समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 02- Dec-2021 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2965 | 165 | 3130 |
आतिशबाजी मनोरंजन के लिए उपयोग की जाने वाली एक वस्तु है‚ जो रंगीन
रोशनी तथा तेज आवाज के साथ जलती या फटती है। आतिशबाजी को गोलाकार
खोल के समूहों से बनाया जाता है‚ जिन्हें तारे भी कहा जाता है‚ और रसायनों के
एक विशेष मिश्रण के साथ तैयार करके पैक किया जाता है। रसायनों द्वारा रंग
निर्धारित किए जाते हैं‚ लेकिन एक निश्चित विस्फोटक आकार प्राप्त करने की
कुंजी यह है‚ कि कैसे आतिशबाजी के “सितारों” का खोल के अंदर गठबंधन किया
जाता है।
आकाश में एक आकृति बनाने के लिए फायर करने से पहले‚ आतिशबाजी
तकनीशियनों द्वारा‚ इसे पैक किए गए खोल के अंदर छोटे छर्रों के साथ एक ही
प्रतिरूप में स्थापित किया जाता है। आतिशबाजी अब इतनी उन्नत हो गई है‚ कि
चमकीले रंग‚ समयबद्ध संगीत के साथ विस्फोट‚ विभिन्न प्रकार की आकृति तथा
प्रतिमा आकार‚ सभी उम्र की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करती है।
आतिशबाजी का अविष्कार अज्ञात है‚ कोई भी ठीक से नही जानता कि
आतिशबाजी का आविष्कार कैसे हुआ‚ लेकिन अधिकांश विशेषज्ञ इस बात से
सहमत हैं कि इसका अज्ञात आविष्कारक 2‚000 साल से भी पहले चीन से आया
था। जैसे ही चीनियों द्वारा धार्मिक समारोहों में हरे बांस का उपयोग करना शुरू
हुआ‚ लोगों ने इसके टुकड़ों को आग पर फेंक दिया। उन्हें इस बात की उम्मीद
नहीं थी‚ कि जब बांस जलता है तो तेज आवाज के साथ फट जाता है। उनका
मानना था कि बुरी आत्माएं ध्वनि से डरती है‚ और इसलिए बुराई को दूर करने के
लिए कई खुशी के मौकों पर उनका इस्तेमाल किया जाता था। इसी प्रकार
आधुनिक आतिशबाजी का विचार भी सामने आया‚ जिसने बारूद‚ तेज रोशनी और
तेज आवाज के साथ‚ बांस की सदियों पुरानी पद्धति को बदल दिया। आधुनिक
समय में‚ धार्मिक त्योहारों‚ सैन्य जीत तथा शादियों जैसे विशेष अवसरों को
आकृष्ट बनाने के लिए‚ आतिशबाजी अब जनसमूह के आकर्षण व सुख प्रदर्शन का
तरीका बन गई है।
आतिशबाजी का जापान में एक लंबा इतिहास रहा है‚ और यह जापानी ग्रीष्मकाल
का एक अभिन्न अंग है‚ जिसे मूल रूप से बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए
उपयोग किया जाता है। जापान में हर साल सैकड़ों आतिशबाजी शो आयोजित किए
जाते हैं‚ मुख्य रूप से जुलाई और अगस्त में गर्मी की छुट्टियों के दौरान‚ जो
सैकड़ों हजारों दर्शकों को आकर्षित करते हैं। आतिशबाजी आमतौर पर सूर्यास्त के
कुछ समय बाद शुरू होती है और एक से दो घंटे तक चलती है। जापानी
आतिशबाजी के गोले आकार में छोटे से लेकर योनशाकुदामा गोले
(Yonshakudama shells) रखने के विश्व रिकॉर्ड तक होते हैं‚ जो 1.2 मीटर
व्यास के होते हैं और कई सौ किलोग्राम वजन के होते हैं। सबसे आम स्टारमाइन
(starmines) हैं‚ जो गोलाकार गोले होते हैं‚ जिनमें विभिन्न प्रकार से फटने के
पैटर्न होते हैं। नियाग्रा स्पार्कलर (Niagara sparklers) सहित अन्य अनोखी
आतिशबाजी हैं‚ जो पुलों के नीचे स्थापित होती हैं तथा झरनों से मिलती जुलती
हैं। ये ऐसे गोले होते हैं जो दिल‚ स्माइली चेहरे और कार्टून चरित्रों जैसे परिचित
आकृतियों में फट जाते हैं। जापान के आतिशबाजी शो में‚ सुमिदा (Sumida) नदी
आतिशबाजी‚ ओमागरी (Omagari) राष्ट्रीय आतिशबाजी प्रतियोगिता‚ त्सुचिउरा
(Tsuchiura) राष्ट्रीय आतिशबाजी प्रतियोगिता‚ नागोका (Nagaoka) आतिशबाजी‚
ओसाका तेनजिन (Osaka Tenjin) आतिशबाजी‚ मियाजिमा (Miyajima)
आतिशबाजी‚ चिचिबू नाइट फेस्टिवल (Chichibu Night Festival) आतिशबाजी‚
झील टोयाको (Lake Toyako) आतिशबाजी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय
हैं।
दुनिया भर में ऐसे कई अन्य उत्सव हैं‚ जो शानदार आतिशबाजी को अपने केंद्र
बिंदु के रूप में उपयोग करते हैं। भारत और दुनिया भर के अन्य भारतीय समुदायों
में‚ दिवाली के रूप में मनाया जाने वाला ‘प्रकाश का त्योहार’ हर साल अक्टूबर
और नवंबर के बीच शुरू होता है। जिसमें आतिशबाजी का प्रदर्शन‚ मौज-मस्ती का
एक बड़ा हिस्सा है‚ जिससे विभिन्न रंगों और विस्फोटों को शामिल करते हुए
आकाश में कई पैटर्न बनाए जाते हैं‚ तथा घरों और गलियों में छोटे पटाखे भी
जलाए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस त्यौहार की अवधि में प्रत्येक
घर के बाहर मोमबत्ती व दिए भी जलाए जाते हैं। दिवाली का उत्सव अंधेरे पर
प्रकाश‚ अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इसी अवधि के
दौरान कुछ सबसे विस्मयकारी तथा राजसी आतिशबाजी का आनंद लिया जा
सकता है।
अमेरिकियों (Americans) के लिए‚ गर्मी का मौसम राष्ट्र के जन्म का पर्याय है।
हर साल 4 जुलाई को‚ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लोग‚ 1776 में ब्रिटिश
(British) साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं। बारबेक्यू (Barbecues)
तथा अन्य मिलन समारोह जश्न मनाने के सामान्य तरीके हैं‚ लेकिन आतिशबाजी
का प्रदर्शन निश्चित रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका को “जन्मदिन मुबारक” कहने
के लिए सबसे अधिक आकर्षक और रोमांचकारी तरीका है। आतिशबाजी न्यूयॉर्क
(New York) से लास वेगास (Las Vegas) और यहां तक कि नियाग्रा फॉल्स
(Niagara Falls) तक आसमान को रोशन करती है‚ जिसमें कई चमकदार
आतिशबाजी का प्रदर्शन होता है। दक्षिण अमेरिकी (South American) देशों में
क्रिसमस (Christmas) के एक महत्वपूर्ण हिस्से में‚ गलियों में छोटे पटाखों के
साथ खेलना शामिल है‚ जिन्हें ‘छोटे ज्वालामुखी’‚ ‘फुलझड़ियों’ या ‘छोटे तारे’ के
रूप में जाना जाता है। स्थानीय गांवों में‚ इन ‘छोटे सितारों’ के बड़े संग्रह से प्रकाश
के फव्वारे भी बनाए जाते हैं।
सिंगापुर (Singapore) ने अपने इतिहास को याद करने और अपने राष्ट्रीय मूल्यों
का जश्न मनाने के तरीके के रूप में 2004 में आतिशबाजी का प्रदर्शन शुरू किया।
हर साल 9 अगस्त को‚ सिंगापुर अपने राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के साथ मलेशिया
(Malaysia) से अपनी स्वतंत्रता का जश्न भी मनाता है। सिंगापुर आतिशबाजी
समारोह‚ लोकप्रिय अवकाश का चरम क्षण है‚ और यह दुनिया में सबसे विस्तृत
और भव्य आतिशबाजी प्रदर्शनों में से एक है। स्थानीय तथा विदेशी आतिशबाजी
समूह कई अलग-अलग रातों में शो करते हैं‚ जिसके कारण यह सबसे लंबे समय
तक चलने वाले वार्षिक आतिशबाजी प्रदर्शनों में से एक बन गया। दुनिया भर में
नव वर्ष का स्वागत भी आतिशबाजी के साथ किया जाता है। हांगकांग (Hong
Kong)‚ चीन (China) और चाइनाटाउन (Chinatowns)‚ चीनी नव वर्ष का जश्न
जबरदस्त लाल और पीले रंग की आतिशबाजी के प्रदर्शन तथा रंगीन ड्रेगन के साथ
हलचल भरी सड़कों के माध्यम से मनाते हैं। दुबई (Dubai) के संपन्न शहर की
आकाशी वृद्धि ने इसे दुनिया भर के पर्यटकों और यात्रियों के लिए केंद्र बिंदु बना
दिया है। दुबई न केवल दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के लिए प्रसिद्ध है‚ बल्कि
अब यह सबसे प्रभावशाली नए साल की पूर्व संध्या आतिशबाजी में से एक है। जब
नए साल की पूर्व संध्या समारोह की बात आती है‚ तो रियो डी जनेरियो (Rio de
Janeiro) निस्संदेह विशुद्ध ऊर्जा और आनंद की सूची में सबसे ऊपर है। हर
साल‚ कोपाकबाना बीच (Copacabana Beach) लुभावनी रेविलॉन आतिशबाजी के
प्रदर्शन के साथ रोशनी करता है। दुनिया में कुछ आतिशबाजी प्रदर्शन इस
आश्चर्यजनक प्रयास की तुलना करने की उम्मीद कर सकते हैं‚ जो हर साल बिना
किसी असफलता के भारी भीड़ को आकर्षित करता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3bCpW02
https://bit.ly/3GHQlYt
https://bit.ly/2ZMUJoC
https://bit.ly/3pYJ3JQ
चित्र संदर्भ
1. रंगीन आतिशबाज़ी को दर्शाता एक चित्रण (pxfuel)
2 आतिशबाज़ी के कारण रंगीन आसमान का एक चित्रण (wikimedia)
3. आतिशबाज़ी रॉकेट का निर्माण करते व्यक्ति का एक चित्रण (wpcdn.zenger)
4. ताइवान में आतिशबाजी का प्रदर्शनको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. आतिशबाज़ी को देखती भीड़ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.