प्रत्येक गर्मी के मौसम में, यूरेशियन गोल्डन ओरियल पक्षी, भारत में इंडियन गोल्डन ओरियल से मिलने आते हैं

पंछीयाँ
22-03-2022 10:53 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2197 109 2306
* Please see metrics definition on bottom of this page.
प्रत्येक गर्मी के मौसम में, यूरेशियन गोल्डन ओरियल पक्षी, भारत में इंडियन गोल्डन ओरियल से मिलने आते हैं

भारत विभिन्न भूभागों का घर है। हरे-भरे वर्षावनों से लेकर शुष्क रेगिस्तानों तक, चट्टानी तटों से लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों तक, विविधता किसी को भी रोमांचित कर देगी। यह विशाल भौगोलिक विविधता जीवों की अविश्वसनीय समृद्धि को आश्रय देती है और बढ़ावा देती है। देश प्रवासी पक्षियों को चिलचिलाती गर्मी या कड़ाके की ठंड से आश्रय लेने के लिए एक आदर्श अभयारण्य प्रदान करता है।ऐसे ही प्रत्येक गर्मी के मौसम में, यूरेशियन गोल्डन ओरियल भारत में अपनी जैसी प्रजाति, इंडियन गोल्डन ओरियल से मिलने आते हैं।यूरेशियन गोल्डन ओरियल (Eurasian Golden Oriole) पूरे पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी यूरोप (Europe) में फैले हुए हैं।ये प्रवासी पक्षी मेडागास्कर (Madagascar) और सेशेल्स (Seychelles) और यहां तक कि आयरलैंड (Ireland) और आइसलैंड (Iceland) में भी पाए जा सकते हैं। ये ओरियल प्रजातियां उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय शुष्क जंगलों, खुले वनस्थली, शुष्क सवाना और शुष्क झाड़ियों में रहना पसंद करती हैं।इसके विशिष्ट चमकीले पीले पंख को भूलना काफी मुश्किल है। इन यूरेशियन गोल्डन ओरियल का आह्वान भी काफी अनोखा है, यह जोर से "वीका-वीला-वीओ-वी-ओओ" का आह्वान करती हैं।यूरेशियन गोल्डन ओरियल और इंडियन गोल्डन ओरियलको पूर्व में सजातीय माना जाता था, लेकिन 2005 में उन्हें पक्षी विज्ञानी पामेला रासमुसेन और जॉन एंडर्टन द्वारा दक्षिण एशिया के अपने पक्षियों के पहले संस्करण में अलग प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया। इस विभाजन के लिए समर्थन 2010 में प्रकाशित एक आणविक जातिवृत्तीय अध्ययन द्वारा प्रदान किया गया था, और अधिकांश पक्षीवादी अब भारतीय गोल्डन ओरियल को एक अलग प्रजाति के रूप में मानते हैं। यूरेशियन गोल्डन ओरियल एक प्रवासी प्रजाति है। ये संपूर्ण वर्ष जंगलों में रहते हैं, और नर और मादा दोनों ही ज्यादातर समय ऊँचे पेड़ों में ऊँचे स्थान पर समय बिताते हैं। वे कटोरे के आकार की संरचनामें बुनी हुई घासों के साथ एक सुंदर घोंसला बनाते हैं,जिसमें मादा और नर दोनों पक्षी द्वारा चूजों का पालन पोषण किया जाता है।यूरेशियन गोल्डन ओरियल एक बहुत रमणीय पक्षी है और इसके गीत में नरम, मधुर स्वर शामिल हैं।इनके वयस्क नर के सिर, ऊपरी हिस्सों और नीचे के हिस्सों का सुनहरा पीला रंग सुस्पष्ट है। साथ ही इनके पंख मोटे तौर पर पीले-छोर वाले आवरणों के साथ काले होते हैं, जो मुड़े हुए पंखों पर एक कार्पल पैच (Carpalpatch - एक पक्षी के पंख के बीच में जोड़ पर हल्का या गहरा रंग वाला हिस्सा) और उड़ान भरते समय एक पीला अर्धचंद्राकार बनाते हैं।चोंच का रंग गहरा गुलाबी है। आंखें गहरे मैरून या लाल-भूरे रंग की होती हैं। पैर भूरे-नीले रंग के होते हैं।वहीं वयस्क मादा का सिर, गर्दन, मुखावरण और पीठ हरे-पीले रंग की होती है।उसके ज्यादातर हरे से भूरे रंग के पंख होते हैं। पूंछ भूरे-काले रंग की होती है, जिसके बाहरी सिरे पर पीले रंग के सिरे होते हैं।नीचे के हिस्सों पर, ठोड़ी, गले और ऊपरी स्तन हल्के भूरे रंग के होते हैं, ज्यादातर पेट के हिस्से में पीला-सफेद रंग होता है। मादा पक्षी का रंग नर की तुलना में फीके रंग होते हैं। इनमें अपरिपक्व पक्षियों का मादा की भांति हल्का रंग होता है। गोल्डन ओरिओल (ओरियोलस ओरिओलस) वितरण मानचित्र:- लाल: गर्मी, गुलाबी: सर्दी
यूरेशियन गोल्डन ओरियल अक्सर पर्णपाती वनस्थली (मुख्य रूप से ओक, चिनार और सून), पेड़ों, ऊंचे पेड़ों वाले बागों और कभी-कभी बड़े बगीचों में देखे जा सकते हैं। इन्हें अक्सर फलोद्यान में भी पाया जा सकता है, और इसे भूमध्य क्षेत्रों में एक नुकसान पहुंचाने वाले पक्षी भी माना जाता है।यह प्रजाति आमतौर पर 600 मीटर की ऊंचाई से नीचे होती है, लेकिन सीमा के आधार पर, इसे मोरक्को (Morocco) में 1800 मीटर और रूस (Russia) में 2000 मीटर तक देखा जा सकता है।प्रवास करते समय इन्हें शोषित्र, अधिक खुली झाड़ी और बड़े मैदानों, और अलग-अलग अंजीर के पेड़ में भी देखा जा सकता है।यूरेशियन गोल्डन ओरियल मुख्य रूप से कैटरपिलर सहित कीड़ों का सेवन करते हैं, लेकिन यह चूहों, छोटे छिपकलियों, घोंसले और अंडे जैसे छोटे कशेरुक भी खा लेते हैं। यह फल और जामुन, और कभी-कभी बीज, फूलों का सार और पराग का सेवन करते हैं। यूरेशियन गोल्डन ओरियल अकेले या जोड़े में और प्रजनन अवधि के बाहर छोटे समूहों में चरते हुए देखी जा सकती हैं। प्रजनन के मौसम के दौरान, यूरेशियन गोल्डन ओरियलनर अपने क्षेत्र में भोर और शाम को जोर से गाते हैं। वे प्रतिरक्षा के समय भी एक विशिष्ट आह्वान को निकालते हैं।खतरे के प्रतिरोध गतिविधि के दौरान, यह अगल-बगल से मुड़ता है और एक असामान्य गीत का आह्वान करते हुए, अधिक विविध, मात्रा, गति और तीव्रता में वृद्धि करते हुए गर्दन के पंखों को रगड़ते हैं।ये खुले पंखों के साथ आक्रामक मुद्राओं को प्रदर्शित करते हैं, पूंछ और सिर को आगे की ओर फैलाते हैं, या एक अतिक्रमी के सामने मँडराते हैं। वहीं नर मादा पक्षी के समक्ष प्रेमालाप प्रदर्शन में आहवन और वायवीय पीछा शामिल हैं।नर मादा को देखकर हवा में नीचे की ओर झपट्टा मारना, मँडराना, पंख मारना और पंख झलाने के साथ विस्तृत उड़ान प्रदर्शन करता है। साथ ही मादा मई/जून या जुलाई की शुरुआत में काले धब्बों के साथ 2-6 सफेद अंडे देती है। दोनों वयस्क लगभग दो सप्ताह के दौरान अंडों पर बैठते हैं, लेकिन मुख्य रूप से मादा द्वारा इस गतिविधि को किया जाता है। जिस स्थिति में नर मादा के लिए घोंसले में ही खाना लाता है।अंडे से चूजे निकलने के समय उनका पालन पोषण नर मादा दोनों एक साथ करते हैं।ये चूजे अंडे से निकलने के लगभग 14 दिन बाद उड़ने में सक्षम होते हैं, और वे 16-17 दिनों की उम्र में उड़ने योग्य बन जाते हैं। हालांकि वे प्रवास से पहले अगस्त/सितंबर तक भोजन के लिए माता-पिता पर निर्भर रहते हैं।वे ज्यादातर रात में प्रवास करते हैं, हालांकि वे वसंत में प्रवास के दौरान दिन में भी उड़ सकते हैं।इस पक्षी की सभी आबादी दक्षिण की ओर चलती है। उप- सहारा क्षेत्रों में अपने अफ्रीकी सर्दियों के मैदान तक पहुंचने से पहले, वे पूर्वी भूमध्य क्षेत्रों में रुककर फल खाते हैं।ये लंबी दूरी का प्रवास करती हैं। यूरेशियन गोल्डन ओरियल की विस्तृत सीमाएं है और यह प्रजनन और गैर-प्रजनन सीमाओं दोनों में कई संरक्षित क्षेत्रों में पाए जा सकते हैं।यूरोपीय प्रजनन आबादी का अनुमान 3,400,000/7,100,000 प्रजनन जोड़े (बर्डलाइफ इंटरनेशनल 2004) है।यूरोप इनकी कुल सीमा का 25-49% है, और पक्षियों की वैश्विक जनसंख्या 20,800,000/85,200,000 विशिष्ट अनुमानित है। यह जनसंख्या स्थिर प्रतीत होती है और वर्तमान में, यूरेशियन गोल्डन ओरियल का मूल्यांकन कम से कम चिंता वाले वर्ग में किया जाता है।

संदर्भ :-

https://bit.ly/3CTG2is
https://bit.ly/3668phE
https://bit.ly/3JnS1ra

चित्र सन्दर्भ
1. चूजों को पालते यूरेशियन गोल्डन ओरियल पक्षी, को दर्शाता एक चित्रण ( Freepik)
2. चित्रित यूरेशियन गोल्डन ओरियल पक्षी, को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. नर यूरेशियन गोल्डन ओरियल पक्षी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. गोल्डन ओरिओल (ओरियोलस ओरिओलस) वितरण मानचित्र। लाल: गर्मी। गुलाबी: सर्दी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. डाल पर बैठी मादा यूरेशियन गोल्डन ओरियलको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.