समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 17- Sep-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3745 | 23 | 3768 |
भारतीय अर्थव्यवस्था के समावेशी और सतत विकास के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्र महत्वपूर्ण बने
हुए हैं। भारतीय कृषि क्षेत्र न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
रूप से पर्याप्त मात्रा में आबादी के लिए रोजगार भी प्रदान करता है। हालांकि वर्ष 2016-17 (मौजूदा
कीमतों पर) के लिए देश के सकल मूल्यवर्धन में कृषि का योगदान केवल 17.4% था, फिर भी यह
मांग सृजन के लिए एक चालक है। किसानों की आय गति नहीं ले पा रही है, जैसे कि बढ़ती श्रम
मजदूरी सहित उत्पादन की बढ़ती लागत को पूरा करना। इसलिए, श्रम-प्रतिस्थापन फार्म/कृषि मशीनरी
के लिए एक मजबूत मुद्दा बना हुआ है। समानांतर रूप से, यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि
कई गतिविधियाँ अत्यधिक समयबद्ध हैं और जब तक निर्धारित समय के अनुसार निष्पादित नहीं
की जाती हैं, किसान को नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी।
कृषि यंत्रीकरण ऐसी चुनौतियों का एक उपयुक्त समाधान है। कृषि मशीनीकरण, किसान के
अत्यधिक श्रम और मैन्युअल संचालन में लगने वाले कठोर परिश्रम को समाप्त कर देगा, इसके
अलावा मानव शक्ति उत्पादकता में वृद्धि होगी क्योंकि कौशल मशीन आधारित संचालन के अभिन्न
अंग हैं। कृषि यंत्रीकरण की धीमी गति के प्राथमिक कारणों में से एक कृषि शक्ति तक पहुंच की
कमी है और इसलिए विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों के बीच कृषि उत्पादकता में गहनता
नहीं है। कृषि उपकरणों तक पहुंच और दक्षता पर प्रभाव, कृषि कार्यों की समयबद्धता के बीच सीधा
संबंध है। यह एक छोटे या सीमांत किसान के लिए कृषि उपकरण खरीदना पूरी तरह से अव्यवहारिक
साबित होता है और इसके उपयोग के बिना किसान कभी भी कृषि उत्पादन से सकारात्मक लाभ नहीं
उठा सकता है।
भारत में कृषि के मशीनीकरण में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों में भूमि पर जनसंख्या का
बढ़ता दबाव, खंडित जोत और किसानों के बीच अज्ञानता आदि शामिल हैं। साथ ही साथ कृषि उपज
की गुणवत्ता और मूल्यवर्धन में सुधार तथा किसानों को आगे बढ़ने के लिए सक्षम करना। भारत
कृषि उत्पादन के मामले में शीर्ष देशों में से एक है लेकिन कृषि मशीनीकरण के मामले में यह
विश्व औसत से पीछे है। भारत में ट्रैक्टर का घनत्व 1000 हेक्टैयर भूमि के लिए लगभग 16
ट्रैक्टर है, जबकि विश्व औसत 19 ट्रैक्टर है और विकसित देशों में यह बहुत अधिक है। इसलिए,
कृषि मशीनीकरण के लिए महत्वपूर्ण अवसर और संभावनाएं हैं।
भारत में ट्रैक्टर उद्योग ने 2019 की तुलना में 2020 में बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
की। और यह वृद्धि तब दर्ज की गयी जब सारा विश्व महामारी से जूझ रहा था और अन्य सभी
क्षेत्र व्यवसाय में खराब प्रदर्शन कर रहे थे। वास्तव में, 2020-21 इस क्षेत्र के लिए गतिशील रहा है
क्योंकि ट्रैक्टर उद्योग ने लगभग 9 लाख इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री देखी है। अब
जबकि ये संख्या भारत में ट्रैक्टरों की शुरूआत का एक अच्छा संकेत है, केवल 'ट्रैक्टराइजेशन' कृषि
मशीनीकरण नहीं है। वास्तव में हमारे देश में कृषि में मशीनीकरण बहुत कम है।हालांकि, भारत में
कृषि मशीनीकरण का स्तर लगभग 40-45% है, जिसमें उ.प्र., हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में
मशीनीकरण का स्तर बहुत अधिक है, लेकिन उत्तर-पूर्वी राज्यों में मशीनीकरण नगण्य है। यू.एस.
(U. S.) (95%), ब्राजील (Brazil) (75%) और चीन (China) (57%) जैसे देशों की तुलना में
कृषि मशीनीकरण का यह स्तर अभी भी कम है।
कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फसल उत्पादन में उपयोग
किए जाने वाले इनपुट की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार करने में योगदान
देता है जिससे फसलों की उत्पादकता में भी वृद्धि होती है। यह विभिन्न कृषि
कार्यों से जुड़े कठिन परिश्रम को भी कम करता है।
कृषि मशीनरी का प्रभावी उपयोग उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, समय पर
कृषि संचालन करता है और किसानों को उसी भूमि पर फसलों को जल्दी से उगाने में सक्षम बनाता
है। उसी भूमि से दूसरी फसल या बहुफसल उगाने से फसल की सघनता में सुधार होता है और कृषि
भूमि को व्यावसायिक रूप से अधिक व्यवहार्य बनती है। मशीनीकरण पशुपालन, डेयरी और मत्स्य
पालन में भी मदद करता है। कृषि यंत्रीकरण न केवल संसाधनों जैसे भूमि, श्रम, पानी का इष्टतम
उपयोग प्रदान करता है बल्कि किसानों को बहुमूल्य समय बचाने में भी मदद करता है और कठिन
परिश्रम को भी कम करता है। समय, श्रम और संसाधनों के इस विवेकपूर्ण उपयोग से सतत गहनता
(बहु-फसल) और फसलों की समय पर बुवाई की सुविधा होती है, जिससे उत्पादकता में वृद्धि होती
है।
विश्व बैंक के अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2050 तक भारत की आधी आबादी शहरी होगी। यह अनुमान
है कि कुल कार्यबल में कृषि श्रमिकों का प्रतिशत 2001 में 58.2% से 2050 तक घटकर 25.7% हो
जाएगा। इस प्रकार, देश में कृषि यंत्रीकरण के स्तर को बढ़ाने की जरूरत है। विभिन्न कृषि कार्यों में
श्रम की गहन भागीदारी के कारण, कई फसलों की उत्पादन लागत काफी अधिक है। कृषि में मानव
शक्ति की उपलब्धता भी 1960-61 में लगभग 0.043KW/ha से बढ़कर 2014-15 में लगभग
0.077 KW/ha हो गई। हालाँकि, ट्रैक्टर के विकास की तुलना में, कृषि में मानव शक्ति में वृद्धि
काफी धीमी है। इस दौरान बदलाव, बिजली के यांत्रिक और विद्युत स्रोतों के उपयोग की ओर रहा है।
1960-61 में, लगभग 93% कृषि शक्ति चेतन स्रोतों से आ रही थी, जो 2014-15 में घटकर
लगभग 10% हो गई है। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान बिजली के यांत्रिक और विद्युत स्रोत 7%
से बढ़कर लगभग 90% हो गए हैं। चूंकि भारतीय कृषि में छोटी परिचालन जोत की प्रधानता है,
इसलिए कृषि मशीनीकरण के लाभों को प्राप्त करने के लिए भूमि जोत को समेकित करना आवश्यक
है। संचालन की लागत को कम करने के लिए उच्च लागत वाली कृषि मशीनरी जैसे कंबाइन हार्वेस्टर
(Combine Harvester), गन्ना हार्वेस्टर, आलू कंबाइन, धान ट्रांसप्लांटर, लेजर गाइडेड लैंड
लेवलर (laser guided land leveller), रोटावेटर (rotavator) आदि के लिए संस्थागतकरण
द्वारा कस्टम हायरिंग सर्विस (Custom Hiring Center (CHC)) या रेंटल मॉडल (rental
model) को नया करने की आवश्यकता है और यह प्रमुख उत्पादन केंद्रों में निजी खिलाड़ियों या
राज्य या केंद्रीय संगठन द्वारा अपनाया जा सकता है।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, देश में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार
द्वारा 2014-15 में एक विशेष समर्पित योजना 'कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम
(SMAM))' शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) (Custom
Hiring Centre) की स्थापना के माध्यम से, हाई-टेक (high tech) और उच्च मूल्य वाले कृषि
उपकरण और फार्म मशीनरी बैंकों के लिए हब बनाकर छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के
लिए कृषि मशीनों को सुलभ और सस्ते भुगतान पर उपलब्ध कराना है। एसएमएफ के लिए कृषि
मशीनों की खरीद वित्तीय रूप से व्यवहार्य नहीं है इसलिए कस्टम हायरिंग संस्था एसएमएफ को
मशीनों के किराए पर लेने का विकल्प प्रदान करती है। मशीन संचालन के प्रदर्शन और किसानों और
युवाओं और अन्य के कौशल विकास के माध्यम से हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना भी
एसएमएएम के घटक हैं। देश भर में स्थित नामित परीक्षण केंद्रों पर मशीनों का प्रदर्शन परीक्षण और
प्रमाणन कृषि मशीनरी को गुणात्मक, प्रभावी और कुशलता से सुनिश्चित कर रहा है।
संदर्भ:
https://bit।ly/3dpYcjj
https://bit।ly/3QFAnlK
https://bit।ly/3bSeiSj
चित्र संदर्भ
1. कृषि में ड्रोन के प्रयोग को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. यंत्र से फसल की जांच करते किसान को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. आँगन में खड़े ट्रेक्टर को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
4. भारत के कृषि उत्पादन का विकास को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. भारत में कंबाइन हार्वेस्टर को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.