समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
एक जौनपुर शारकी राजवंश का सोने का सिक्का खोजना जहां काफी दुर्लभ है,वहीं कुछ अभी भी ज्ञात
हैं। इसके अलावा, अकबर ने अपने समय में जौनपुर टकसाल से सोने का सिक्का बनवाया था । शरकी
जौनपुर राजवंश के सुंदर चांदी और तांबे के सिक्के बड़ी संख्या में पाए गए हैं और वे सिक्का
संग्रहकर्ता के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।जौनपुर का सिक्का-ढलाई शम्स अल-दीन इब्राहिम शाह के तहत
शुरू हुआ था, जिन्होंने बंगाल के समकालीन सिक्के से विशिष्ट तुगड़ा रचना को उकेरा। महमूद शाह
ने अपने पिता के सिक्का को अपने शासनकाल में अनुकरण किया।14 वीं शताब्दी के समापन वर्ष में
दिल्ली के त्रुमगुलुक राजवंश के अवशेष पर चार प्रांतीय सल्तनतों के उद्भव को देखा गया। दक्षिण में
खंडेश की सल्तनत की स्थापना 1382 में मलिक राजा अहमद फरुकी (1382-99) द्वारा की गई
थी।1399 में सत्ता संभालने के बाद, मुबारक शाह ने अपने नाम पर सिक्कों को बनवाया और खुत्बा
भी उनके नाम पर पढ़ा गया था।
वहीं शताब्दी के शासन के दौरान छह शासकों ने जौनपुर के सिंहासन
पर कब्जा कर लिया।मलिक सरवार और उनके द्वारा गोद लिए गए बेटे मुबारक ने क्रमशः एक छोटी
अवधि के लिए शासन किया। लेकिन इब्राहिम, महमूद और हुसैन ने 1401 से 1495 तक शासन
किया। अपने शासनकाल के दौरान, मल्लू इकबाल ने जौनपुर को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन
असफल रहे। 1402 में उनकी मृत्यु के बाद उनके छोटे भाई इब्राहिम को सत्ता में बैठाया गया,
जिन्होंने शम्स-उद-दीन मुबारक शाह का खिताब हासिल किया।इब्राहिम शाह ने 32 रत्ती के बिलॉन
सिक्के जारी किए थे। वहीं मुहम्मद के शासन को लगभग नब्बे साल में एक संक्षिप्त अवधि के लिए
छोड़कर, जिनकी मदद से जौनपुर उत्तरी भारत में एक प्रमुख पद पर पहुंच गया।
वहीं महमूद शाह चुनार को जीतने में सफल रहे, लेकिन काल्पी को जीतने में नाकाम रहे। उन्होंने
बंगाल और उड़ीसा के खिलाफ आंदोलन भी आयोजित किए। 1452 में, उन्होंने दिल्ली पर हमला
किया लेकिन बहलुल लोदी द्वारा पराजित किए गए। बाद में, उन्होंने दिल्ली को जीतने का प्रयास
किया और इटावा की ओर बढ़े। अंत में, वह एक संधि के लिए सहमत हुए जिसने शमाबाद पर
बहलुल लोदी के अधिकार को स्वीकार किया। लेकिन जब बहलुल ने शमाबाद का कब्जा करने की
कोशिश की, तो वह जौनपुर की सेनाओं का विरोध कर रहे थे।इस समय, महमूद शाह की मृत्यु हो
गई और उनके पुत्र भिखान ने सत्ता को संभाला, जिन्होंने मुहम्मद शाह का खिताब संभाला।1457 में
सत्ता संभालने पर, मुहम्मद शाह ने बहलुल लोदी के साथ शांति बनाई और शमबाद पर अपने
अधिकार की मान्यता प्राप्त की। उन्होंने अपने कुलीनों के साथ झगड़ा भी मोल लिया।1458 में,
उनके भाई हसन को अपने आदेश पर निष्पादित करने के बाद, उनके एक और भाई हुसैन ने हुसैन
शाह के शीर्षक के तहत जौनपुर के सुल्तान के रूप में खुद को घोषित कर दिया। कणौज में हुसैन की
सेना ने जल्द ही मुहम्मद शाह की हत्या कर दी थी। मुहम्मद शाह ने बिलोन टंका के सिक्के जारी
किए थे।
इसके बावजूद शारकी शासकों ने शिक्षा, संरक्षित कलाकारों और संगीतकारों, विद्वानों और सूफी, और
शानदार इमारतों का निर्माण किया।जौनपुर पूर्व में मुस्लिम शिक्षा का सबसे आकर्षक केंद्र बन गया
था।जौनपुर की ऊंची वास्तुकला जैसे अटाला मस्जिद, चमेली मस्जिद आदि में जौनपुर के शरकी
शासकों के उदार संरक्षण के तहत एक अलग शैली और विशेषताएं देखी जा सकती हैं।जौनपुर
सल्तनत का एक महत्वपूर्ण पहलू इसकी मुद्रा प्रतिरूपथा जो शोधकर्ताओं द्वारा लगभग उपेक्षित किया
गया है। जौनपुर ने अपनी स्वतंत्र मुद्रा प्रणाली विकसित की थी। लेकिन उन पर अच्छी तरह से शोध
नहीं किया गया है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3nVNYKa
https://bit.ly/3xtb65W
https://bit.ly/3xtb128
https://bit.ly/3ldzofx
https://bit.ly/316y870
चित्र संदर्भ
1. जौनपुर सल्तनत, J15, हुसैन शाह, डबल फालुस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. जौनपुर सल्तनत के हुसैन शाह के सोने के टंका सिक्के को दर्शाता एक चित्रण (icollector)
3. दानुजमर्दन के चाँदी के सिक्के को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.