बड़े पंजों वाली झींगा मछलियाँ (Clawed Lobsters) बड़े समुद्री क्रस्टेशियंस परिवार (crustaceans Family) (नेफ्रोपीडी, कभी-कभी होमारिडी भी) (Nephropidae sometimes also Homaridae) से आती हैं। झींगा मछलियाँ समुद्री भोजन के रूप में आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
हालांकि क्रस्टेशियंस के कई समूह झींगा मछलियों के रूप में जाने जाते हैं। पंजों वाली झींगा मछलियाँ अक्सर इस नाम के साथ जुड़ी रही हैं। इन्हें इनके स्वाद और बनावट के लिए भी जाना जाता है। पंजों वाली झींगा मछलियों के सबसे करीबी रिश्तेदार हैं चट्टानी झींगा मछलियाँ और मीठे पानी की क्रेफ़िश (crayfish) के तीन परिवार। इस रविवार प्रारंग आपके लिए लेकर आया है एक एसा चलचित्र जिसमे पंजों वाली झींगा मछली से जुड़े सभी तथ्य बताये गये है। इस चलचित्र को द एनिमल एडवेंचर (The Animal Adventure) नामक चैनल द्वारा प्रसारित किया गया है।© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.