City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2305 | 200 | 2505 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
स्कीइंग (Skiing) एक शीतकालीन खेल है, जिसमें खिलाड़ी लंबे, सपाट बोर्डों की मदद से बर्फ पर फिसलते हुए खेल गतिविधि को पूरा करता है।स्कीइंग
का प्रयोग संभवतः पहले परिवहन और शिकार के लिए किया जाता था, किंतु समय के साथ यह एक आकर्षक खेल बन गया। कई लोग दुनिया के सबसे खतरनाक पहाड़ों में से एक, K2 पर्वत पर स्कीइंग करने के इच्छुक हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो इस चोटी
तक पहुंचने में सफल हो पाए हैं।पाकिस्तान में
स्थित K2 पर्वत दुनिया के उन सबसे खतरनाक और चुनौती पूर्ण पहाड़ों में से एक माना जाता है, जिन पर चढ़ाई करना अत्यधिक कठिन है। किंतु एक व्यक्ति इस पर्वत पर चढ़ने और हाई-स्पीड स्कीइंग (High-speedskiing) द्वारा नीचे उतरने में सफल हुए और वे थे,आंद्रेज
बार्गिएल (Andrzej Bargiel)। पर्वतारोही जॉर्ज बेल (George Bell) ने 1953 में पहले अमेरिकी अभियान के
बाद इस चोटी का वर्णन करते हुए कहा कि "K2 एक क्रूर पर्वत है जो आपको मारने की कोशिश करता है।
" रास्ते में हर कदम पर टीम को खतरनाक परिस्थितियों, भयानक असफलताओं और विनाशकारी स्थिति का सामना करना पड़ता है।इसलिए इस खतरनाक चोटी
को “द सैवेज माउंटेन" (The Savage Mountain) उपनाम दिया
गया है।छियासठ साल बाद एड्रियन बॉलिंजर (Adrian Ballinger) और कार्ला पेरेज़ (Carla Perez) ने 8611 मीटर की इस चोटी पर चढ़ने
का लक्ष्य रखा। ऐसा करने के बाद वे उन बेहद कम लोगों में शामिल हुए, जो कि इस चोटी पर चढ़ने में सफल हुए हैं।अधिक अविश्वसनीय बात यह है
कि उन दोनों ने ऑक्सीजन के उपयोग के बिना यह उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया।
तो आइए आज इन चलचित्रों के जरिए इस खतरनाक पर्वत की चढ़ाई का अद्भुत नजारा देंखे।
संदर्भ:
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.