बावजूद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के बीच विकसित हुए गहरे सम्मान और सौहार्द पर प्रकाश डालता है। इस पुस्तक में 80 से अधिक तस्वीरों और रंगीन मानचित्रों के साथ, गैलीपोली अभियान के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों की पूरी सूची शामिल है। यह उनके बलिदानों की मार्मिक याद दिलाता है और विपरीत परिस्थितियों में उनकी अटूट बहादुरी को श्रद्धांजलि देता है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/atw8erk2
https://tinyurl.com/4n59sxtm
https://tinyurl.com/3pw64yys

चित्र संदर्भ
1. युद्ध के दौरान अपने घायल साथी को हाथों में उठाये सैनिक को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
2. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय लांसर्स की एक रेजिमेंट आक्रमण की तैयारी कर रही थी! इस दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (PICRYL)
3. पीटर स्टेनली की पुस्तक "डाई इन बैटल, डू नॉट डेस्पायर - द इंडियंस ऑन गैलीपोली को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
4. 30 जुलाई 1918 के दिन पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने मॉन्ट डेस कैट्स पर एक अवलोकन पोस्ट का दौरा किया। इस दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (picryl)
5. युद्ध की छवि को दर्शाता एक चित्रण (rawpixel)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • अवधी व्यंजन हैं लखनऊ की शान, आनंद लें इनका हज़रतगंज के 'मुगलों का दस्तरख़्वान' में
    स्वाद- खाद्य का इतिहास

     20-05-2024 09:39 AM


  • आइए जानें क्या है महर्षि महेश योगी द्वारा विकसित ’ट्रान्सेंडैंटल ध्यान’ तकनीक
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     19-05-2024 09:26 AM


  • कॉन्स्टेंटिया हाउस कैसे बन गया फ्रांस के ल्योन और लखनऊ के बीच की कड़ी?
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     18-05-2024 08:55 AM


  • लखनऊ के बगीचों तथा काकोरी गांव से संबंधित है, पौष्टिक व रसमय दशहरी आम!
    साग-सब्जियाँ

     17-05-2024 09:31 AM


  • लखनऊ के ब्रजेश कुमार वर्मा जी से सीखिए मधुमक्खी पालन के गुर
    तितलियाँ व कीड़े

     16-05-2024 09:39 AM


  • टीके विकसित करने की लंबी प्रक्रिया के बावजूद, इतने शीघ्र कैसे तैयार हुए थे COVID-19 टीके
    कोशिका के आधार पर

     15-05-2024 09:43 AM


  • मातृत्व लाभ अधिनियम: ताकि जच्चा-बच्चा और नौकरी तीनों सुरक्षित रहें!
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     14-05-2024 09:39 AM


  • असम की मिकिर जनजाति के अध्ययन से समझें, आदिवासी मानवविज्ञान का सिद्धांत
    सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान

     13-05-2024 09:32 AM


  • आइए इस रविवार देंखे 1906 के सैन फ्रांसिस्को के कुछ दुर्लभ वीडियो फुटेज
    उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

     12-05-2024 10:02 AM


  • 'एंड द माउंटेन्स एकोड' (पर्वत गूँज उठे): अफ़गानी कहानियों का एक हसीन गुलदस्ता
    सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान

     11-05-2024 09:19 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id