मेरठ छावनी

मेरठ कैंट/छावनी मराठों के साथ की गयी संधि केतहत ब्रिटिश मेरठ में1803 में पहली बार आये।मेरठ छावनी की स्थापना ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1803 में की थी। भारत के सबसे बड़े छावनियों में से ये एक है।मेरठ छावनीपंजाब रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट और डोगरा रेजिमेंट का अनुशासन केंद्र रहा करती थी। इसके साथ करीब तीन ब्रिटिश रेजिमेंट्स भी यहाँ पर स्थित थी।1857 की क्रान्ति की शुरुवात यहाँ से हुई थी। बहुत सेभारतीय सैनिकों ने इस क्रान्ति में हिस्सा लिया।

Prarang - Towards a smarter citizenship