Post Viewership from Post Date to 20-Jul-2024 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2742 129 2871

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

समय के साथ जादू ने जादूगरों और जादूगरों ने जादू को बदल दिया?

रामपुर

 19-06-2024 09:42 AM
द्रिश्य 2- अभिनय कला

यूं तो हवा के एक झोंके के कारण पत्ती के हिलने से लेकर, सांप के रेंगने और हिरण के इठलाकर चलने तक, इस कायनात की हर हरकत में जादू है। हालाँकि प्रकृति के इस जादू को जादू नहीं बल्कि 'प्रकृति का नियम' कह दिया जाता है। लेकिन प्रकृति के इन्हीं नियमों को बौना साबित करते हुए जब कोई आदम कुछ ऐसा कर जाता है, जिसे करना इंसानी तौर पर नामुमकिन सा लगता है, तो उसे ही असल में जादू या मैजिक कहा जाता है। कुछ लोग इसे 'हाथ की सफाई' भी कह देते हैं। लेकिन यह जानना वाकई में दिलचस्प होगा कि इस दुनियां में प्रकृति के नियमों को ताक पर रखकर जादू की शुरुआत करने की खुरापात कब और किसके दिमाग में शुरू हुई?
इंसान, लगभग २५०० से ज़्यादा सालों से जादू की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जादू का सबसे पहला ज्ञात प्रयोग प्राचीन मिस्र में लगभग २७०० ईसा पूर्व में डेडी (Dedi) ‘’नामक एक जादूगर द्वारा किया गया था। सबसे पहले कप और बॉल मैजिक ट्रिक (Cup And Ball Magic Trick) बनाने का श्रेय भी डेडी को ही दिया जाता है, हालाँकि यह एक बहस का विषय है। वह पक्षियों के सिर काटकर और फिर उन्हें जोड़कर उन्हें फिर से जीवित करने के लिए भी प्रसिद्ध थे। ५०-३०० ई. के बीच रोमन काल के दौरान पत्थरों और छोटे सिरके के कप का उपयोग करके कप और बॉल ट्रिक भी खूब लोकप्रिय हुआ करती थी। लगभग उसी समय, जादूगरों ने हाथ की सफाई के करतब करना भी शुरू कर दिया। इन ट्रिक्स या तरकीबों ने सदियों से मेलों और शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है। दूसरी ओर इन तरकीबों का प्रयोग ठगों द्वारा लोगों से उनके पैसे ठगने के लिए भी किया जाता रहा है। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे जादू को गुप्तविद्या और काले जादू के साथ जोड़कर देखा जाने लगा और इसकी बदनामी होने लगी। हालांकि बाद में यह विचारधारा भी कभी ठोस और कभी कमज़ोर पड़ने लगी।
पिछले कुछ दशकों के दौरान जादू काफ़ी विकसित हो गया है। १८०० के दशक की शुरुआत में, रिचर्ड पॉटर (Richard Potter) यूएसए में पहले स्टेज जादूगर (Stage Magician In The USA) बने। उन्होंने टेबल से सिक्के पास करने, टूटी हुई घड़ियाँ ठीक करने और पिघले हुए सीसे में हाथ डालने जैसे करतब दिखाए। इसके बाद जादू फिर से लोकप्रिय हो गया और इसे बड़े मंचों पर दिखाई देने लगा। जीन यूजीन रॉबर्ट-हौडिन (Jean-Eugène Robert-Houdin) को आधुनिक जादू शो के जनक के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने जादू को सड़क प्रदर्शनों से उठाकर और इसे मंच देकर इसे मुख्यधारा के मनोरंजन का हिस्सा बना दिया। तब से, जादू विभिन्न प्रकार के शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। एक अन्य प्रसिद्ध जादूगर, हैरी हुडिनी (Harry Houdini) ने पानी डूबे हुए बॉक्स में बंद होने के दौरान खुद को जंजीरों से मुक्त करने जैसे करतबों से दर्शकों को चकित कर दिया।
रॉबर्ट-हौडिन और एंडरसन जैसे जादूगरों के नेतृत्व में, परिष्कृत जादू की एक नई शैली दुनिया भर में लोकप्रिय हो गई। देखते ही देखते जादूगर यूरोप और अमेरिका में खचाखच भरे थिएटरों और संगीत हॉलों में अपने प्रभावशाली भ्रम का प्रदर्शन करने लगे। हैरी हुडिनी (Harry Houdini), हॉवर्ड थर्स्टन (Howard Thurston), कार्टर द ग्रेट (Carter The Great), डांटे (Dante), चार्ल्स बर्ट्राम (Charles Bertram), मास्केलिन (Maskelyne), डेवेंट (Devant), हैरी केलर (Harry Kellar), हरमैन द ग्रेट (Hermann The Great) और बर्नैडो (Bernardo) जैसे कलाकार देखते ही देखते बहुत प्रसिद्ध हो गए।
ये शीर्ष जादूगर अपने समय के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले और सबसे प्रसिद्ध मनोरंजनकर्ताओं में से एक थे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में, जादू के प्रदर्शनों के प्रति रुचि बढ़ रही थी। "लोग मनोरंजन की तलाश में ग्रामीण इलाकों से शहर की ओर जा रहे थे।" टेलीविजन के आगमन के साथ, डेविड कॉपरफील्ड (David Copperfield), डेविड ब्लेन (David Blaine) और डायनेमो (Dynamo) जैसे कलाकारों के माध्यम से जादू और भी बड़े दर्शक समूह तक पहुँच गया। आज के जादू के शो और भी शानदार हो गए हैं, जिनमें अविश्वसनीय भ्रम और असंभव लगने वाले करतब दिखाए जाते हैं। जीन यूजीन रॉबर्ट-हौडिन, जो मूल रूप से घड़ीसाज़ (घड़ियों को ठीक करने वाला।) थे, ने आधुनिक मनोरंजन जादू में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने १८४५ में पेरिस में एक जादू थिएटर खोला, जिससे उन्हें "आधुनिक जादू के जनक" की उपाधि मिली। लंदन (London) में, जॉन हेनरी एंडरसन (John Henry Anderson) ने भी जादू के क्षेत्र में इसी तरह की प्रगति की। १८४० में, उन्होंने न्यू स्ट्रैंड थिएटर (New Strand Theatre) खोला, जहाँ उन्होंने द ग्रेट विजार्ड ऑफ़ द नॉर्थ (The Great Wizard Of The North) के रूप में प्रदर्शन किया। वे पहले व्यापक रूप से जाने जाने वाले जादूगरों में से एक बन गए। १९ वीं सदी के अंत तक, बड़े थिएटरों में बड़े जादू के शो आम हो गए थे। अलेक्जेंडर हरमैन (Alexander Herrmann), जिन्हें हरमैन द ग्रेट (Herrmann The Great) (१८४४-१८९६) के नाम से जाना जाता है, अपने घने लहराते बालों, टॉप हैट (Top Hat), गोटी (Goatee) और टेलकोट (Tailcoat) के साथ सर्वोत्कृष्ट जादूगर बन गए। वे हरमैन परिवार का हिस्सा थे, जिसे "जादू का पहला परिवार" (The First Family Of Magic) कहा जाता है।
टेलीविजन पर स्थानांतरित होने के बाद तो इसकी लोकप्रियता आसमान छू गई। २० वीं सदी के उल्लेखनीय जादूगरों में ओकिटो (Okito), डेविड डेवेंट (David Devant), हैरी ब्लैकस्टोन सीनियर और जूनियर (Harry Blackstone Sr. And Jr.), हॉवर्ड थर्स्टन (Howard Thurston), थियोडोर एनीमैन (Theodore Annemann), कार्डिनी (Cardini), जोसेफ डनिंगर (Joseph Dunninger), दाई वर्नोन (Dai Vernon), फ्रेड कलपिट (Fred Kaps), टॉमी वंडर (Tommy Wonder), सिगफ्राइड और रॉय (Siegfried And Roy) और डग हेनिंग (Doug Henning) जैसे नाम शामिल थे। आधुनिक लोकप्रिय जादूगरों में डेविड कॉपरफील्ड (David Copperfield), लांस बर्टन (Lance Burton), जेम्स रैंडी (James Randi), पेन और टेलर (Penn And Teller), डेविड ब्लेन (David Blaine), क्रिस एंजेल (Criss Angel), हैंस क्लोक (Hans Klok) और डेरेन ब्राउन (Derren Brown) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
चलिए अब ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध जादूगरों के बारे में जानते हैं: हैरी हुडिनी (Harry Houdini): हैरी हुडिनी, जिसका मूल नाम एरिक वीज़ (Erik Weisz) था, को आज तक के सबसे प्रसिद्ध जादूगरों में से एक माना जाता है। उन्होंने चीनी जल यातना कक्ष और जिंदा दफनाए जाने के बाद जीवित निकलने जैसे करतबों से दर्शकों को चकित कर दिया। हुडिनी का जन्म 24 मार्च, 1874 को बुडापेस्ट, हंगरी में हुआ था। सिगफ्राइड और रॉय (Siegfried And Roy): सिगफ्राइड और रॉय अपने शानदार भ्रम और विदेशी जानवरों के साथ प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। उनके शो लास वेगास (Las Vegas) के मनोरंजन परिदृश्य का एक बड़ा हिस्सा माने थे।
पॉल डेनियल (Paul Daniels): पॉल डेनियल अपने आकर्षक व्यक्तित्व और जादू की तरकीबों की बदौलत यू.के.(UK) के घर-घर में लोकप्रिय हो गए। उनके लंबे समय तक चलने वाले शो ने कई लोगों को जादू से परिचित कराया, जिससे वे यू.के. के सबसे प्रसिद्ध जादूगर बन गए। उनके शो ने कई लोगों को प्रेरित किया, जिनमें उनके बाद आए कई अन्य लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी जादूगर भी शामिल थे, जिन्होंने जादू को सिर्फ़ मनोरंजन से बढ़कर माना। डग हेनिंग (Doug Henning): डग हेनिंग ने अपने भव्य मंच भ्रमों के माध्यम से जादू की लोकप्रियता को दूर-दूर तक फैलाया। उनके शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय होने लगे और उन्होंने जादू के प्रदर्शनों में एक नया स्तर का नाटक और उत्साह जोड़ा।
डेविड निक्सन (David Nixon): डेविड निक्सन टेलीविजन पर प्रदर्शन करने वाले शुरुआती जादूगरों में से एक माने जाते हैं।
अली बोंगो (Ali Bongo): अली बोंगो अपनी रचनात्मक जादू की तरकीबों और जादू समुदाय में योगदान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने मंच पर और मंच से बाहर उनके अभिनव काम ने जादू की कला पर एक स्थायी प्रभाव डाला। टॉमी कूपर (Tommy Cooper): १९२१ में वेल्स के कैरफिली में जन्मे टॉमी कूपर ने जादू के साथ कॉमेडी को जोड़ दिया, जिससे वे यू.के. में एक लोकप्रिय मनोरंजनकर्ता बन गए। टॉमी कूपर एक लोकप्रिय ब्रिटिश कॉमेडियन और जादूगर थे, जो कॉमेडी और जादू के अपने अनोखे मिश्रण के लिए जाने जाते थे। टॉमी ने एक जादूगर के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चला कि उनका असली हुनर ​​जादू को हास्य के साथ मिलाना था। उनकी मूर्खतापूर्ण, अनाड़ी शैली ने उन्हें १९०० के दशक के मध्य में यू.के. में बहुत प्रसिद्ध जादूगर बना दिया। उन्हें उनकी लाल फेज़ टोपी और उनके कैचफ़्रेज़, "बस ऐसे ही। (Just Like That)" से आसानी से पहचाना जाता था। जब उनकी जादू की तरकीबें गलत हो जाती थीं, तो वे अक्सर निराश और भ्रमित होने का नाटक करते थे, जिससे दर्शक हंसते थे। वे सिर्फ़ अपने हाव-भाव और चेहरे के भावों से लोगों को हंसा सकते थे, जिससे उनकी बेहतरीन हास्य प्रतिभा का पता चलता था। उनके टेलीविज़न करियर, जिसमें कई वैरायटी शो (Variety Shows) और "द टॉमी कूपर ऑवर (The Tommy Cooper Hour)" नामक एक लोकप्रिय सीरीज़ भी शामिल थी, जिसने उन्हें यू.के. में और भी ज़्यादा प्रसिद्ध बना दिया।

संदर्भ
https://tinyurl.com/ywu57pbx
https://tinyurl.com/5afxm9hf
https://tinyurl.com/yt6syt7y
https://tinyurl.com/32v8s5ew

चित्र संदर्भ

1. प्राचीन मिस्र में जादू और एक भारतीय जादूगर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. कप और बॉल मैजिक ट्रिक को संदर्भित करता एक चित्रण (Flickr)
3. जीन यूजीन रॉबर्ट-हौडिन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. प्रसिद्ध जादूगर डायनेमो को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. हरमैन द ग्रेट के सर्कस के पोस्टर को संदर्भित करता एक चित्रण (PICRYL)
6. हैरी हुडिनी को संदर्भित करता एक चित्रण (Flickr)
7. सिगफ्राइड और रॉय को संदर्भित करता एक चित्रण (PICRYL)
8. डग हेनिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (GetArchive)
9. टॉमी कूपर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
10. टॉमी कूपर के नाम की प्लेट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • आइए आनंद लें, फ़ुटबॉल से जुड़े कुछ मज़ेदार चलचित्रों का
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:23 AM


  • मोरक्को में मिले 90,000 साल पुराने मानव पैरों के जीवाश्म, बताते हैं पृथ्वी का इतिहास
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:31 AM


  • आइए जानें, रामपुर के बाग़ों में पाए जाने वाले फूलों के औषधीय लाभों और सांस्कृतिक महत्व को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:19 AM


  • वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में, भारत कहाँ खड़ा है?
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:22 AM


  • रामपुर क्षेत्र के कृषि विकास को मज़बूत कर रही है, रामगंगा नहर प्रणाली
    नदियाँ

     18-12-2024 09:24 AM


  • विविध पक्षी जीवन के साथ, प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है रामपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:26 AM


  • आइए जानें, कैसे हम, बढ़ते हुए ए क्यू आई को कम कर सकते हैं
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:31 AM


  • आइए सुनें, विभिन्न भारतीय भाषाओं में, मधुर क्रिसमस गीतों को
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     15-12-2024 09:34 AM


  • आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     14-12-2024 09:27 AM


  • आपातकालीन ब्रेकिंग से लेकर स्वायत्त स्टीयरिंग तक, आइए जानें कोलिझन अवॉयडेंस सिस्टम के लाभ
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     13-12-2024 09:24 AM






  • © - , graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id