समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 05- Aug-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2118 | 10 | 2128 |
दुनिया के इतिहास में हमने लगभग हर वस्तु के दामों को गिरते और चढ़ते हुए देखा है! यहां तक
की सोने और चांदी के दामों में भी बहुत बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। लेकिन आपको यह जानकर
आश्चर्य होगा की, “शानदार कला या अद्वितीय पेंटिंग” उन चुनिंदा परिसंपत्तियों में से एक हैं,
जिनका मूल्य, आमतौर पर समय के साथ हमेशा बड़ा ही है। आज आधुनिकीकरण के दौर में कला
का क्षेत्र भी तकनीकी रूप से क्रंतिकारी बदलावों को देख रहा है, जिसके साथ कला के भी नए रूप
उभरकर सामने आ रहे है। चलिए जानते हैं की कला के वह रूप कौन से हैं, और कला का भविष्य
हमें कैसा नज़र आ सकता है?
पिछले कुछ वर्षों में, एनएफटी, या अपूरणीय टोकन (NFT, or non-fungible tokens), ने वैश्विक
कलाकारों और संग्रहकर्ताओं की कल्पनाओं को एक नई दिशा प्रदान की है, जिससे नई आर्थिक
गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है। लेकिन कोई भी इस बात पर अधिक ध्यान नहीं दे रहा है की,
कैसे एनएफटी, पारंपरिक कला बाजार को एक नया आकार दे रहे हैं। एनएफटी खरीदने और बेचने
के निहितार्थ न केवल कलाकारों के लिए बल्कि कलेक्टरों, दीर्घाओं, संग्रहालयों और नीलामी घरों
(auction houses) के लिए भी दिलचस्प होते जा रहे हैं।
एनएफटी एक नए प्रकार की क्रिप्टो संपत्ति (crypto asset) है, लेकिन बिटकॉइन (bitcoin) जैसी
क्रिप्टो के विपरीत, जो कि विनिमेय है, एनएफटी अद्वितीय होती हैं। कला और संग्रहणीय वस्तुओं
के संदर्भ में, एक एनएफटी आम तौर पर कला के काम का एक अद्वितीय डिजिटल प्रतिनिधित्व
(unique digital representation) होती है। यह प्रामाणिकता के प्रमाण पत्र के समान है, जिसे
एक "ब्लॉकचैन" (एक डिजिटल डेटाबेस जो अक्सर विकेन्द्रीकृत सार्वजनिक बही खाता के रूप में
कार्य करता है) पर दर्ज किया जाता है।
एनएफटी भौतिक या डिजिटल कलाकृति, संगीत, संग्रहणीय या अन्य डिजिटल संपत्ति पर
आधारित हो सकते हैं। एनएफटी और उनके मार्केटप्लेस (Marketplace) अधिक कलाकारों को
सीधे बाजार जाने और खरीदारों को सीधे बेचने की अनुमति देते हैं।
कला दीर्घाएँ और नीलामी घर कला जगत के बाज़ार निर्माता रहे हैं, जहाँ संग्रहालय, संग्रहकर्ता और
कलाकार अपनी कला खरीदने और बेचने के लिए जाते हैं। एनएफटी और उनके मार्केटप्लेस अधिक
कलाकारों को सीधे बाजार जाने और खरीदारों को सीधे बेचने की अनुमति देकर इस प्रक्रिया को
बाधित करते हैं। यहां तक की एनएफटी कलाकृति के मूल्य निर्धारण, दीर्घाओं और कलाकारों को
भुगतान की प्रक्रिया को भी बदल देती हैं।
आम तौर पर, पारंपरिक मॉडल के तहत, जब भी कोई कलाकृति द्वितीयक बाजार में बिकती है, तो
कुल आय तत्कालीन वर्तमान मालिक के पास जाती है। इस प्रकार, प्रारंभिक बिक्री के बाद,
कलाकार को संभावित बाद के मूल्य वृद्धि से कोई लाभ नहीं होता है। लेकिन एनएफटी इसे बदल
देती हैं! एनएफटी के अनुबंधों में खंड (Blocks) शामिल हो सकते हैं, ताकि कलाकारों को प्रत्येक
लेन-देन पर रॉयल्टी का भुगतान किया जा सके, जिससे किसी भी संभावित लाभ का एक हिस्सा
कलाकार को भी मिल सकता है।
बाजार कला की कितनी शीर्ष-उड़ान को अवशोषित कर सकता है? यह सवाल 2022 की शुरुआत में
नीलामी क्षेत्र पर मंडरा रहा था, जब क्रिस्टी, सोथबी और फिलिप्स (Christie's, Sotheby's and
Phillips) बड़े ऑक्शनर (auctioneer), बाजार की तुलना में अधिक मूल्यवान कला की पेशकश
करने की तैयारी कर रहे थे।
कला के क्षेत्र में इस साल जनवरी से 20 मई के बीच हुई नीलामी में कुल 5.7 अरब डॉलर की कमाई
हुई। यह 2018 में सेक्टर के पिछले उच्च-जल चिह्न (high water mark) से अधिक बताई जा
रही है। इस दौरान सेल-थ्रू रेट (sell-through rate) यानी “बेचे गए लॉट के लिए दिए गए लॉट का
अनुपात” 73.4 प्रतिशत था, जो 2021 को छोड़कर किसी भी अन्य वर्ष की तुलना में अधिक था। इस
अवधि के दौरान नीलामी में बेची गई कला के काम की औसत कीमत $48,670 दर्ज की गई है। इस
संदर्भ में सबसे बड़ा योगदान $ 10 मिलियन और उससे अधिक की कीमत वाले कार्यों की बिक्री का
है।
फिलिप्स, जिसे पहले फिलिप्स द ऑक्शनर (Philips The Auctioneer) के रूप में जाना जाता
था, एक ब्रिटिश नीलामी हाउस है। इसकी स्थापना 1796 में लंदन में हुई थी। इसे कला, डिज़ाइन,
घड़ियाँ और अन्य कई वस्तुओं के लिए अग्रणी नीलामी घर माना जाता है। इसने भी 30 जून को
लंदन में अपनी शाम की बिक्री के दौरान लगभग 70 मिनट में £17.5 मिलियन ($21.3 मिलियन)
की कमाई की, जिसे मई में न्यूयॉर्क में शुरू हुए एक ब्लॉकबस्टर सीजन (blockbuster season)
का एक स्थिर और कुशल समापन माना गया।
संदर्भ
https://bit.ly/3yfMK0s
https://mgstn.ly/3NFyxPS
https://bit.ly/3OEwld1
चित्र संदर्भ
1. एनएफटी कला को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
2. एनएफटी चित्र को दर्शाता एक चित्रण (TrendsDesignHugger)
3. ब्लॉकचैन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. बक NFTको दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.