समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
हमारे मेरठ सहित पूरा वेस्ट यूपी, इन दिनों भयानक रूप से गर्म लहरों अर्थात प्रचंड हीट वेव (strong heat
wave) से परेशान है। मौसम विभाग के आंकड़ों में इस हफ्ते का अधिकतम तापमान 43 - 46 डिग्री
सेल्सियस रहने की बात कही जा रही है। भारत और हमारे पड़ोसी देशों में भयानक स्तर तक बड़ी गर्मी,
मृत्यु का भी कारण बन रही है। यदि हम अभूतपूर्व रूप से बड़ी इस गर्मी के कारणों की जांच करें, तो शायदबढ़ता शहरीकरण, इस संदर्भ में एक बड़ा कारण हो सकता है!
पिछले दो महीनों से भारत और पाकिस्तान के आम लोगों ने राष्ट्रीय और वैश्विक रिकॉर्ड से अधिक गर्मी के
स्तर का अनुभव किया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल के
दौरान औसत, अधिकतम तापमान एक सदी में सबसे अधिक था। हालांकि मार्च और अप्रैल के महीनों में
उपमहाद्वीप के कुछ हिस्सों में उच्च तापमान, असामान्य है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, उच्च स्तर की गर्मी के संपर्क में आने से थकावट, हीट स्ट्रोक और
हाइपरथर्मिया (heat stroke and hyperthermia) हो सकता है। 2015 में, उपमहाद्वीप पर एक
विस्तारित गर्मी की लहर के परिणामस्वरूप भारत में 2,500 से अधिक और पाकिस्तान में 1,200 से
अधिक मौतें हुईं थी।
कांक्रीटीकरण (Concretization) में वृद्धि ने, देश की राजधानी दिल्ली को 'हीट पॉकेट्स' या 'हीट
आइलैंड्स' ('Heat Pockets' or 'Heat Islands') बना दिया है।
हालांकि, दिल्ली और पूरे उत्तर-पश्चिम
भारतीय क्षेत्र के लिए हीटवेव कोई नई बात नहीं है। प्रवृत्ति विश्लेषण (trend analysis) के अनुसार, दिल्ली
में विभिन्न स्टेशनों से दर्ज किए गए तापमान ने एक स्पष्ट तथ्य स्थापित किया कि, शहरीकरण में वृद्धि ,
बढ़ती गर्मी का एक प्रमुख कारक होती है। हीटवेव की स्थितियां तब आती हैं, जब तापमान दो या उससे
अधिक समय तक सामान्य से चार या पांच डिग्री अधिक बना रहता है। मौसम विज्ञान की दृष्टि से, किसी
विशेष दिन और किसी विशेष स्थान पर तापमान में वृद्धि के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जब यह प्रवृत्ति
कुछ दिनों के लिए स्थिर हो जाती है, तो मौसम विज्ञानियों और पर्यावरणविदों की परेशानियां भी बढ़ जाती
है।
लंबे समय तक शुष्क रहने और एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम (anti-cyclonic system) ने दिल्ली और उसके
आसपास के क्षेत्र को गर्म बनाने में बड़ा योगदान दिया है। दिल्ली में लगभग एक दर्जन स्टेशन हैं जो उस
विशेष इलाके के मौसम संबंधी आंकड़ों को रिकॉर्ड करते हैं। विभिन्न स्टेशनों पर अधिकतम तापमान
नियमित रूप से 40 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर दर्ज किया गया। पिछले माह 27 अप्रैल को अक्षरधाम स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स स्टेशन (Akshardham Sports Complex Station) में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सबसे अधिक था। कुछ ही किलोमीटर दूर
एसपीएस मयूर विहार स्टेशन (SPS Mayur Vihar Station) पर न्यूनतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस
रिकॉर्ड किया गया। उस विशेष दिन, नजफगढ़ में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि
उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा और रिज (Ridge), प्रत्येक में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया,
जो की सबसे गर्म मौसम केंद्रों में से एक रहा।
उस विशेष हीटवेव स्पेल का तीसरा दिन 29 अप्रैल था, जब अक्षरधाम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने सभी स्टेशनों
में सबसे अधिक तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि मयूर विहार, 42.8 डिग्री सेल्सियस के
अधिकतम तापमान पर सबसे ठंडा रहा। महीने का आखिरी दिन, 30 अप्रैल, सबसे गर्म दिन था जब
अक्षरधाम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने 47 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर दिया। दिल्ली में सबसे कम
अधिकतम तापमान मयूर विहार स्टेशन पर 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों की भाषा में "इस घटना को 'हीट आइलैंड' प्रभाव के रूप में जाना जाता है। यदि किसी
विशेष क्षेत्र में अधिक ठोस संरचनाएं और कांच की दीवारें हैं, तो गर्मी का अवशोषण काफी कम हो जाता है।
वही इसके विपरीत हरे क्षेत्र और पेड़ गर्मी को अवशोषित करते हैं, और क्षेत्रों को ठंडा रखते हैं। इसलिए, यदि
शहरीकरण बढ़ता है, तो यमुना जैसी नदी भी हीटवेव प्रभाव को कम करने में विफल रहती है।
आज "हम सभी एयर कंडीशनर (air conditioner) पर अधिक निर्भर हैं। ये न केवल बिजली की खपत
करते हैं, बल्कि एक महत्वपूर्ण मात्रा में गर्मी बाहर भी छोड़ते हैं। इसे संतुलित करने के लिए, हमें हरे और
नीले बफर (green and blue buffer) दोनों की आवश्यकता होती है।
वही पेड़ एक ही समय में जल निकाय और नीले शीतलन प्रभाव प्रदान करते हैं। कई भारतीय शहर जलवायु
परिवर्तन (जैसे बाढ़ और गर्मी की लहरों) के कारण, बढ़ते जोखिमों के अनुकूल होने और व्यापक शहरीकरण
से जुड़े ग्रीन हाउस उत्सर्जन को कम करने के लिए जलवायु कार्य योजना विकसित कर रहे हैं।
इस संदर्भ में मुंबई जलवायु कार्य योजना (Climate Action Plan (CAP) जारी करने वाला नवीनतम
भारतीय शहर है। जहां ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के विश्लेषण के लिए, मुंबई के हितधारकों और C40 ने,
ग्लोबल प्रोटोकॉल फॉर कम्युनिटी-स्केल ग्रीनहाउस गैस इन्वेंटरी (Global Protocol for Community-
Scale Greenhouse Gas Inventory (GHG Protocol) नामक एक वैश्विक मानक का उपयोग किया।
जीएचजी प्रोटोकॉल उत्सर्जन को मापने और उत्सर्जन में कमी के लिए लक्ष्यों को रेखांकित करने का एक
मानक तरीका प्रदान करता है। जीएचजी प्रोटोकॉल एक शहर को उन क्षेत्रों के लिए अनुरूप विचार करने की
अनुमति देता है जो ग्रीन हाउस गैसों के मजबूत उत्सर्जक हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/38zyLd1
https://bit.ly/3ljdgQr
https://bit.ly/3FTDtyu
https://bit.ly/3PttG6q
https://bit.ly/3FX7EVE
चित्र संदर्भ
1 शहरीकरण की दुनिया में विकास को दर्शाता एक चित्रण (United Nations University)
2. शहरी ताप द्वीप प्रभाव के तंत्र को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. दिल्ली इंडिया गेट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. दिल्ली भारत मौसम 2022 दिल्ली में जलवायु और मौसम को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. जून 2022 में एशिया में औसत तापमान को दर्शाता एक चित्रण (hikersbay)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.