City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2501 | 143 | 2644 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
हैवेल्स(Havells) नामक जिस ब्रांड(Brand) से हम सभी काफी समय से परिचित हैं, यह एक ऐसी लोकप्रिय भारतीय बहुराष्ट्रीय विद्युत उपकरण कंपनी है, जिसने आज के समय में विद्युत उपकरण और घरेलू उपकरण उद्योग में अपना बड़ा नाम बनाया है। 60 से अधिक देशों में इसकी 35 शाखाएं हैं, जिनमें 6,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। हैवेल्स, लॉयड(Lloyd), क्रैबट्री(Crabtree), स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक(Standard Electric), रीओ(Reo) और प्रॉम्पटेक(Promptech) जैसे ब्रांडों के साथ, हैवेल्स इंडिया(Havells India), हमारे देश भारत में नोएडा में स्थित है।
1958 में स्थापित, हैवेल्स कंपनी की शुरुआत श्री. हवेली राम गांधी द्वारा की गई थी। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, एक अरबों डॉलर का संगठन है, और भारत में सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते विद्युत और बिजली वितरण उपकरण निर्माताओं में से एक है। यह औद्योगिक और घरेलू सर्किट सुरक्षा स्विचगियर(Switchgear), केबल और तार, मोटर, पंखे, पावर कैपेसिटर(Power capacitors) का उत्पात करता है। साथ ही लैंप, घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए ल्यूमिनेयर(Luminaires), मॉड्यूलर स्विच(Modular switches), वॉटर हीटर से लेकर कई अन्य उपकरणों की श्रृंखला वाले उत्पाद भी पेश करता है।
हैवेल्स की कहानी भागीरथ प्लेस से शुरू हुई, जो प्राचीन दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक हलचल भरा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार था। कंपनी के मूल मालिक हवेली राम गांधी ने 1958 में कंपनी शुरू की थी। जबकि, कुछ वर्षों की कठिनाइयों के बाद, हैवेल्स को कीमत राय गुप्ता ने खरीद लिया, जो एक पूर्व विद्यालयीन शिक्षक थे।
दरअसल, कीमत राय गुप्ता जी ने अपनी पेशेवर जिंदगी, पंजाब में एक स्कूल शिक्षक के रूप में शुरू की थी। लेकिन, उनके शुरू से ही बड़े सपने थे और वे अपने व्यापारिक व्यवसाय में नई संभावनाएं तलाशते थे। एक बार, छुट्टियों में दिल्ली आने के दौरान कीमत जी को भागीरथ प्लेस में अपने चाचा की बिजली के सामान की दुकान संभालने का मौका मिला। तब उनके उत्साह से प्रभावित होकर, उनके चाचा ने उन्हें अपने व्यापारिक व्यवसाय में बराबर का भागीदार बना लिया।
कीमत गुप्ता वर्ष 1958 में एक उद्यमी बन गए, जब उन्होंने 10,000 रुपये की राशि के साथ गुप्ताजी एंड कंपनी(Guptaji & Company) की स्थापना की। यह कंपनी फिक्स्चर(Fixtures) और इलेक्ट्रिक केबल(Electric cables) में विशेषज्ञता रखती थी।
कीमत राय गुप्ता हमेशा साहसी निर्णय लेने के लिए जाने जाते थे। कीमत राय गुप्ता को एक बड़ा अवसर तब मिला, जब उन्होंने भागीरथ प्लेस में अपना खुद का इलेक्ट्रिकल ट्रेडिंग व्यवसाय(Trading business) स्थापित किया। तभी उन्हें हवेली राम गांधी की व्यापारिक कठिनाइयों का पता लगा। हैवेल्स ब्रांड को अतः उन्होंने केवल 7 लाख रुपये में खरीदा, और उसके बाद से कीमत राय गुप्ता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके चतुर नेतृत्व कौशल और रणनीतिक व्यावसायिक बुद्धिमत्ता के कारण, हैवेल्स आज 78,185.07 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गया है।
इस धारणा के विपरीत कि, हैवेल्स यह नाम जर्मन(German) मूल का है, इसका अंग्रेजी नाम, हवेली राम गांधी से आता है। हवेली राम गांधी का अधिग्रहण करने के बाद, उन्होंने स्विचगियर से, केबल, प्रकाश व्यवस्था, उपकरण, पंखे और गीजर(Geyser) जैसे नए क्षेत्रों में विविधता लाई। और इस प्रकार, दुकानदार गुप्ता ने इस ब्रांड से 22,000 करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य खड़ा कर लिया। आज, हैवेल्स दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है।
2007 में हैवेल्स एक बड़े संघ में शामिल हो गया, जब कंपनी ने एक वैश्विक लाइटिंग कंपनी– सिल्वेनिया(Sylvania) को खरीद लिया। इस अधिग्रहण ने हैवेल्स को दुनिया की शीर्ष चार लाइटिंग कंपनियों में शामिल कर दिया। वित्तीय वर्ष 2013-14 में, हैवेल्स इंडिया ने 8,227 करोड़ रुपये की बिक्री पर 446 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। साथ ही, इस कंपनी के शेयर(Share) पिछले वर्ष में दोगुने से अधिक हो गए हैं।
अत्यधिक प्रतिस्पर्धी खंड में हैवेल्स के पास काफ़ी स्पर्धा है। एमसीबी(MCBs– मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) और स्विच(Switch) में, इसका सामना लेग्रैंड(Legrand), श्नाइडर(Schneider) और एंकर(Anchor) जैसे विदेशी दिग्गजों से है; प्रकाश व्यवस्था और छोटे घरेलू उपकरणों में इसका मुकाबला फिलिप्स(Philips), क्रॉम्पटन(Crompton ) और विप्रो(Wipro) से है। जबकि, एसी(Air conditioner), टीवी(Television), फ्रिज(Refrigerator) और वॉशिंग मशीन(Washing machine) में इसकी प्रतिस्पर्धा एलजी(LG), सैमसंग(Samsung), सोनी(Sony), डाइकिन(Daikin), कैरियर(Carrier) के साथ-साथ, वोल्टास(Voltas) आदि से हैं।
संदर्भ
http://tinyurl.com/2dbrfvpd
http://tinyurl.com/4938r4f8
http://tinyurl.com/hdv5mh6p
चित्र संदर्भ
1. कीमत राय गुप्ता को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. हैवेल्स के लोगो को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को दर्शाता चित्रण (Store norske leksikon)
4. कीमत राय गुप्ता पर आधारित एक पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (
AbeBooks)
5. दुर्गा पूजा पर हैवेल्स के विज्ञापन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.