1929 के चर्चित गीतों में से एक है, ‘औल्ड लैंग सिन’

जौनपुर

 10-01-2021 02:51 AM
ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
"औल्ड लैंग सिन" (Auld Lang Syne) को एक ऐसा सबसे जाना-पहचाना गीत कहा जाता है, जिसके शब्द किसी को भी पता नहीं हैं। लेकिन इस साल, आप इसके शब्दों को जान जायेंगे। इसे रॉबर्ट बर्न्स (Robert Burns) द्वारा लिखा गया था और पहली बार उनकी मृत्यु के बाद 1796 में प्रकाशित किया गया। 1929 में यह गीत अचानक प्रसिद्ध हुआ, जब गाई लोम्बार्डो (Guy Lombardo) और उनके रॉयल कैनाडियंस (Royal Canadians) ने नए साल की पूर्व संध्या पर इसे बजाया, जिसे न्यूयॉर्क (New York) शहर के वाल्डोर्फ एस्टोरिया (Waldorf Astoria) से प्रसारित किया गया। इस गीत के शीर्षक का शाब्दिक अर्थ "पुराना लंबा समय" है। मोटे तौर पर गीत के बोल का अनुवादित रूप इस प्रकार है:
क्या पुरानी यादों को भूल जाना चाहिए, और फिर कभी याद नहीं करना चाहिए?
क्या पुरानी यादों को भूल जाना चाहिए, और पुराने लंबे समय के दिनों को भी?
पुराने लंबे समय के लिए, मेरे प्रिय, पुराने लंबे समय के लिए,
हम अभी भी दयालुता का भाव रखेंगे, पुराने लंबे समय के दिनों के लिए।
हम दोनों पहाड़ियों के चारों ओर दौड़ चुके हैं और सुंदर गुलबहार फूलों को चुन चुके हैं।
लेकिन, पुराने लंबे समय से, हम थके हुए पैरों में भी चले हैं।
सुबह सूरज के उगने से लेकर शाम उसके छिपने तक,
हम दोनों नदी की धारा में नाव चला चुके हैं।
हम दोनों के बीच का सागर लेकिन, पुराने लंबे समय के दिनों से पुकार रहा है।
इसलिए मेरे विश्वसनीय मित्र तुम मेरे हाथ में अपना हाथ दो,
पुराने लंबे समय के दिनों के लिए हम फिर से सद्भाव की भावना रखेंगे।

संदर्भ:
https://youtu.be/lvJRmdN9iyU


RECENT POST

  • प्राचीन भारत में वाणिज्यिक केंद्र होने के साथ, कला और संस्कृति का गढ़ भी था महाजनपद काशी
    ठहरावः 2000 ईसापूर्व से 600 ईसापूर्व तक

     22-10-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, क्यों हैं कोंडापल्ली खिलौने, आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक
    हथियार व खिलौने

     21-10-2024 09:21 AM


  • आइए, विश्व सांख्यिकी दिवस के मौके पर देखें, इन अद्भुत फ़्रैक्टल्स को
    संचार एवं संचार यन्त्र

     20-10-2024 09:22 AM


  • हमेशा युवा रहने वाले टेलर सैलामैंडर भी इंसानी कृत्यों के आगे घुटने टेक चुके हैं
    मछलियाँ व उभयचर

     19-10-2024 09:13 AM


  • हमारे पड़ोसी शहर वाराणसी के कारीगरों ने, जीवित रखी है, उत्कृष्ट ज़रदोज़ी कढ़ाई
    स्पर्शः रचना व कपड़े

     18-10-2024 09:18 AM


  • मनुष्यों की बढ़ती जनसंख्या के कारण, अपने ही द्वीप से विलुप्त होना पड़ा जावन बाघ को
    स्तनधारी

     17-10-2024 09:19 AM


  • निश्चित नियमों का पालन करके रखे जाते हैं पौधों और जानवरों के वैज्ञानिक नाम
    कोशिका के आधार पर

     16-10-2024 09:22 AM


  • खनन कार्यों से प्रभावित हुआ है, आदिवासी समुदाय और हमारा पारिस्थितिकी तंत्र
    खदान

     15-10-2024 09:17 AM


  • मूल पौधें का भाग होते हुए भी, विविपैरी के माध्यम से, फल करते हैं, नए जीवन की शुरुआत
    व्यवहारिक

     14-10-2024 09:24 AM


  • आइए देखें, कैसे बनती है चीज़
    वास्तुकला 2 कार्यालय व कार्यप्रणाली

     13-10-2024 09:10 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id