समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के कई स्थल हैं, जिनसे लोगों की
आस्था जुड़ी है।जिनमें से एक सई नदी है। सई नदी उत्तर-पूर्व भारत में बहने वाली एक नदी है, यह
उत्तर प्रदेश प्रांत के रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, उन्नाव और हरदोई जैसी कई प्रमुख जिलों में बहने
वाली नदी है। सई गोमती की मुख्य सहायक नदी है।गोमती नदी, जिसे गम्ती या गोमती के नाम से
भी जाना जाता है, एक मानसून और भूजल गंगा मैदान की बारहमासी नदी है। यह गंगा की
महत्वपूर्ण सहायक नदियों में से एक है। यह एक झील 'गोमत ताल' (पूर्व में फुलहर झील के रूप में
जाना जाता है जिसे पूर्व में फुलहर झील के नाम से जाना जाता है), पश्चिमी प्रदेश के लगभग 30
किमी पूर्व में 185 मीटर की ऊंचाई पर लगभग 30 किमी पूर्व की ओर निकलता है।सीतापुर, लखनऊ,
बाराबंकी, सुल्तानपुर और जौनपुर के जिलों के माध्यम से नदी एक उछाल वाली घाटी के माध्यम से
बहती है।इसके फैलाव के दौरान, कम दूरी के भीतर उत्पन्न कथिना, भिश्सी, सरन, गॉन, रेथ, सईं,
पिली और कल्याणी जैसी कई सहायक नदियां हैं।
इनमें से, सई नदी गोमती की एक प्रमुख सहायक है, जो जौनपुर के पास गोमती में शामिल हो जाती
है।सई नदी घाटी में कई प्राचीन पुरातत्व स्थलों को जाना जाता है।गोमती नदी के साथ की खोज और
हरिहरपुर में छोटे पैमाने पर उत्खनन गंगा-गोमती घाटी के पुरातत्व में एक नई शुरुआत है। यद्यपि
मानव गतिविधियों के सबूतों को मेसोलिथिक अवधि (जोहरगंज में) के रूप में देखा जाता है, लेकिन
दूसरी सहस्राब्दी ईस्वी तक मानव गतिविधियां नदी के किनारे तक ही सीमित थी। हरिहरपुर में खुदाई
आद्य ऐतिहासिक और प्रारंभिक ऐतिहासिक संस्कृतियों को प्रकट करने वाली निचले गोमती घाट में
पहली खुदाई है।लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर के भारतीय शहर गोमती के तट पर स्थित हैं।
हिंदुओं का मानना है कि नदी वैदिक ऋषि वाशिखा की बेटी है, और गोमती के पानी में स्नान करके
लोग अपने गुनाहों को हटा सकते हैं।
गोमती के तट आमतौर पर खड़े होते हैं और राविनों द्वारा खड़े होते हैं, जो दोनों तरफ भूमि से जल
निकासी लेते हैं।प्राचीन काल से अध्ययन क्षेत्र कई प्रागैतिहासिक, आद्य ऐतिहासिक और प्रारंभिक
ऐतिहासिक संस्कृतियों के विकास के लिए जिम्मेदार थे।ए.सी.एल. कार्लीएल (A.C.L.Carlleyle) ने
पुरातात्विक महत्व की कुछ साइटों की खोज की और 1885 के आरंभ में दुनिया के पुरातात्विक
मानचित्र पर क्षेत्र को अध्ययन के तहत रखा। 1879 में ज़ोहारगंज में कार्लीएल द्वारा कराई गई एक
छोटी सी खुदाई ने 10 मीटर की गहराई पर मेसोलिथिक युग में अनुक्रमित किया। गंगा की घाटी से
कुछ किलोमीटर दूर जोहरगंज के पास मेसन दीह में, उन्हें एनबीपीडब्ल्यू (NBPW) और कुछ पंच-
चिह्नित सिक्के की उत्कृष्ट गुणवत्ता मिली। 1891 में, फ़ुहरर (Fuhrer) ने भितारी, चंद्रवती और अन्य
सहित क्षेत्र में कुछ और स्थलों को सूचीबद्ध किया। कनिंघम ने भितारी में छोटी खुदाई की और
परिणाम फुहरर द्वारा प्रकाशित किए गए थे।इन सभी अन्वेषणों को मुख्य रूप से क्षेत्र में
पुरातनताओं, पुराने किलों और स्मारकों और चीनी मिट्टी के साक्ष्य सूचीबद्ध करने के लिए किया
गया था, जो आमतौर पर प्रारंभिक ऐतिहासिक स्थलों की खोज में उपयोग किया जाता है।
एआईएचसी (AIHC) और पुरातत्व विभाग की पुरातत्व इकाई के एक समूह ने प्रोफेसर विभी त्रिपाठी की
दिशा में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने गालीपुर के तहसील, जौनपुर जिले के केराकाट तहसील और
2005-06 में वाराणसी जिले के कुछ हिस्से में गजिपुर तहसील में गोमती नदी के किनारे में अन्वेषण
किया।इस अन्वेषक काम के बाद जो 30 से अधिक नई साइटों को प्रकाश में लाया, एक
प्रोटोफिस्टोरिक साइट, हरिहरपुर को एआईएचसी और पुरातत्व विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सत्र
2006-07 में प्रो. विभा त्रिपाठी की दिशा में किया गया था।उत्खनन ने पूर्व-एनबीपीडब्ल्यू से सुन्गा
कुशाना काल तक तीन सांस्कृतिक अवधि का अनुक्रम प्रकट किया। पिछली जांच की निरंतरता में,
विभाग के पुरातत्वविदों की एक और समूह ने सत्र 2008-09 में जौनपुर के केराकाट तहसील में
न्यूपुरा गांव में गोमती नदी के किनारे क्षेत्रों की खोज की और लगभग चार दर्जन नए प्राचीन
बस्तियोंकी खोज की।हरिहरपुर में की गई खुदाई स्पष्ट रूप से हमें यह बताती है कि एनबीपीडब्ल्यू
अवधि के दौरान, यानी लगभग 600 ईसा पूर्व काशी महाजनपद राजघाट के वर्तमान स्थल की
राजधानी वाराणसी में कई समृद्ध केंद्र थे। एनबीपीडब्ल्यू बर्तनों के टुकड़ों की गुणवत्ता और विविधता
इस तथ्य का साक्ष्य है। इसलिए, सूखे झीलों और तालाबों के पास क्षेत्र की व्यापक अन्वेषण
नियोलिथिक (Neolithic) और मेसोलिथिक (Mesolithic) काल के भौतिक अवशेषों के दस्तावेज के लिए
आवश्यक है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3oUs2hR
https://bit.ly/3xf9wEC
https://bit.ly/3cGNd1q
https://bit.ly/3xgT0UK
चित्र संदर्भ
1. सई नदी के किनारे बेला भवानी मन्दिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. अवध में सई नदी को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. हरिहरपुर, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश का प्राचीन टीले को दर्शाता एक चित्रण (heritageuniversityofkerala)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.