कमल का फूल अध्यात्मिक ज्ञान,सौंदर्य, पवित्रता और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता हैl अक्सर मानव हृदय की तुलना कमल के फूल से की जाती है। माना जाता है कि जब कमल खिलता है तो व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती हैl कमल के फूल की एक अनोखी विशेषता यह है कि कीचड़ भरे पानी या कीचड़ भरे तालाब में रहने के बाद भी यह सुंदर, सुगंधित और पवित्र रहता है l कमल के गुण वास्तव में यह बताते हैं कि हमें संसार में कैसे रहना चाहिए। भले ही हमारा जीवन परेशानियों, जिम्मेदारियों और चुनौतियों से भरा हो, लेकिन कमल के समान ही हमें हर क्षण शांत रहने और मुस्कुराने की आवश्यकता हैl क्रोध, दुख, भ्रम या अन्य सांसारिक प्रभावों से विचलित ना होते हुए हम जीवन के हर मोड़ पर शांत रहेंl कमल का जीवन हमें सिखाता है कि ध्यान करने या कुछ त्यागने के लिए हमें हिमालय पर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम संसार में रहकर भी सांसारिक प्रभावों से मुक्त हो सकते हैंl गंदे पानी में भी जिस शांतिपूर्ण तरीके से कमल का फूल खिलता है, वह मानव जाति के लिए, प्रेरणा और सीख का एक पात्रहै। तो आइए आज हम धीमी गति में कमल के खिलने के दृश्य को देखते हैं, जो कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाता है।