Post Viewership from Post Date to 06-Oct-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3001 25 3026

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

रामपुर के रज़ा पुस्तकालय में दरबार हॉल का मूल नाम किस को समर्पित है?

रामपुर

 01-10-2022 10:13 AM
उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

हमारे रामपुर में रज़ा लाइब्रेरी का सदियों पुराना दरबार अपने बहुमूल्य संग्रह के साथ-साथ खूबसूरत झूमरों के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है। इस दरबार का उद्घाटन 1905 में उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के तत्कालीन उपराज्यपाल और अवध के मुख्य आयुक्त सर जेम्स जॉन डिगेस ला टूश (Sir James John Digges La Touche) द्वारा किया गया था। आज हम आपको इसके शानदार एवं रोचक इतिहास से रूबरू करायेगे। सर जेम्स जॉन डिगेज ला टूश (दिसंबर 1844 - 5 अक्टूबर 1921) ब्रिटिश भारत में एक आयरिश सिविल सेवक (Irish Civil Servant) थे, यहां उन्होंने अपना अधिकांश करियर उत्तर-पश्चिमी प्रांतों में ही बिताया। ला टूश का जन्म डबलिन (Dublin) में हुआ था, वह मिस्टर डब्ल्यू डिगेस ला टूश (Mr. W Diges La Touche) के पुत्र थे। वह 1867 में भारतीय सिविल सेवा में शामिल हुए, और उत्तर-पश्चिमी प्रांतों में जाने से पहले, उन्होंने चार साल अजमेर प्रांत में और चार साल ऊपरी बर्मा में बिताए। यहां उन्होंने राजस्व बोर्ड और मुख्य सचिव के सदस्य के रूप में कार्य किया, और 1897 में उस वर्ष अकाल से लड़ाई के बाद छह महीने के लिए लेफ्टिनेंट-गवर्नर के रूप में कार्य किया। वह भारत के वायसराय की परिषद के सदस्य थे, और नवंबर 1901 में उन्हें उत्तर-पश्चिमी प्रांतों का लेफ्टिनेंट-गवर्नर और अवध का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया था।
मार्च 1902 में प्रांत का नाम बदलकर आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत कर दिया गया और पूर्व कमिश्नरी को समाप्त कर दिया गया। ला टूश दिसंबर 1906 तक आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत के लेफ्टिनेंट-गवर्नर के रूप में बने रहे। अगले वर्ष उन्हें भारत के राज्य सचिव की परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया। ला टूश एनडब्ल्यूएफपी (North West Frontier Province, NWFP) और आगरा और अवध प्रांत के छठे और आखिरी राज्यपाल (14 नवंबर 1901 - 22 मार्च 1902) थे। उसके बाद, संयुक्त प्रांत (United Provinces, UP, यूपी) ब्रिटिश भारत का एक अलग नया प्रांत/राज्य बन गया। उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के लेफ्टिनेंट-गवर्नर और अवध के मुख्य आयुक्त (1877-1902) की सूची निम्नवत दी गई है:
१. सर जॉर्ज एबेनेज़र विल्सन कूपर (Sir George Ebenezer Wilson Cooper,), 15 फरवरी 1877 - 17 अप्रैल 1882
२. सर अल्फ्रेड कॉमिन लायल (Sir Alfred Comin Lyle), 17 अप्रैल 1882 - 21 नवंबर 1887
३. सर ऑकलैंड कॉल्विन (Sir Auckland Colvin), 21 नवंबर 1887 - 28 नवंबर 1892
४. सर चार्ल्स हॉक्स टॉड क्रास्थवेट (Sir Charles Hawkes Todd Crosthwaite,), 28 नवंबर 1892 - 9 जनवरी 1895
५. एलन कैडेल (Alan Cadell), 9 जनवरी 1895 - 6 नवंबर 1895, अभिनय
६. सर एंथोनी पैट्रिक मैकडॉन्नेल (Sir Anthony Patrick McDonnell,), 6 नवंबर 1895 - 14 नवंबर 1901
७. सर जेम्स जॉन डिगेज ला टूश (Sir James John Digges La Touche), 14 नवंबर 1901 - 22 मार्च 1902
लखनऊ और कानपुर में डिगेज ला टूश रोड का नाम भी उनके सम्मान में ही रखा गया है। कानपुर की डिगेज ला टूश रोड 1900 में ब्रिटिश राज के दौरान बिछाई गई थी। ब्रिटिश काल के दौरान इस सड़क पर कानपुर का टाउन हॉल स्थित था जो बाद में मोती झील में स्थानांतरित हो गया। ला टूश रोड एक महत्वपूर्ण खुदरा केंद्र है। इसमें कई दुकानें हैं जो मुख्य रूप से लोहे और स्टील के सामान का कारोबार करती हैं। आज की रज़ा पुस्तकालय में दरबार हॉल का मूल नाम भी "ला टूश दरबार हॉल" ही था। रियासत के तत्कालीन शासक नवाब हामिद अली खान ने ला टूश को आमंत्रित किया था और इस आयोजन के लिए एक भव्य उत्सव का आयोजन किया था, जिसके बाद दरबार हॉल को 'ला टूश हॉल' नाम दिया गया था, जो अभी भी इमारत के अंदर एक पट्टिका में मौजूद है।
झूमर में लगे बिजली के बल्ब, जो उस समय के लिए चमत्कार थे, नवाब के एजेंटों द्वारा नीदरलैंड (Netherlands) से लाए गए थे। यह दरबार आगंतुकों के साथ-साथ शोधकर्ताओं के लिए कला, शिक्षा, अनुसंधान और पुरातत्व का एक प्रभावशाली संग्रह है"। दरबार हॉल में दुर्लभ पांडुलिपियों, लघु चित्रों, इस्लामी सुलेख के नमूने और कला की अन्य वस्तुओं के कई मूल मौजूद हैं। इमारत का रास्ता एक मूर्तिकला गैलरी से होकर गुजरता है । गैलरी में नीचे, इसके कंगनी और छत सोने की पत्ती से अलंकृत हैं, जो इसकी भव्यता में चार चाँद जोड़ते हैं। दरबार हॉल को हामिद मंजिल के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि नवाब कभी-कभी यहां अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अदालत आयोजित करते थे।

सन्दर्भ
https://bit.ly/3C6Fffj
https://bit.ly/3r8CsMk
https://bit.ly/3dLVBRd
https://bit.ly/3xT0xe5
https://bit.ly/3xOHVeT
https://bit.ly/3DUSVeW

चित्र संदर्भ
1. रामपुर के रज़ा पुस्तकालय में दरबार हॉल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. सर जेम्स जॉन डिगेस ला टूश को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. भारत के इंपीरियल गजेटियर से संयुक्त प्रांत के नक़्शे (1907-1909) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. हामिद मजिल रामपुर को दर्शाता एक चित्रण (prarang)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • आइए आनंद लें, फ़ुटबॉल से जुड़े कुछ मज़ेदार चलचित्रों का
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:23 AM


  • मोरक्को में मिले 90,000 साल पुराने मानव पैरों के जीवाश्म, बताते हैं पृथ्वी का इतिहास
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:31 AM


  • आइए जानें, रामपुर के बाग़ों में पाए जाने वाले फूलों के औषधीय लाभों और सांस्कृतिक महत्व को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:19 AM


  • वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में, भारत कहाँ खड़ा है?
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:22 AM


  • रामपुर क्षेत्र के कृषि विकास को मज़बूत कर रही है, रामगंगा नहर प्रणाली
    नदियाँ

     18-12-2024 09:24 AM


  • विविध पक्षी जीवन के साथ, प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है रामपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, कैसे हम, बढ़ते हुए ए क्यू आई को कम कर सकते हैं
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:31 AM


  • आइए सुनें, विभिन्न भारतीय भाषाओं में, मधुर क्रिसमस गीतों को
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     15-12-2024 09:34 AM


  • आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     14-12-2024 09:27 AM


  • आपातकालीन ब्रेकिंग से लेकर स्वायत्त स्टीयरिंग तक, आइए जानें कोलिझन अवॉयडेंस सिस्टम के लाभ
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     13-12-2024 09:24 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id