Post Viewership from Post Date to 27-Jul-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2788 86 2874

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

रामपुर की अर्थव्यवस्था को पंख लगा सकती है, एआई (AI)

लखनऊ

 26-06-2024 09:46 AM
संचार एवं संचार यन्त्र

जमीन में रखी हुई एक भारी बाल्टी को ऊपर उठाना है, तो आपके हाथ की पांचों उँगलियों को पूरे तालमेल और बराबर ताकत लगाते हुए, बाल्टी के हैंडल को उठाना पड़ेगा। यदि बाल्टी काफी भारी हो, तो कभी-कभार दोनों हाथों को भी प्रयोग में लेना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे रामपुर शहर की अर्थव्यवस्था भी ठीक इसी तरह के तालमेल के साथ काम करती है, और रामपुर वासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाती है। रामपुर की आर्थिक गतिशीलता को बनाए रखने के लिए प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक, चतुर्थक और पंचम स्तर के आर्थिक क्षेत्र एकसाथ मिलकर काम करते हैं। चलिए आज यह समझने की कोशिश करते हैं कि ये सभी क्षेत्र किस प्रकार एक दूसरे को और समग्र रूप से रामपुर को अधिक उन्नत और संपन्न बना रहे हैं। साथ ही आज हम यह भी जानेंगे कि आधुनिक तकनीक कैसे इन व्यवसायों की तरक्की के लिए एक बूस्टर (Booster) का काम कर सकती है। आधुनिक व्यवसायों या नौकरियों को हम पाँच क्षेत्रों में विभाजित कर सकते हैं:
1. प्राथमिक क्षेत्र: इस के अंतर्गत वे नौकरियां आती हैं, जो खेती, मछली पकड़ना, खनन और वानिकी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए की जाती हैं। आज के समय में विकसित और विकासशील दोनों देशों में भी इस क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या घट रही है।
2. द्वितीयक क्षेत्र: इस क्षेत्र में तैयार उत्पाद बनाए जाते हैं। इस क्षेत्र की नौकरियों में भवन निर्माण, कार निर्माण, कपड़ा उत्पादन, धातुकर्म और रासायनिक इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं।
3. तृतीयक क्षेत्र: यह सेवा उद्योग है, जिसके तहत लोगों और व्यवसायों को सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। इसके उदाहरणों में खुदरा, परिवहन, मनोरंजन, रेस्तरां, पर्यटन, बीमा, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग, कानूनी सेवाएँ और लिपिक कार्य शामिल हैं। आज के समय में विकसित देशों के अधिकांश कर्मचारी और विकासशील देशों के कई कर्मचारी इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
4. चतुर्थक क्षेत्र: इसमें शिक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान, सरकार, संस्कृति, पुस्तकालय और सूचना प्रौद्योगिकी जैसी बौद्धिक गतिविधियाँ शामिल हैं।
5. चतुर्थक क्षेत्र: इसे कभी-कभी चतुर्थक क्षेत्र के एक भाग के रूप में देखा जाता है। इसमें सरकार, विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा, संस्कृति, मीडिया और विश्वविद्यालयों में उच्च-स्तरीय निर्णय लेने वाली भूमिकाएँ शामिल होती हैं।
नीचे दी गई सूची में आप रामपुर में मौजूदा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों और कारीगर इकाइयों के विवरण को देख सकते हैं, और ऊपर दिए गए पाँचों क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

उद्योग डेटा तालिका

निकाय कोड उद्योग का प्रकार इकाइयों की संख्या निवेश (लाख रुपये) रोजगार
20 कृषि आधारित 300 2636.35 1134
--- सोडा पानी --- --- ---
--- कपास वस्त्र --- --- ---
--- ऊनी, रेशम और कृत्रिम धागे आधारित कपड़े --- --- ---
--- जूट आधारित उद्योग --- --- ---
25 रेडीमेड कपड़े और कढ़ाई 145 7514.02 4807
27 लकड़ी आधारित फर्नीचर 74 1150.1 849
28 कागज उत्पाद 67 205.64 224
29 चमड़ा आधारित --- --- ---
30 रासायनिक आधारित 102 2593.34 713
31 रबर, प्लास्टिक और पेट्रो आधारित 32 1632 ---
32 खनिज आधारित --- --- ---
33 धातु आधारित (स्टील फैब्रिकेशन) 93 5185 35
34 इंजीनियरिंग इकाइयां 261 24779.43 9436
35 विद्युत मशीनरी और परिवहन उपकरण 61 5277.59 7597
36 मरम्मत और सेवाएं 268 40417.1 10480
37 अन्य 34 15694.61 1493
1 विविध 265 69340.04 10301
स्रोत: डीआईसी, रामपुर
रामपुर में बड़े पैमाने के उद्योग / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निम्नवत दिए गए हैं:

💼 इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड (Indian Toners & Developers Ltd) - 10.5 किमी, बरेली रोड, रामपुर
💼 रामपुर डिस्टिलरी (Ramapur Distillery) - बरेली रोड, रामपुर
💼 गीक्स फूड्स (पी) लिमिटेड (Geeks Foods (P) Ltd) - अहमद नगर, पहाड़ी, केमरी रोड, रामपुर
💼 स्वाती मेन्थॉल एंड एलाइड केमिकल्स लिमिटेड (Swati Menthol & Allied Chemicals Ltd) - आकाशवाणी के सामने, बरेली रोड, रामपुर
💼 चड्ढा पेपर्स लिमिटेड (Chaddha Papers Ltd) - नागरिया खुर्द, नैनीताल रोड, बिलासपुर, रामपुर
💼 रुद्र बिलास किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड (Rudra Bilas Kisan Sahkari Sugar Mills Ltd) - नैनीताल रोड, रामपुर
💼 व्हील्स इंडिया लिमिटेड (Wheels India Ltd) - 22 किमी, रामपुर-टांडा रोड, रामपुर
💼 त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Triveni Engineering & Industries Ltd) - मिलक नारायणपुर, स्वार, रामपुर
💼 राणा शुगर लिमिटेड (Rana Sugar Ltd) - करीम गंज, शाहबाद, रामपुर
2021 में, कृषि क्षेत्र ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 0.96% का योगदान दिया। इसके विपरीत, उद्योग क्षेत्र ने वहां की जीडीपी में लगभग 17.88% का योगदान दिया, जबकि सेवा क्षेत्र ने सबसे बड़ा योगदान दिया, जो कि जीडीपी का लगभग 77.6% था। भारत की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक सेवा क्षेत्र पर ही निर्भर है। 2023-24 में, भारत की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र ने लगभग 146 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो भारत के कुल आर्थिक उत्पादन का 54.86% है।
भारत की अर्थव्यवस्था में उद्योग क्षेत्र दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, जो लगभग 73.5 लाख करोड़ रुपये (27.55%) का योगदान देता है। कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ भारतीय अर्थव्यवस्था का 17.59% हिस्सा बनाती हैं।
हालांकि समय के साथ भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले क्षेत्र की संरचना बदलती रहती हैं।
उदाहरण के तौर पर:
- 2011-12 में, संरचना इस प्रकार थी: सेवाएँ 54.73%, उद्योग 30.82%, कृषि 14.45%।
- 1950-51 में: कृषि 51.81%, सेवाएँ 33.25%, उद्योग 14.16%।
- 2013-14 तक, कृषि का हिस्सा गिरकर 18.20% हो गया, सेवाएँ बढ़कर 57.03% हो गईं, उद्योग बढ़कर 24.77% हो गया। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कृषि उत्पादक राष्ट्र है, जो 375.61 बिलियन डॉलर (वैश्विक उत्पादन का 7.39%) का योगदान देता है। वहीँ 991 बिलियन डॉलर के साथ चीन इस दौड़ में सबसे आगे है। भारत औद्योगिक जीडीपी ($560.97 बिलियन) में वैश्विक स्तर पर 6वें स्थान पर है और सेवा जीडीपी ($1.5 ट्रिलियन) में 8वें स्थान पर है।
वैश्विक औसत से तुलना:
- भारत में कृषि का 15.4% हिस्सा वैश्विक औसत 6.4% से बहुत अधिक है।
- भारत में उद्योग का 23% और सेवाओं का 61.5% हिस्सा क्रमशः 30% और 63% के वैश्विक औसत से कम है।
- आने वाले समय में भारत सहित दुनियां भर का सेवा क्षेत्र बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकता है, और इसका प्रमुख कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence (AI)) या कृत्रिम बुद्धिमत्ता होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने देखते ही देखते सेवा क्षेत्र सहित विभिन्न उद्योगों में क्रांति ला दी है। मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण करने की एआई की क्षमता, व्यवसायों के संचालन, सेवाएँ देने और ग्राहकों के साथ बातचीत करने के तरीके को नया रूप दे रही है। मशीन लर्निंग (Machine Learning), प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (Natural Language Processing), and स्वचालन जैसी एआई तकनीकों के एकीकरण (Integration of AI Techniques like Automation) ने सेवा प्रदाताओं को संचालन को सुव्यवस्थित करने, दक्षता बढ़ाने और अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने में सक्षम बना दिया है। AI-संचालित समाधान नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और पारंपरिक व्यवसाय मॉडल को बदल रहे हैं। AI-संचालित चैटबॉट(Chat-Bot) 24/7 तत्काल सहायता प्रदान करके ग्राहक सेवा के क्षेत्र पर हावी हो रहे हैं। ये वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual assistant) बड़ी ही तेज़ी के साथ प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं, समस्याओं को हल कर सकते हैं और मानवीय हस्तक्षेप के बिना सटीक जानकारी प्रदान कर सकते हैं। सेवा व्यवसायों में एआई का लाभ उठाकर, संगठन समय और संसाधनों की बचत करते हुए ग्राहक संतुष्टि के स्तर को बढ़ा सकते हैं। एआई ने संचालन को सुव्यवस्थित करके और दक्षता बढ़ाकर सेवा उद्योग में क्रांति ला दी है। एआई पैटर्न(AI Pattern) की पहचान करने, वर्कफ़्लो (workflow) को अनुकूलित करने और दोहराए जाने वाले कार्यों को स्वचालित करने के लिए विशाल मात्रा में डेटा का विश्लेषण करता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कार्यों को स्वचालित करने, बड़ी मात्रा में डेटा का विश्लेषण करने और स्मार्ट निर्णय लेने में मदद करती है।
चलिए संक्षेप में जानते हैं कि एआई उद्योगों की मदद कैसे कर सकता है:
दक्षता: एआई प्रक्रियाओं को स्वचालित करता है, जिससे व्यवसायों के लिए अपने संचालन का प्रबंधन करना आसान हो जाता है।
ग्राहक अनुभव: एआई कंपनी के ग्राहकों को व्यक्तिगत सेवाएँ और त्वरित प्रतिक्रियाएँ प्रदान करके ग्राहक इंटरैक्शन (customer interaction) को बेहतर बनाता है।
डेटा-संचालित निर्णय: एआई व्यवसायों को डेटा विश्लेषण के आधार पर उचित निर्णय लेने में मदद करता है।
आज के समय में अधिक से अधिक कंपनियाँ सेवा उद्योग में एआई का उपयोग कर रही हैं, या करना चाह रही हैं। 2021 में, दुनिया भर में 25% उद्योगों ने सेवा-संबंधी उद्देश्यों के लिए एआई का उपयोग किया।
वित्त और उच्च तकनीक जैसे कुछ क्षेत्रों में एआई को अपनाने की दर और भी अधिक है:
वित्तीय सेवाएँ: 40% वित्तीय सेवा कंपनियाँ उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एआई का उपयोग करती हैं।
उच्च तकनीक और दूरसंचार: 34% उच्च तकनीक और दूरसंचार कंपनियाँ समान उद्देश्यों के लिए एआई का उपयोग करती हैं।
कुल मिलाकर एआई का लाभ उठाकर व्यवसाय अपने परिचालन, ग्राहक अनुभव और निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार कर सकते हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/39cwnkkf
https://tinyurl.com/47a8nyhm
https://tinyurl.com/yt52b2rw
https://tinyurl.com/n2ws7rvw
https://tinyurl.com/2setufhr
https://tinyurl.com/ysb5sjnp

चित्र संदर्भ
1. चेन्नई में ऑटोमेशन स्वचालन प्रशिक्षण को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. विनिर्माण उद्योग में व्यस्त रोबोटिक हाथ को संदर्भित करता एक चित्रण (Codalien Technologies)
3. एक कॉल सेण्टर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. इंसान और रोबोटिक हाथ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • जानें, प्रिंट ऑन डिमांड क्या है और क्यों हो सकता है यह आपके लिए एक बेहतरीन व्यवसाय
    संचार एवं संचार यन्त्र

     15-01-2025 09:32 AM


  • मकर संक्रांति के जैसे ही, दशहरा और शरद नवरात्रि का भी है एक गहरा संबंध, कृषि से
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     14-01-2025 09:28 AM


  • भारत में पशुपालन, असंख्य किसानों व लोगों को देता है, रोज़गार व विविध सुविधाएं
    स्तनधारी

     13-01-2025 09:29 AM


  • आइए, आज देखें, कैसे मनाया जाता है, कुंभ मेला
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:32 AM


  • आइए समझते हैं, तलाक के बढ़ते दरों के पीछे छिपे कारणों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     11-01-2025 09:28 AM


  • आइए हम, इस विश्व हिंदी दिवस पर अवगत होते हैं, हिंदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार से
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:34 AM


  • आइए जानें, कैसे निर्धारित होती है किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:38 AM


  • आइए जानें, भारत में सबसे अधिक लंबित अदालती मामले, उत्तर प्रदेश के क्यों हैं
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:29 AM


  • ज़मीन के नीचे पाए जाने वाले ईंधन तेल का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कैसे होता है?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:46 AM


  • परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में बिजली कैसे बनती है ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id