City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2010 | 299 | 2309 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
कुरान इस्लाम की सर्वोच्च किताब है, जिसमें अल्लाह के संदेशों को संकलित किया गया है। कुरान को याद करने से हमें कई आध्यात्मिक और बौद्धिक लाभ हो सकते हैं। यह पुस्तक हमारे लिए एक मार्गदर्शक, सांत्वना प्रदाता और ज्ञानोदय के स्रोत के रूप में कार्य करती है। पवित्र कुरान को याद करने के लिए सबसे पहले मजबूत इरादे की आवश्यकता होती है। इसके बाद आप एक योग्य शिक्षक खोज सकते हैं, क्यों कि एक अच्छा शिक्षक ही आपको उचित मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर सकता है।
साथ ही वह आपकी कुरान याद रखने की योजना बनाने में भी मदद कर सकता है। इसके बाद आप इसे याद करने कि एक नियमावली (schedule) बना सकते हैं, जिसके तहत आप यह तय करें कि आप हर दिन याद करने के लिए कितना समय समर्पित करेंगे, और जितना संभव हो सके अपने शेड्यूल का पालन करें। इसके बाद कुरान को याद रखने करने के लिए आप दोहराव, विज़ुअलाइज़ेशन और एसोसिएशन (Visualization and Association) जैसी प्रभावी स्मरण तकनीकों का प्रयोग सकते हैं।
भूलने से बचने के लिए याद किये गए भाग को नियमित रूप से दोहराना महत्वपूर्ण है। कुरान को याद करने में समय और मेहनत लगती है, इसलिए यदि आपको तुरंत अच्छे परिणाम न दिखें तो हार न मानें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक ऐसा तरीका ढूंढें जो आपके लिए काम करे और इस विषय को और बारीकी से समझने के लिए आप ऊपर दिए गए विडियो को देख सकते हैं।
संदर्भ: https://tinyurl.com/kasyafhn
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.