City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3510 | 27 | 3537 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
जब भी आधिकारिक भाला फेंक विश्व रिकॉर्ड की बात आती है, तब चेक गढ़राज्य का नाम सबसे पहले आता है।महान चेक एथलीट यान ज़ेलेज़नी (Jan Zelezny),तीन बार विश्व और ओलंपिक चैंपियन रह चुके हैं, तथा उन्होंने पुरुषों के भाला फेंक विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। उन्होंने 1996 में जर्मनी में एक एथलेटिक्स मीट (Athletics meet) के दौरान 98.48 मीटर फेंक या थ्रो (Throw) के लिए पंजीकरण कराया था। यान ज़ेलेज़नी का येना (Jena) में बनाया गया विश्व रिकॉर्ड 25 साल बाद भी महत्वपूर्ण बना हुआ है।2020 में पोलैंड (Poland) में कामिला स्कोलिमोव्स्का मेमोरियल (Kamila Skolimowska Memorial) में जब योहान्स वेटर (Johannes Vetter) ने 97.76 मीटर पर जब भाला फेंका तो लगा कि ज़ेलेज़नी का रिकॉर्ड टूट जाएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।ज़ेलेज़नी ने अपने पहले प्रयास में 87.76 मीटर की दूरी तय की और अपने दूसरे प्रयास में इसे 92.88 मीटर तक ले गए। इतिहास रचने वाला थ्रो उनके तीसरे प्रयास में सामने आया,क्यों कि इस समय उनके भाले द्वारा तय की गई दूरी 98.48 मीटर थी। स्कोरबोर्ड में दिखाए जाने से पहले ही स्टेडियम में मौजूद लोग यह जान चुके थे, कि विश्व रिकॉर्ड टूट गया है। भारत में नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून, 2022 को स्वीडन (Sweden) में स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में हासिल किया था।भारत और उनके खुद के जीवन में उनका यह रिकॉर्ड पुरुषों के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सबसे ऊपर है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3Qo9umN
https://bit.ly/3bVZNNd
© - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.