‘लॉलेस’ (Lawless), 2012 की एक अमेरिकी ड्रामा फ़िल्म (American drama film) है, जिसका निर्देशन जॉन हिलकोट (John Hillcoat) ने किया है। यह फ़िल्म, तीन भाइयों, फ़ॉरेस्ट (Forrest), हॉवर्ड (Howard) और जैक बॉन्डुरेंट (Jack Bondurant) के संघर्ष को बताती है। तीनों ही भाई, शराब तस्करी का कार्य करते हैं, तथा उन्हें एक नए क्रूर कानूनविद चार्ली रेक्स (Charley Rakes) और अन्य अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता है, जो उनके मुनाफ़े में अपना हिस्सा चाहते हैं। फ़ॉरेस्ट द्वारा चार्ली रेक्स को भुगतान करने से मना करने के बाद, तीनों भाइयों को प्रताड़ित किया जाता है, तथा उनके व्यवसाय को बंद करने की कोशिश की जाती है। ये कहानी, 1931 में, वर्जीनिया (Virginia) के फ्रैंकलिन काउंटी (Franklin County) से शुरू होती है, जहां तीन भाई, अपना एक बहुउद्देशीय व्यवसाय चलाते हैं। हालांकि, वे इस व्यवसाय के द्वारा, अपने असली व्यवसाय, शराब तस्करी को छुपाते हैं। इस व्यवसाय को चलाने में सबसे बड़ी भूमिका बीच वाले भाई फ़ॉरेस्ट की होती है। स्थानीय पुलिस, रिश्वत लेकर गलत कार्य में तीनों भाइयों का सहयोग करती है, लेकिन समस्या तब उत्पन्न हो जाती है, जब शिकागो (Chicago) से एक ईमानदार पुलिस अफ़्सर आता है और बॉन्डुरेंट भाईयों के इस कार्य को बंद करने की कोशिश करता है। परिणामस्वरूप. इनके बीच एक हिंसक युद्ध छिड़ जाता है। तो आइए आज हम, इस फ़िल्म को हिंदी में देखेंगे। इसके अलावा, हम इसकी कहानी और इसके पीछे के संदेश को विस्तार से समझने की भी कोशिश करेंगे।