तुर्की में हाल ही में आए भूकंप के राहत कार्य में सोलह कुत्तों को भी शामिल कर लिया गया है। चूंकि इनकी सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है, इसलिए भूकंप से तबाह हुए क्षेत्रों में खोज और बचाव प्रयासों में सहायता के लिए इन्हें मेक्सिको (Mexico) से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लाया गया है। ये कुत्ते जिसमें लैब्राडोर (Labrador), मैलिनोइस (Malinois), शीपडॉग (Sheepdog) और अन्य नस्लें शामिल हैं, सैन्य संचालकों और मैक्सिकन रेड क्रॉस (Mexican Red Cross) के साथ आए हैं। इन कुत्तों को आदियमन (Adiyaman) प्रांत में काम करने के लिए नियुक्त किया गया है, आदियमन एक ऐसा क्षेत्र जहां इमारतें पूर्ण रूप से ढह गई हैं तथा लोगों के जीवित बचे होने की कोई उम्मीद नहीं है। भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए एएफएडी (AFAD) टीम के साथ वैन (Van) से मालट्या (Malatya) तक यात्रा करने वाले कोपुक (Köpük) ने छह लोगों को बचाया है, जिनमें से चार को दो दिन पहले एक ध्वस्त इमारत से बाहर निकाला गया था। जैसा कि दुनिया भर के देश तुर्की में बचाव दलों को भेज रहे हैं, वहीं मेक्सिको ने सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए बचाव कार्यों में मदद करने हेतु अपने प्रशिक्षकों के साथ अपने उच्च प्रशिक्षित कुत्तों को तुर्की भेजा है। 16 कुत्ते और उनके प्रशिक्षक, मैक्सिकन सेना और नौसेना के खोज और बचाव विशेषज्ञों के साथ तुर्की आए हैं। तुर्की या सीरिया में भूकंप के मलबे से हर बार जीवित लोगों का निकालना एक चमत्कार की तरह है, तथा उन्हें खोजने में ये कुत्ते महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।