टेनिस खिलाड़ी को तैयार होने में लगने वाली लागत एवं उससे प्राप्‍त आय

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
03-02-2022 10:06 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2074 111 2185
* Please see metrics definition on bottom of this page.
टेनिस खिलाड़ी को तैयार होने में लगने वाली लागत एवं उससे प्राप्‍त आय

टेनिस (Tennis) दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जिसका विभिन्न देशों के लगभग 60 मिलियन पुरुष और महिलाएं आनंद लेते हैं। हालांकि यह खेल फुटबॉल या हॉकी की तरह गतिशील और शानदार नहीं है, फिर भी हजारों दर्शक टेनिस स्टेडियमों (tennis stadiums) का दौरा करते हैं, और लाखों लोग टीवी पर अपने पसंदीदा खिलाडि़यों को देखते हैं।अब प्रश्‍न उठता है‍ कि एक टेनिस खिलाड़ी कितना कमाता है?
टेनिस की शुरूआत एक बड़े निवेश के साथ शुरू होती है: सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तैयारी कम उम्र से ही शुरू हो जाती है। एक बच्चे के लिए एक ट्रेनर (trainer) को किराए पर लेने, उपकरण खरीदने औरएक टेनिस कोर्ट (court) किराए पर लेने के लिए माता-पिता प्रति वर्ष कम से कम 20 हजार डालर खर्च करते हैं। रिश्तेदारों या प्रायोजकों की मदद के बिना, टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होना असंभव है। कम से कम, आप गणना कर सकते हैं कि एक फिजियोथेरेपिस्ट (physiotherapist), मनोवैज्ञानिक और एजेंट (Agent) की सेवाओं की लागत कितनी है। सर्वोत्तम प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए, आपको हवाई टिकट, होटल आवास और भोजन के लिए धन की आवश्यकता होती है। इन सभी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए, हर मजबूत खिलाड़ी शीर्ष नेतृत्‍व में नहीं जा सकता है। ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना करियर (career) के विकास में एक बड़ा कदम बन सकता है। यह उन सभी के लिए एक खुला टूर्नामेंट (Tournament) है, जिन्होंने 55 मिलियन डॉलर के पुरस्कार के साथ क्वालीफाइंग राउंड (qualifying round) पास किया है। आप केवल कल्पना कर सकते हैं कि आपको वहां जाने के लिए और पूरी दुनिया को अपने बारे में बताने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी।
सबसे बड़ा खर्च अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के बाद शुरू होता है। यह उन करों के कारण है जिनका भुगतान आपको करना होगा:
1. रोलैंड गैरोस (Roland Garros) - 15%
2. विंबलडन (Wimbledon) - 20%
3. यूएस ओपन (US Open) - 30%
अधिकांश पेशेवर 76,000 डॉलर और 110,000 डॉलर प्रति वर्ष कमाते हैं - जो एक साधारण आयकर कैलकुलेटर (calculator) के अनुसार-अधिकांश लोगों की तुलना में एक उच्च कर ब्रैकेट (Tax Bracket) में आता है। हालांकि, 300 के स्तर से नीचे के खिलाड़ियों का खर्च आय से काफी अधिक है। शुद्ध लाभ तक पहुंचने के लिए, आपको 150 सबसे मजबूत एथलीटों (athletes) की सूची में प्रवेश करना होगा। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (grand slam tournament) पुरस्कार राशि ब्रेकडाउन (break down): नोट: 2021 तक का योग

फ्रेंच ओपन(French Open)
विंबलडन(Wimbledon)
यूएस ओपन(US Open)
कुल:41.95मिलियन डॉलर
कुल: 48.18मिलियन डॉलर
कुल: 53.4मिलियन डॉलर
विजेता:1.69मिलियन डॉलर
उपविजेता:1.5मिलियन डॉलर
सेमीफाइनलिस्ट (semifinalists):800,000
क्वार्टर फाइनलिस्ट (quarter finalist): 308,679
पहला दौर: 72,630
विजेता: 3.2मिलियन डॉलर
उपविजेता: 1.6मिलियन डॉलर
सेमीफाइनलिस्ट (semifinalists): 813,114.53
क्वार्टर फाइनलिस्ट (quarter finalist): 405,782.87
पहला दौर: 61,951.58
विजेता: 3मिलियन डॉलर
उपविजेता: 1.5मिलियन डॉलर
सेमीफाइनलिस्ट: 800,000 क्वार्टर फाइनलिस्ट: 425,000
पहला दौर: 61,000
इस साल (2022) के ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open)के लिए कुल पर्स ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में 75 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 53.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। यह पिछले साल के पर्स से 4.9 फीसदी ज्यादा है।
टेनिस खिलाड़ियों की आय:
फोर्ब्स (Forbes) के अनुसार, तीन टेनिस खिलाड़ी 2020 के टॉप -दुनिया के 30 सबसे अमीर एथलीटों में शामिल थे:
रोजर फेडरर (Roger Federer)- 106.3 मिलियन डॉलर (वेतन - 6.3 मिलियनडॉलर, और विज्ञापन - 100 मिलियनडॉलर)
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)- 44.6 मिलियन डॉलर (वेतन - 12.6 मिलियनडॉलर, और विज्ञापन - 32 मिलियनडॉलर)
राफेल नडाल (Rafael Nadal)- 40 मिलियन डॉलर (वेतन - 14 मिलियनडॉलर, और विज्ञापन - 26 मिलियनडॉलर)
टैनिस ने हमेशा भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है और भारतीय खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर बड़ीसफलता मिली है। देश में सभी शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ियों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है, जो निश्चित रूप से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। यहां, हम आपके लिए भारत में शीर्ष कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी लाए हैं:
सानिया मिर्जा: भारत की सानिया मिर्जा ने अपने करियर में पुरस्कार राशि के रूप में 52 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। यह संख्या आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि इन्‍होंने फ्रेंच ओपन (French Open), विंबलडन (Wimbledon), यूएस ओपन (US Open) और ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open)में मिश्रित युगल और महिला युगल खिताब जीते हैं। इन्‍होंने अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग अप्रैल 2015 में हासिल की थी जब वह विश्व की नंबर 1 युगल खिलाड़ी बनी थी। सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट और कई एटीपी और डब्ल्यूटीए सर्किट टूर (WTA Circuit Tour) में भारी मात्रा में पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
लिएंडर पेस (Leander Paes): पेस को टेनिस के इतिहास में युगल खेलने वाला सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। पेस ने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जो भारतीय इतिहास में सबसे अधिक है, और इसके साथ एकल में ओलंपिक (olympics) कांस्य पदक भी जीता है। लगभग तीन दशकों के अपने करियर के दौरान, उन्होंने 8,587,586 डॉलर की संयुक्त पुरस्कार राशि जीती है ।
महेश भूपति: महेश भूपति ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं। उन्होंने लिएंडर पेस के साथ मिलकर प्रत्येक चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली युगल जोड़ी बन गई। उनके नाम 12 ग्रैंड स्लैम जीत हैं। भूपति ने एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपने करियर में कुल मिलाकर 6,665,907 डॉलर जीते हैं।
रामकुमार रामनाथन: रामकुमार रामनाथन ने हाल ही में भारत की डेविस कप (Davis Cup) जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका सालाना खर्च 50 लाख रुपये तक है। लेकिन यह एक ऐसे खेल में आसान नहीं है जो सरकारी धन पर निर्भर करता है, और ऐसे देश में जहां निगम गैर-क्रिकेट खेल पर खर्च करने के लिए अनिच्छुक हैं। रामकुमार रामनाथन ने पुणे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत को डेविस कप टाई (Davis Cup Tie)जीता था। जिसके कुछ घंटे बाद यह 22 वर्षीय खिलाड़ी यह एक टूर्नामेंट के लिए सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) की उड़ान पर था। टेनिस खिलाड़ी की यही जिंदगी होती है, चाहे आप रामकुमार हों या रोजर। लेकिन रोजर अमीर हैं। रामकुमार, दुनिया में नं. 264, ने सर्किट पर कुछ छह वर्षों के बाद 201,560 डॉलर (लगभग 1.35 करोड़ रुपये) कमाए हैं। यह शायद रोजर का एक महीने का प्राइवेट जेट (private jet) का बिल है। यह राशि बहुत खराब नहीं लगती है, लेकिन एक बार जब आप यात्रा लागत और कोचिंग शुल्क को ध्यान में रखते हैं तो यह बहुत अधिक नहीं होती है। नडाल, फेडरर और जोकोविच स्तर के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों को कभी-कभी एटीपी 250 श्रृंखला के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। वहीं, सिर्फ भागीदारी के लिए एथलीट्स को 1-2 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं। फिर भी, अधिकांश कमाई प्रायोजन अनुबंधों से होती है। रोजर फेडरर काफी लंबे समय से विज्ञापन पर कम से कम 50-60 मिलियन डॉलर प्रति वर्ष कमा रहे हैं। महिला टेनिस में, रूसी अन्ना कोर्निकोवा (Russian Anna Kournikova) को विज्ञापनदाताओं के बीच समान सफलता मिली। सर्वश्रेष्ठ वर्षों में विश्व ब्रांडों के विज्ञापन से उनका राजस्व टूर्नामेंट में भाग लेने से होने वाली कमाई से 25 गुना अधिक हो सकता है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3IRPFzU
https://bit.ly/348mzO1
https://bit.ly/32QlVUY
https://bit.ly/32QlPg4
https://bit.ly/3AMX9Sf
https://bit.ly/3ATFb0o

चित्र संदर्भ
1.सानिया मिर्जा (ˈsaːnɪja mɪrza; जन्म 15 नवंबर 1986) एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। जिनको को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. टेनिस स्टेडियमों (tennis stadiums) को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. लिएंडर पेस (Leander Paes): को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. महेश भूपति ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं। जिनको दर्शाता एक चित्रण (flickr)
5. रामकुमार रामनाथन ने हाल ही में भारत की डेविस कप (Davis Cup) जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।जिनको को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.