समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 09- Oct-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3954 | 23 | 3977 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
हम उम्रदराज लोगों को अक्सर यह कहते हुए सुनते हैं की हमारे ज़माने में ढाई (२.५) या डेढ़ (१.५)
रुपये में बहुत सारा सामान आ जाता था अथवा इतने रुपयों में हफ्ते भर हमारे घर का खर्च चल
जाता था। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उस दौर में जब UPI या किसी भी अन्य ऑनलाइन
लेनदेन के माध्यम की कल्पना भी नहीं की गई थी, तब भी लोग डेढ़ या ढाई जैसे दशमलव के अंकों
में लेनदेन कैसे कर लेते थे?
भारत गणराज्य के पहले रुपये के सिक्कों को 1950 में ढाला गया था। इनमें 1/2 रुपये, 1/4 रुपये,
2 आना, 1 आना, 1/2 आना और 1 पैसे के सिक्के शामिल थे, और इन्हें आना श्रृंखला या पूर्व-
दशमलव सिक्का (pre-decimal coin) कहा जाता है। आना श्रृंखला के तहत, एक रुपये को 16
आना या 64 पैसे में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक आना 4 पैसे के बराबर था। 1957 में,
भारत दशमलव प्रणाली में स्थानांतरित हो गया, हालांकि दशमलव और गैर-दशमलव दोनों सिक्के
प्रचलन में थोड़े समय के लिए ही रहे।
प्रचलन में दो पैसे के सिक्कों के बीच अंतर करने के लिए, 1957 और 1964 के बीच ढाले गए
सिक्कों को "नया पैसा" के साथ छापा गया था। चूंकि रुपये ने अपने पूर्व-दशमलव मूल्य को
बरकरार रखा इसलिए दशमलव के बाद डेढ़ और चौथाई रुपये के पूर्व-दशमलव सिक्के प्रचलन में
रहे। 1964 में "नया" शब्द को हटा दिया गया और एक नया मूल्यवर्ग पैसे प्रचलन में लाया गया।
1968 में 20 पैसे का सिक्का ढाला गया था। इनमें से किसी भी सिक्के को ज्यादा लोकप्रियता नहीं
मिली। 1, 2 और 3 पैसे के सिक्कों को 1970 के दशक में धीरे-धीरे समाप्त कर दिया गया था। 1982
में, 2 रुपये के नोटों को बदलने के लिए प्रयोगात्मक रूप से 2 रुपये का एक नया सिक्का पेश किया
गया था। 2 रुपये के सिक्के को 1990 तक दोबारा नहीं ढाला गया था,हालांकि इसके बाद हर अगले
साल इसे ढाला जाता था।
सितंबर, 1955 में देश में सिक्के के लिए एक मीट्रिक प्रणाली को अपनाने के लिए भारतीय सिक्का
अधिनियम में संशोधन किया गया था। यह अधिनियम 1 अप्रैल 1957 से लागू हुआ, जिसके बाद
आना और पैसे संप्रदायों का विमुद्रीकरण कर दिया गया। इसके बावजूद रुपया मूल्य और
नामकरण में अपरिवर्तित रहा। हालांकि, इसे अब 16 आने या 64 पैसे के बजाय 100 'पैसे' में
विभाजित किया गया था। 30 जून 2011 से प्रभावी, 25 पैसे और उससे कम मूल्य के सभी सिक्कों
को आधिकारिक रूप से विमुद्रीकृत कर दिया गया था।
सिक्कों की ढलाई करने का एकमात्र अधिकार भारत सरकार के पास है। विभिन्न मूल्यवर्ग के
सिक्कों की डिजाइनिंग और ढलाई भी भारत सरकार की जिम्मेदारी है। मुंबई, अलीपुर (कोलकाता),
सैफाबाद (हैदराबाद), चेरलापल्ली (हैदराबाद) और नोएडा (यूपी) में भारत सरकार के चार टकसालों
में सिक्कों का खनन किया जाता है।
भारत में इस समय एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये और बीस रुपये के मूल्यवर्ग में जारी
किए जा रहे हैं। सिक्का अधिनियम, 2011 के अनुसार 1000 रुपये तक के सिक्के जारी किए जा
सकते हैं। सिक्के टकसालों से प्राप्त किए जाते हैं और इसके क्षेत्रीय निर्गम कार्यालयों/रिजर्व बैंक के
उप-कार्यालयों और देश भर में फैले बैंकों और सरकारी कोषागारों द्वारा अनुरक्षित मुद्रा तिजोरियों
और सिक्का डिपो के एक विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से जारी किए जाते हैं।
आरबीआई (RBI) के निर्गम कार्यालय/उप कार्यालय अहमदाबाद, बैंगलोर, बेलापुर (नवी मुंबई),
भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, जयपुर, कानपुर, कोलकाता,
लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं। ये कार्यालय जनता को
सीधे अपने काउंटरों के माध्यम से सिक्के जारी करते हैं तथा मुद्रा तिजोरियों और छोटे सिक्का
डिपो को सिक्का प्रेषण भी भेजते हैं। पूरे देश में 4422 करेंसी चेस्ट शाखाएं और 3784 छोटे सिक्का
डिपो हैं।
15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता के समय भारत को, भारत के नए डोमिनियन (Dominion) और
पाकिस्तान के डोमिनियन में विभाजित किया गया था। भारत के नए डोमिनियन (या संघ) ने किंग
जॉर्ज VI के चित्र के साथ पिछली शाही मुद्रा को बरकरार रखा। मुद्रा की मूल इकाई भारतीय रुपया
थी, जो स्वयं आना (16 आना से एक रुपये) और पैसे (पैसा की पुरानी वर्तनी - 64 पैसे से एक रुपये)
में विभाजित थी।
अगस्त 1947 से 26 जनवरी 1950 तक, भारतीय सिक्का संरचना इस प्रकार थी:
दशमलवीकरण की ओर कदम एक सदी से अधिक समय से चल रहा था। हालांकि, सितंबर, 1955
में देश में सिक्के के लिए एक मीट्रिक प्रणाली को अपनाने के लिए भारतीय सिक्का अधिनियम में
संशोधन किया गया था। 2004 में RBI ने 1 रुपये, 2005 में 2 रुपये और 10 रुपये के मूल्यवर्ग में
एक श्रृंखला जारी की। हालांकि ये मुद्दे 2006 में प्रचलन में आए, लेकिन उनके डिजाइन पर विवाद
पैदा हो गया। 10 रुपये के सिक्के भारत में जारी किए गए पहले द्विधातु सिक्के थे, और विवाद के
कारण और केवल एक टकसाल में ढाले जाने के कारण, अधिकांश सिक्के कभी प्रचलन में नहीं
आए। सिक्कों का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (National Institute of Design)
द्वारा तैयार किया गया था जबकि सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
लिमिटेड (Security Printing and Minting Corporation of India Limited) और वित्त
मंत्रालय ने देश में नए सिक्कों की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2007 में आरबीआई ने 50 पैसे, 1 रुपये और 2 रुपये मूल्यवर्ग के सिक्कों की एक नई श्रृंखला, हस्त
मुद्रा श्रृंखला जारी की। ये सिक्के स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) के हैं और इनमें विभिन्न हस्त
मुद्राएं (भारतीय शास्त्रीय नृत्य में हाथ के इशारे) हैं। 2011 में, RBI ने 50p, ₹1, ₹2, ₹5, और ₹10
के मूल्यवर्ग में एक श्रृंखला जारी की। 50p, ₹1, ₹2, और ₹5 डिज़ाइन 50p के सिक्के में रुपये के
प्रतीक की अनुपस्थिति को छोड़कर समान हैं। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर देश में 5
नए सिक्के अर्थात नए ₹ 1, ₹ 2, ₹ 5, ₹ 10 और ₹ 20 लॉन्च करने की घोषणा की।
दृष्टिबाधित लोगों के उपयोग के लिए उन्हें और अधिक आसान बनाने के लिए संचलन के सिक्कों
की नई श्रृंखला में विभिन्न नई विशेषताओं को भी शामिल किया गया है।
संदर्भ
https://bit.ly/3AMtusq
https://bit.ly/3CQLXqA
https://bit.ly/3cBqhEp
चित्र संदर्भ
1. एक आने में राम दरबार के चित्र को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. 3 पैसे का सिक्का, भारत, 1965 को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. एक आने को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. भारत के वायसराय-ध्वज के साथ सिक्का-कार्ड को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. भारत के विविध पुराने सिक्कों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. भारत के विविध आधुनिक सिक्कों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.