लोकप्रिय हो रही है, जानवरों की स्मार्ट खेती

लखनऊ

 03-05-2022 08:31 AM
स्तनधारी

आपने "हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क करों" वाली कहावत अवश्य सुनी होगी! और आज के आधुनिक तथा तकनीक प्रधान दौर में यह कहावत, निश्चित तौर पर प्रासंगिक भी है। पुराने ज़माने में जहां किसी काम को करने में घंटों का समय लग जाया करता था, वहीं आज वही काम मशीनों की सहायता से केवल कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाता है। जानवरों से जुड़े कुछ काम तो वास्तव में इतने स्मार्ट हो चुकें हैं की, इन्हे पूरा करने के लिए आपकी उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं है। इसका सबसे अधिक प्रासंगिक उदाहरण हमें पशु कृषि के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां मवेशियों से संबंधित व्यापार करने वाले आधुनिक किसान हार्ड कृषि के बजाय स्मार्ट कृषि की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
स्मार्ट खेती का अर्थ, कृषि में तकनीक या प्रौद्योगिकी के प्रयोग में निहित है, जिसकी शुरुआत औद्योगिक क्रांति के बाद हो शुरू गई थी। जानकार मान रहे हैं की, आधुनिक समय में, "मोटर चालित उपकरणों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence (AI) से बदला जा रहा है। भारत दुनिया के सबसे बड़े दूध औरडेयरी उत्पादक देशों में से एक है। लेकिन इतने बड़े आकार के बावजूद, भारत का डेयरी उद्योग अभी भी खंडित है। विशेषज्ञ मान रहे हैं की, डिजिटल मार्केटप्लेस (digital marketplace) किसानों को मवेशियों की नस्लों और दूध उत्पादन को भौतिक रूप से सत्यापित करने में सक्षम बनाता है। स्टार्टअप्स (startups) के लिए, प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन (technology implementation) एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस (online marketplace) के निर्माण के साथ ही समाप्त नहीं होता है। पशु कृषि प्रौद्योगिकी के उदाहरण के तौर पर "मूफार्म ऐप (MooFarm App) और आरबीपी कार्यक्रम (RBP Program), डेयरी किसानों को उचित पशु आहार, डेयरी फार्म प्रबंधन और डेटा रखने के लिए निर्देशित करते है।
मूफार्म के फाउंडर, जितेश अरोड़ा के अनुसार मूफार्म अपने मंच पर प्रत्येक मवेशी के प्रवेश की पुष्टि करता है। मूफार्म कंपनी ने क्लासिफाइड मॉडल (classified model) के साथ शुरुआत की, जहां किसान विज्ञापन पोस्ट कर सकते थे, और मवेशी बेच सकते थे। लेकिन आज वीडियो और इमेज-आधारित मशीन लर्निंग (Image-Based Machine Learning (ML) मॉडल का उपयोग करके, यह पता लगाना भी संभव है की, किस मवेशी को खरीदना है, और किसको नहीं खरीदना है। इसके अंतर्गत एल्गोरिथम (algorithm) एक गाय को दूसरी गाय से अलग करने के लिए स्मार्टफोन कैमरों का उपयोग कर सकती है। इसके एल्गोरिदम किसानों को उनके स्थान और वर्ष के समय के आधार पर उनके पशुओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य बता सकते हैं। इस कंपनी ने पिछले दो वर्षों में 8 मिलियन से अधिक डेयरी किसानों तक पहुंचने और 850,000 मवेशियों की बिक्री में मदद करने का दावा किया है।
कोच्चि स्थित ब्रेनवायर (brainwire) ने इसी तर्ज पर एक पशुधन स्वास्थ्य निगरानी और ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है, जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इयर टैग (ear tag) का उपयोग करके विटल्स और मवेशियों के एस्ट्रस चक्र (estrous cycle) को ट्रैक कर सकती है। फिर डेटा से एमएल एल्गोरिदम (ML Algorithm) के माध्यम से बीमारियों और गर्भावस्था के बारे में पता लगाया जाता है।
महाराष्ट्र की चितले डेयरी (Chitale Dairy) अपने कई खेतों में हजारों जानवरों की पहचान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (Radio Frequency Identification (RFID) टैग का उपयोग कर रही है। इसने जानवरों, उनके स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ दूध प्रसंस्करण संयंत्रों के बारे में वास्तविक समय की जानकारी तक पहुंच में सुधार किया है। इसी क्रम नें बेंगलुरु स्थित हाइड्रो ग्रीन एग्री सॉल्यूशंस (Hydro Green Agri Solutions), गोदामों में तापमान और आर्द्रता के स्तर की निगरानी के लिए IoT सेंसरों को नियोजित करती है, और किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला चारा प्रदान करने के लिए पानी और वायु प्रवाह को नियंत्रित करती है। हाइड्रोग्रीन्स के संस्थापक वसंत माधव कामथ के अनुसार इसके अंतर्गत "किसानों ने हरे चारे (green fodder) का उपयोग करके, दूध की उपज में 2-3 लीटर की वृद्धि की है।" स्मार्ट पशु कृषि में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का प्रमुख कारण यह है की डेयरी में गायों के लिए स्मार्ट रोबोटिक फीडर और रोबोटिक मिल्कर्स जैसी तकनीक का उपयोग करके दुग्ध उत्पादन बिना किसी इंसानी दखल के अधिक आसानी से स्वचालित हो सकते हैं। कंप्यूटर से जुड़े सेंसर जानवरों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को प्रकट कर सकते हैं और बीमारी के शुरुआती लक्षण खोज सकते हैं। जानवरों की स्मार्ट खेती के अन्य उदाहरण के तौर पर, तुर्की के एक किसान को अपनी गायों को वीआर हेडसेट (vr headset) पहनाया! इस उपकरण का उपयोग करने से पहले, उसे प्रतिदिन 22 लीटर दूध मिल रहा था। फिर उनकी दो गायों ने वीआर हेडसेट का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में उनका कहना है कि इससे गायों का भावनात्मक बढ़ावा मिला और उनका तनाव कम हुआ, तथा उनका औसत दूध उत्पादन बढ़कर 27 लीटर हो गया।
हालांकि सिक्के के दो पहलुओं की भांति, जानवरों की स्मार्ट खेती के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं। कई स्मार्ट तरीके उनके लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। "जानवर भी इंसानों की भांति लंबा और सुखी जीवन जीना चाहते हैं, और भले ही हमें एहसास न हो कुछ मामलों में यह आभासी उपचार जानवरों के लिए नैतिक बोझ साबित हो सकते है।”

संदर्भ
https://bit.ly/3F5zPRQ
https://bit.ly/3F9nKuU
https://bit.ly/3KtkJXm

चित्र संदर्भ
1  अपने मोबाइल के साथ महिला किसान को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
2. टैग लगी हुई गाय को दर्शाता एक चित्रण (Stockvault)
3. इयर टैग (ear tag) पहने भेड़ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. स्मार्ट एनिमल फार्मिंग को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
5. गाय के वीआर हेडसेट (vr headset) को दर्शाता एक चित्रण (youtube)



RECENT POST

  • जानें, प्रिंट ऑन डिमांड क्या है और क्यों हो सकता है यह आपके लिए एक बेहतरीन व्यवसाय
    संचार एवं संचार यन्त्र

     15-01-2025 09:32 AM


  • मकर संक्रांति के जैसे ही, दशहरा और शरद नवरात्रि का भी है एक गहरा संबंध, कृषि से
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     14-01-2025 09:28 AM


  • भारत में पशुपालन, असंख्य किसानों व लोगों को देता है, रोज़गार व विविध सुविधाएं
    स्तनधारी

     13-01-2025 09:29 AM


  • आइए, आज देखें, कैसे मनाया जाता है, कुंभ मेला
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:32 AM


  • आइए समझते हैं, तलाक के बढ़ते दरों के पीछे छिपे कारणों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     11-01-2025 09:28 AM


  • आइए हम, इस विश्व हिंदी दिवस पर अवगत होते हैं, हिंदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार से
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:34 AM


  • आइए जानें, कैसे निर्धारित होती है किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:38 AM


  • आइए जानें, भारत में सबसे अधिक लंबित अदालती मामले, उत्तर प्रदेश के क्यों हैं
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:29 AM


  • ज़मीन के नीचे पाए जाने वाले ईंधन तेल का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कैसे होता है?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:46 AM


  • परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में बिजली कैसे बनती है ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id