‘टनल’ (Tunnel), 2016 की एक दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल ड्रामा फ़िल्म (South Korean survival drama film) है, जिसे किम सेओंग-हुन (Kim Seong-hun) ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में हा जंग-वू (Ha Jung-woo), मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी के अनुसार, ‘ली जंग-सू’ (Lee Jung-soo) नामक एक व्यक्ति, अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर घर जा रहा होता है। जब वह पहाड़ के बीच एक सुरंग से होकर गुज़रता है, तब सुरंग ढह जाती है। जब ली जंग-सू को होश आता है, तो वह खुद को अपनी गाड़ी के अंदर फ़ंसा हुआ पाता है। उसकी गाड़ी टन भर कंक्रीट और मलबे के नीचे दबी हुई है। गाड़ी के अंदर, उसके पास सिर्फ़ उसका मोबाइल, पानी की दो बोतलें और उसकी बेटी का जन्मदिन का केक होता है। पूरा दक्षिण कोरिया, इस बड़ी सुरंग के ढहने की खबर से भयभीत होजाता है। सरकार, तत्काल एक दुर्घटना कार्य बल का गठन करती है और उसे ली जंग-सू के बचाव के लिए वहां भेज । दुर्घटना कार्य बल का कप्तान डेक्यूंग (Daekyung) सुरंग में प्रवेश करने के कई प्रयास करता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है। इसी बीच, ली जंग-सू की पत्नी से-ह्यून (Se-hyun) अपने पति को रेडियो के ज़रिए संदेश भेजती है, कि वह ली जंग-सू को सुन सकती है, तथा उसे अपने सुरक्षित जीवन की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। ली जंग-सू तक पहुंचने के लिए, बचाव दल को अंततः सुरंग के पास ही दूसरी सुरंग बनानी पड़ती है। तो चलिए, आज इस फ़िल्म को हिंदी में देखते हैं तथा इसकी अवधारणा और कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसके बाद, हम इस फ़िल्म की समीक्षा पर भी एक नज़र डालेंगे।