City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1649 | 137 | 1786 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
ऐसा माना जाता है, कि पृथ्वी पर सभी प्राणी एक रहस्यमय जीव के रूप में विकसित हुए हैं, पहले उन्होंने पहले पृथ्वी की सतह पर रेंगना शुरू किया तथा उसके बाद चलने और बोलने के लिए क्रमशः पैरों और मुंह को विकसित किया। जमीन पर रहने वाले किसी भी जानवर को वायुमंडल से ऑक्सीजन ग्रहण करने की आवश्यकता होती है। एक मछली को भी जीने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, लेकिन वह ऑक्सीजन पानी से लेती है। हालाँकि, प्रकृति ने 300 मिलियन वर्ष पुरानी लंगफिश (Lungfish) को पानी और हवा दोनों से ऑक्सीजन लेने के लिए उपकरण दिए हैं, ताकि वह सांस ले सके। लंगफिश में फेफड़े और गलफड़े दोनों होते हैं। लंगफिश इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे पर्यावरणीय कारक प्रजातियों के विकास का कारण बनते हैं। अफ्रीका (Africa), दक्षिण अमेरिका (South America) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मूल निवासी, लंगफिश दलदलों और नदियों में रहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, शुष्क परिस्थितियों में यह निष्क्रिय हो जाती है। कुछ जानवरों के लिए निष्क्रियता का अर्थ मृत्यु हो सकता है, लेकिन लंगफिश के मामले में ऐसा नहीं है। लंगफिश जमीन और पानी के भीतर सांस लेने में सक्षम है। जरूरत पड़ने पर, वह कीचड़ में दब जाती है और अपने म्यूकस (Mucus) या श्लेष्म के साथ एक कैप्सूल बना लेती है। इस कैप्सूल में वह तब तक रहती है, जब तक सूखा खत्म नहीं हो जाता और उन्हें जलीय आवास वापस मिल नहीं जाता।
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.