City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3017 | 105 | 3122 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
यूं तो, क्यूबा (Cuba) के संगीत की जड़ें मुख्य रूप से स्पेन (Spain) और पश्चिम अफ़्रीका (West Africa) से जुड़ी हैं, लेकिन समय के साथ यह विभिन्न देशों की विविध शैलियों से प्रभावित हुआ है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण देश फ़्रांस (France), संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) और जमैका (Jamaica) हैं। इस पूरे द्वीप में जैज़ (Jazz) बेहद लोकप्रिय है, और क्यूबा के जैज़ संगीतकार दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। क्यूबा के संगीत की अन्य लोकप्रिय शैलियों में सन (Son), साल्सा (Salsa), रंबा (Rumba), बोलेरो (Bolero), नुएवा ट्रोवा (Nueva trova) और टिम्बा (Timba) शामिल हैं। क्यूबा के संगीत में वाद्ययंत्र, प्रदर्शन और नृत्य का विशेष महत्व है। इन सभी कलाओं में कई अनूठी परंपराएँ शामिल की गई हैं, जो मुख्य रूप से पश्चिमी अफ़्रीकी और यूरोपीय (विशेष रूप से स्पेनिश) संगीत से प्रभावित हैं। अपनी अधिकांश शैलियों की समन्वयात्मक प्रकृति के कारण, क्यूबा के संगीत को अक्सर दुनिया के सबसे समृद्ध और सबसे प्रभावशाली क्षेत्रीय संगीत में से एक माना जाता है। उदाहरण के लिए, सन क्यूबानो (son cubano) की मेलोडी, सामंजस्य और गीतात्मक परंपराओं को एफ्रो-क्यूबा (Afro-Cuban) वाद्ययंत्रों और लय के साथ सम्मिश्रित किया गया है। 19वीं शताब्दी से क्यूबा का संगीत दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय और प्रभावशाली हुआ। तो आइए, आज हम, इन चलचित्रों के ज़रिए, क्यूबा के कुछ बेहतरीन गीतों का आनंद लें। इन चलचित्रों के द्वारा हम, कुछ लोकप्रिय गीतों जैसे खेंते ड ज़ोना (Gente de Zona) का 'ला गोज़ाडेरा' (La Gozadera), बुएना विस्ता सोशल क्लब (Buena Vista Social Club) का 'चान चान' (Chan Chan), हवाना ड'प्रमेरा (Havana D'Primera ) का 'मी डाइसेन क्यूबा' ('Me Dicen Cuba') और लियोनी टोरेस (Leoni Torres) के 'इडिलियो' (Idilio) का भी आनंद लेंगे।
संदर्भ
https://rb.gy/br06t9
https://rb.gy/zswkuq
https://tinyurl.com/mv3b8key
https://tinyurl.com/4eyzh83d
https://tinyurl.com/2wvx442n
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.