चीनी लोकप्रिय प्रतीक ड्रैगन की उत्पत्ति जुड़ी है प्राचीन भारत में नागों से

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
06-12-2021 09:52 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2138 99 2237
* Please see metrics definition on bottom of this page.
चीनी लोकप्रिय प्रतीक ड्रैगन की उत्पत्ति जुड़ी है प्राचीन भारत में नागों से

ड्रैगन (dragon)‚ चीनी (Chinese) प्रतीकों में‚ सबसे लोकप्रिय में से एक है‚ जिसका पहला उल्लेख चीन (China) में‚ 2852 से 2337 ईसा पूर्व‚ फुहसी (Fuhsi) के शासनकाल के दौरान किया गया था। चीनी पुरातनपंथियों का मानना है‚ कि ड्रैगन की उत्पत्ति‚ अभी भी निचली यांग्त्ज़ी (Yangtze) घाटी में पाए जाने वाले मगरमच्छों की एक प्रजाति में हुई थी‚ जो सर्दियों में खुद को मिट्टी में दबाते हैं‚ ताकि गर्म मौसम के साथ फिर से प्रकट हो सकें। उनके इस व्यवहार के कारण वे प्रारंभिक चीनी के लिए पूजा की वस्तु बन गए‚ जो बारिश और वसंत के आने का प्रतीक है। ड्रैगन की ‘स्नैकी’ (snaky) उपस्थिति ने‚ कुछ चीनी विशेषज्ञों को चीन में ड्रैगन पूजा को भारत में सांप की पूजा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। ड्रैगन अनिवार्य रूप से एक जैविक मोज़ेक (biological mosaic) है‚ जो अपने आप में कई अन्य जानवरों की विशेषताओं का संयोजन है। इन्हें नौ समानताओं या रूपों में चित्रित किया जाने लगा‚ जो समय के साथ मानकीकृत हो गए: ऊंट का सिर‚ हिरण के सींग‚ खरगोश की आंखें‚ गाय के कान‚ सांप की गर्दन‚ मेंढक का पेट‚ कार्प की तुला‚ बाज के पंजे और बाघ की हथेली। इन विशेषताओं के अलावा‚ ड्रैगन के मुंह के प्रत्येक तरफ और ठुड्डी के नीचे दाढ़ी होती है। कार्य और उत्पत्ति‚ ड्रेगन को कुछ अलग समूहों में विभाजित करते हैं‚ जिसमें नुकसान पहुंचाने में सक्षम ड्रेगन भी शामिल हैं। दक्षिणी चीन में‚ विशेष रूप से कैंटन (Canton) में‚ टाइफून (typhoons) को ‘बॉबटेल ड्रैगन’ (‘bobtail dragon’) के पारित होने के कारण माना जाता है‚ और ऐसा कहा जाता है कि ऐसे अवसरों पर यह जानवर वास्तव में हवा से गुजरते हुए देखा जाता है। हालांकि‚ इसके लाभकारी और उपयोगी पहलू के कारण‚ चीन में केवल ड्रैगन का प्रतिनिधित्व और सम्मान किया जाता है। विशेष रूप से हान काल (Han period) के दौरान‚ ड्रैगन को एक लौकिक भूमिका सौंपी गई थी। कछुआ‚ फीनिक्स (phoenix) और बाघ की संगति में एक अलौकिक प्राणी के रूप में इसकी पूजा की जाती थी। इन चार पवित्र जानवरों को चार मौसमों‚ सर्दी‚ वसंत‚ ग्रीष्म और शरद ऋतु तथा पृथ्वी के चार सिरों के पीठासीन देवताओं के रूप में उच्च सम्मान में रखा गया था। कभी- कभी ड्रैगन को पवित्र मोती का शिकार करते हुए भी दिखाया गया था‚ जो ‘यांग’ (Yang) और ‘यिन’ (Yin) से सुशोभित थे‚ जो प्रकृति में नर और मादा तत्वों का प्रतिनिधित्व करते थे। इसलिए स्वाभाविक है कि ड्रैगन जैसे महत्वपूर्ण जानवर को चीनी शासकों ने अपने प्रतीक के रूप में अपनाया होगा। उच्चतम रैंक के सम्राटों और राजकुमारों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रैगन पांच पंजों से विशिष्ट होता है। ड्रैगन की उत्पत्ति‚ प्राचीन भारत में नागों की नाग पूजा से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। अन्य प्राचीन संस्कृतियों जैसे यूरोपीय (European) और अमेरिकी (American) आदि में उल्लेखनीय है‚ कि भारत और चीन के विपरीत जहां ड्रेगन और सांप शुभ प्रतीक हैं‚ आमतौर पर माना जाता है कि सांप‚ अधोलोक और राक्षसों का प्रतिनिधित्व करते हैं। नागा (Naga) या नागी (Nagi)‚ दैवीय‚ अर्ध-दिव्य देवता हैं‚ या अर्ध-मानव और अर्ध-सर्प प्राणियों की एक अर्ध-दिव्य जाति है‚ जो पाताल में रहते हैं और कभी-कभी मानव रूप धारण कर सकते हैं। इन अलौकिक प्राणियों को समर्पित अनुष्ठान कम से कम दो हज़ार वर्षों से पूरे दक्षिण एशिया (south Asia) में हो रहे हैं। उन्हें मुख्य रूप से तीन रूपों में चित्रित किया गया है: सिर और गर्दन पर सांपों के साथ पूर्ण मानव‚ सामान्य नाग‚ या हिंदू धर्म‚ बौद्ध धर्म और जैन धर्म में आधे मानव आधे सांप के रूप में। एक महिला नागा‚ एक “नागी” (Nagi)‚ “नागिन” (Nagin) या “नागिनी” (Nagini) होती है तथा नागराज (Nagaraja) को नागों और नागिनियों के राजा के रूप में देखा जाता है। वे कई दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई संस्कृतियों की पौराणिक परंपराओं में सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। डॉ. विसर (Dr. Visser) ने सर्प-पंथ की अपनी गहन परीक्षा में पता लगाया‚ कि बाद के भारतीय में‚ जो कि ग्रीको-बौद्ध (Greco- Buddhist) कला है‚ नागा वास्तविक ड्रेगन के रूप में दिखाई देते हैं‚ हालांकि शरीर के ऊपरी हिस्से में मानव के साथ। विसर को उद्धृत करते हुए‚ भारतीय मनुवादियों ने जिन चार वर्गों में अपने नागाओं को विभाजित किया वे थे: बैकुंठी नागा - जो स्वर्गीय महल की रक्षा और देखरेख करते हैं‚ दिव्य नागा - जो बादलों को ऊपर उठाते हैं और वर्षा करते हैं‚ सांसारिक नागा - जो नदियों को साफ करते हैं और बहाते हैं व निर्गमों को खोलते हैं‚ तथा छिपे हुए नागा - जो खजाने के संरक्षक हैं। यह प्रोफेसर साइरस एडलर (Cyrus Adler’s) की चार प्रकार के चीनी ड्रेगन की सूची से मिलता जुलता है: “प्रारंभिक ब्रह्मांडविदों ने पिछले लेखकों के काल्पनिक आंकड़ों को अभिवर्धित किया और कहा कि विभिन्न प्रकार के ड्रेगन विशिष्ट थे: टीएन-लंग (t’ien-lung) या आकाशीय ड्रैगन - जो देवताओं की हवेली की रक्षा और समर्थन करते हैं ताकि वे गिर न जाएं‚ शेन-लंग (shen-lung) या आध्यात्मिक ड्रैगन - जो हवाओं को उड़ाता है और मानव जाति के लाभ के लिए बारिश पैदा करता है‚ ति-लंग (ti-lung) या पृथ्वी का ड्रैगन - जो नदियों और नालों के मार्गों को चिह्नित करता है‚ और फू-त्सांग-लंग (fu-ts’ang-lung) या छिपे हुए खजाने का ड्रैगन - जो नश्वर लोगों से छुपाए गए धन को देखता है। आधुनिक अंधविश्वास ने आगे चार ड्रैगन राजाओं के विचार को जन्म दिया है‚ जो प्रत्येक चार समुद्रों में से एक पर शासन करता है और रहने योग्य पृथ्वी की सीमाओं का निर्माण करता है।” डॉ. विसर द्वारा संदर्भित एक तिब्बती चित्र में‚ नागों को तीन रूपों में दर्शाया गया है: रत्नों की रखवाली करने वाले सामान्य सांप‚ मनुष्य जिसके गले में चार सांप हैं‚ और पंखों वाले समुद्री ड्रेगन; शरीर का ऊपरी हिस्सा मानव का‚ लेकिन सींग वाले बैल जैसे सिर के साथ‚ शरीर का निचला हिस्सा एक कुंडलित ड्रैगन का है। इससे पता चलता है‚ कि कैसे हिमालय पर्वतमाला के उत्तर में‚ बहुत प्राचीन कारवां सड़कों से चलडीन (Chaldean)‚ फारसी (Persian) और हिंदुस्तानी तत्वों का एक अजीब मिश्रण तिब्बत पहुंचा। यह चीनियों द्वारा अपनाई गई चार-पैर वाली आकृति की एक संभावित उत्पत्ति पर प्रकाश डालता है‚ विशेष रूप से साम्राज्य के उत्तरी मार्च में जहां के निवासी बैक्ट्रियन (Bactrian)‚ सीथियन (Scythian) और अन्य पश्चिमी प्रभावों के लिए विवृत थे।

संदर्भ:
https://bit.ly/3otbFKp
https://bit.ly/3ltYnen
https://bit.ly/3ElSaZn
https://bit.ly/3Dm5wUf

चित्र संदर्भ   
1. फाया नागा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. नागा पुरा जगतकार्ता के सीढ़ियों के प्रवेश द्वार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. चीनी ड्रैगन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. टीएन-लंग (t’ien-lung) या आकाशीय ड्रैगन - जो देवताओं की हवेली की रक्षा और समर्थन करते हैं, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.